Posts

Showing posts from May, 2021

साइकिल गर्ल' ज्योति के पिता का हार्ट अटैक से निधन

Image
बिहार के दरभंगा की साइकिल गर्ल ज्योति पासवान के पिता मोहन पासवान की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि हार्ट अटैक के कारण आज सुबह मौत हुई है. ज्योति पासवान पिछले साल कोरोना काल के दौरान लॉकडाउन में अपने पिता को साइकिल पर बिठा कर गुड़गांव से दरभंगा लाने पर सुर्खियों में आई थी. ज्योति के परिवार ने पिता की मौत की पुष्टि की है. गौरतलब है कि पिछले लॉकडाउन के दौरान जब सबकुछ बंद था, तब लाखों लोगों ने पैदल या किसी संसाधन का जुगाड़ करके पलायन किया था. इसमें ज्योति भी थी. दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा प्रखंड के सिरहुल्ली गांव की 13 साल की ज्योति लॉकडाउन के दौरान अपने पिता मोहन पासवान को साइकिल पर बैठाकर गुड़गांव से 8 दिन में दरभंगा पहुंची थी. पिता की हार्ट अटैक से मौत बताया जा रहा है कि ज्योति के पिता मोहन पासवान के चाचा की मौत 10 दिन पहले हो गयी थी. उनके श्राद्ध कर्म के भोज के लिए एक मीटिंग हो रही थी. मीटिंग खत्म होने के बाद मोहन खड़े होते ही गिर पड़े और उनकी मौत हो गई. परिजनों का कहना है कि मोहन पासवान की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई है. मालूम हो कि इसी साल 25 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ज्योत

मधेपुरा: जाप महिला प्रकोष्ठ ने निकाला मशाल जुलूस

Image
मधेपुरा / जाप महिला प्रदेश महासचिव नूतन सिंह के नेतृत्व में जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव जी गिरफ्तारी के विरोध में शनिवार को मशाल जुलूस निकाल कर विरोध जताया गया और रिहाई की मांग की गई।। मौके पर मौजूद जाप जिला अध्यक्ष मोहन मंडल व जाप प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ० अनिल अनल ने कहा कि केंद्र की निक्कमी सरकार एम्बुलेंस चोर सरकार की अभी तक नींद नही खुली है जो काफी दुखद है और नींद खुलेगी भी कैसे क्योंकि इनके राज्य -एम्बुलेंस चोर माल माल है -और गरीबों को सेवा करने वाला गिरफ्तार है। जन अधिकार छात्र परिषद के विश्विद्यालय अध्यक्ष अमन कुमार रितेश व जाप महिला जिला अध्यक्ष कला कुमारी ने कहा कि जब तक हमारे नेताजी को जेल से रिहा नही किया जाएगा तब तक हमलोग सड़क से लेकर संदन तक जन आंदोलन करते रहेंगे। युवा शक्ति जिला अध्यक्ष रामचंद्र यदुवंशी व जाप जिला प्रवक्ता रविन्द्र यादव ने कहा कि आज हल्की सी बारिस के बाद स्वास्थ व्यवस्था चरमरा गई है हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अगर बाहर होते तो लोगों को दिक्कत नही होता और इस पानी मे भी लोगों को मदद करते रहते। कार्यक्रम में युवा परिषद जिला अध्यक्ष गोपी कृष्ण

जाप सुप्रीमो पप्पू यादव को फिर नही मिली राहत, अब एक को अगली सुनवाई

Image
मधेपुरा / 32 साल पुराने कथित अपहरण के एक मामले में गिरफ्तार पूर्व सांसद पप्पू यादव को आज मधेपुरा के जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत से भी जमानत नहीं मिल पायी. जिस वजह से उन्हें अभी जेल में ही रहना होगा.इससे पूर्व पप्पू यादव की जमानत याचिका उनके ट्रायल कोर्ट से रिजेक्ट हो चुकी थी.आज जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमेश चन्द्र मालवीय की अदालत में वर्चुअल माध्यम से उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई की गयी. इस सुनवाई में पप्पू यादव के अधिवक्ता संजीव कुमार ने जमानत के पक्ष में अपनी दलील दी. जिसपर न्यायालय ने 1 जून को अगली सुनवाई की तिथि निर्धारित कि इस दौरान निचली अदालत से केस का रिकॉर्ड मंगवाने का आदेश दिया. इससे पूर्व मधेपुरा के ACJM कोर्ट में भी पप्पू यादव की जमानत अर्जी लगाई गई थी जिसे कोर्ट ने रिजेक्ट कर दिया था. इस सुनवाई में मुरलीगंज कांड संख्या 9/89 के गवाह भी शामिल थे. जिन्होंने कोर्ट को कहा कि अपहरण की घटना नहीं हुई थी. ACJM-1 अनूप कुमार सिंह ने पप्पू यादव को सेशन कोर्ट में अपील करने को कहा था. इस जमानत याचिका में पप्पू के अधिवक्ता ने उनकी ख़राब स्वास्थ्य का भी हवाला दिया है. अब अगली सुनवाई 1 ज

मधेपुरा : सड़क तालाब में तब्दील, हर ओर दिख रहा है केवल पानी

Image
मधेपुरा / जिले में गुरुवार को यास तूफान के दस्तक के बाद लगातार रुक रुक हो रहे बारिश ने शहर का सूरत बिगाड़ कर रख दिया है. मुख्य मार्ग से लेकर गली गली में पानी लगा हुआ है जिससे भारी परेशानी का सामना करना पर रहा है. हर ओर केवल पानी ही पानी नजर आ रहा है. नियमित सापफ सफाई के अभाव में वर्षों से जाम पड़े नाला के कारण पानी निकासी में भी समस्या हो रही है. लगातार दो दिन से रुक रुक कर हो रही लगातार बारिश ने नगर परिषद और सरकार की लचर व्यवस्था का पोल खोलकर रख दिया है. एक तरफ जहां गली मुहल्ले तथा सरकारी कार्यालय परिसर नदी में तब्दील नजर आ रहा है, वहीं जिला मुख्यालय से गुजरने वाली एनएच 106 एवं 107 का निर्माण कार्य वर्षो से अबरुद्ध रहने के कारण बीच सड़क पर पानी जमा हो जाने से लोगों को आवागमन में भाड़ी परेशानी हो रही है।हैरत की बात तो यह है कि शहर से गुजरने बाली एनएच पर जमा पानी के लिए निर्माण एजेंसी के इंजीनियर मीमांसा तोमर जहां जिला प्रसाशन को दोषी और लापरवाह बता रहें हैं वहीं एनएच के सहायक अभियंता अनिल कुमार कह रहे हैं कि सिर्फ बिहार सरकार के अधिकारी और स्थानीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेस करते रहते हैं तो

मधेपुरा: मूसलाधार बारिश से हर ओर है पानी -पानी ,किसान परेशान

Image
चौसा, मधेपुरा/  यास चक्रवर्ती तूफान से चौसा मुख्यालय सहित इलाके भर में मूसलाधार बारिश से जगह-जगह जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है।वहीं जनता हाई स्कूल खेल मैदान बारिश के पानी से तालाब में तब्दील हो गया है। जिससे खेल मैदान का नजारा अद्भुत दृश्य दिखने लगा है।अधिकारियों की मौन के कारण जल निकासी की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है ग्रामीणों ने उक्त खेल मैदान से जल निकासी की समस्या से निदान की मांग की है। वहीँ चौसा-फुलौत मुख्य सड़क मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढों में बारिश से किचड़ में तब्दील हो गया है । अनजान राहगीरों एवं वाहनों को गुजरना मुश्किल बन चूका है । सड़क पर गुजरते जलजमाव पानी से नारकीय स्थिति पैदा कर रहा है। बीआरसी परिसर, महादेव लाल मध्य विद्यालय एवं जनता हाई स्कूल मैं बारिश से पानी-पानी हो गया है।उक्त मामले को चौसा पश्चिमी पंचायत की मुखिया प्रतिनिधि सचिन उर्फ बंटी पटवे जी के सद्प्रयास से मिट्टी खेल मैदान में मिट्टी भराई का कार्य तो हुआ लेकिन जलनिकासी के अभाव में स्थिति जस की तस बनी हुई है । जलनिकासी के लिए मुखिया पटवे ने अधिकारियों से जल निकासी की मांग को रखा है। जबकि जनता हाई स्कू

मधेपुरा: टीपी कॉलेज में बनेगा सेहत सेंटर

Image
मधेपुरा। भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के लिए एक अच्छी खबर है। टीपी कॉलेज में जल्द ही एक सुव्यवस्थित स्वास्थ्य केंद्र (सेहत सेन्टर) कार्य करने लगेगा। इस निर्माणाधीन सेहत केंद्र को अविलंब चालू करने के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार द्वारा महाविद्यालय को प्रारंभिक अनुदान स्वरूप एक लाख रुपए की राशि भेजी गई है। प्रधानाचार्य डॉ. केपी यादव ने बताया कि महाविद्यालय को राशि प्राप्त हो चुकी है। इस राशि से सर्वप्रथम महाविद्यालय के नए भवन के भूतल पर आवंटित सेहत केंद्र कार्यालय को सुव्यवस्थित किया जाएगा और महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर केंद्र एक बोर्ड लगाया जाएगा। इस राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र समर्पित करने के बाद शीघ्र ही अगले वर्ष के लिए भी राशि प्राप्त होगी। Report By: Devashish Yadav

कार में जलकर हुए मौत की सुचना पर गाँव में छाया है मातमी सन्नाटा

Image
शंकरपुर,मधेपुरा/  थाना क्षेत्र के मधेली बाजार और परसा गॉव के एक एक युवक का एक साथ सुपौल जिला के छातापुर थाना क्षेत्र के मेंहदीपुर सुरसर नदी पुल के समीप गुरुबार के रात्रि कार में आग लगने से झुलसकर मौत होने के बाद दोनों गॉव में घटना की जानकारी मिलते है जहाँ मातमी सन्नाटा छा गया वही दोनो परिवार में चीख पुकार से माहौल गमगीन है  . शुक्रवार से सुबह से ही दोनो के घर पर लोगो का हुजूम जमा हो गया. मालूम हो कि मधेली बाजार निवासी रवि साह अपने दोस्त परसा निवासी अनिल साह के साथ घर वालो को गाड़ी रिजर्व में जाने की बात कह घर गाड़ी लेकर निकल गए थे इस बाबत मृतक रवि के पिता सुरेश साह ने दूरभाष पर बताया कि रवि अपने दोस्त परसा निवासी अनिल के साथ गाड़ी रिजर्व में जाने की बात कह गुरुबार के सुबह करीब 8 बजे घर से निकले थे जो गाड़ी के साथ जलकर मौत होने की सूचना देर रात हमलोगों को मिला साथ ही बताया कि रवि का 11 महीना पूर्व शादी हुआ था शादी के दौरान ही कार खरीदे थे . मृतक अनिल के पिता ने बताया कि बुधवार को रवि के कार से बेटी का इलाज करवाने गए थे इलाज करवा के बुधवार के संध्या घर आने के बाद सभी को कार से घर पर उतारने क

हसनपुर की सड़क कटी, बढ़ी परेशानी

Image
छातापुर।सुपौल  प्रखंड छातापुर पंचायत महम्मदगंज वार्ड नंबर 2 स्थित हसनपुर का मुख्य सड़क यास तूफान के चपेट में आ गया है। यह 2008 के बाढ में ही पुरी तरह ध्वस्त हो गया था । तब से आज तक यह सडक 12 बर्षों के बाद भी अभी तक नहीं बन पाया है। जिसको लेकर ग्रामीणों में नाराजगी देखी गई है। लोगों का कहना है कि कुसहा त्रासदी के 13 साल बीतने को है और इतने दिनों के बाद भी आज तक कोई जनप्रतिनिधि ने इस सड़क को बनाने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाया है। इधर, इन दिनों आये चक्रवाती तूफान में सड़क पूरी तरह से कट गई है। जिसके कारण लोगों की परेशानी बढ़ गई है। Report By: Devashish Yadav..

लॉक डाउन का पालन कराने गई पुलिस टीम पर हमला, 4 जवान घायल

Image
कैमूर से दाऊजी केशरी की रिपोर्ट/   कैमूर जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 15 में लॉक डाउन का पालन कराने गए पुलिस टीम को उपद्रवी तत्वों ने पत्थरबाजी कर के घायल कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार लॉक डाउन का पालन कराने के लिए पुलिस टीम भभुआ नगर थाना वार्ड नंबर 15 में दो बाइक चालक जो बगैर मास्क लगाए जा रहे थे।पुलिस के जवानों ने उन्हें रोककर फटकार लगाते हुए बगैर मास्क लगाए बाहर नहीं निकलने की चेतावनी दी।इस पर दोनों बाइक सवार मोहल्ले में जाकर उपद्रवी तत्वों को अपने साथ बुलाकर पुलिस टीम पर पत्थरबाजी करना शुरू कर दिया। जिससे चार जवान घायल हो गए इस मामले में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार भी किया है।इस संबंध में कैमूर एएसपी अभियान नितिन कुमार ने बताया कि पुलिसकर्मियों पर हमला कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उपद्रवियों के ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। Report By:Devashish Yadav

Madhepura: जाप कार्यकर्ताओं ने किया अर्ध नग्न प्रदर्शन

Image
मधेपुरा / जन अधिकार पार्टी (लो०) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव की रिहाई के लिए लगातार आंदोलन जारी है। पूरे प्रदेश में पार्टी नेता व कार्यकर्ता बिहार सरकार से पप्पू यादव की अविलम्ब रिहाई की मांग कर रहे हैं । आज जन अधिकार पार्टी कार्यालय मधेपुरा में जिला अध्यक्ष मोहन मंडल के नेतृत्व में जन अधिकार युवा परिषद और छात्र परिषद के द्वारा अर्धनग्न प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे जन अधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष मोहन मंडल ने कहा कि हमारी लड़ाई जारी है । अगर अविलम्ब पप्पू यादव की रिहाई नहीं हुई तो बिहार में उग्र आंदोलन होगा.पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता लोगों के घर-घर जाकर सरकार की साजिश के बारे में बताएगा। युवा परिषद के जिला अध्यक्ष गोपी कृष्ण ने कहा कि पप्पू यादव की लोकप्रियता दोनों को हजम नहीं हो रही थी। इसलिए उन्हें फर्जी मुकदमें में जेल भेजने का काम किया गया है। अगर अबिलम्ब पप्पू यादव की रिहाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार साजिश रचकर पप्पू यादव को जेल भेजने का काम किया है । पप्पू यादव का स्वास्थ लगातार गिर रहा हैं। छात्रों औ

मधेपुरा की निचली अदालत से पप्पू यादव को नही मिली राहत

Image
मधेपुरा / 32 साल पुराने अपहरण केस में गिरफ्तार पूर्व सांसद पप्पू यादव को मधेपुरा की निचली अदालत ने कोई राहत नही दिया है. मधेपुरा के ACJM-1 अनूप कुमार सिंह ने पप्पू यादव को सेशन कोर्ट में अपील करने को कहा है. केस की सुनवाई वर्चुअल तरीके से हुई. कार्रवाई में गवाह भी शामिल थे. गवाहों ने कोर्ट को कहा कि अपहरण की घटना नहीं हुई थी.  पटना हाईकोर्ट की तरफ से बिहार में जिला स्तर पर कोर्ट की कार्यवाही शुरू करने का निर्देश दिया गया था। वर्चुअल मोड में केवल जरूरी मामलों की सुनवाई निचली अदालत में आज से शुरू हो गई है। इसके बाद ही पप्पू यादव की तरफ से मधेपुरा में जमानत के लिए अर्जी लगाई गई थी। लेकिन ACJM कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका पर राहत नहीं दी। हालांकि कोर्ट में सुलहनामा भी लगाया जा चुका है। बीमारी का भी हवाला दिया गया है। साथ ही बताया गया है कि कोरोना काल में जरूरतमंदों की मदद को लेकर उनका जेल में रहना उचित नहीं है। इस सम्बन्ध में पप्पू यादव के करीबी कार्यकर्ताओं का कहना है कि कल वो सेशन कोर्ट में मूव करेंगे. अगले 1 से 2 दिन में मधेपुरा सेशन कोर्ट में पप्पू यादव की जमानत के लिए अर्जी

देशी कट्टा के साथ दो युवक को पुलिस ने दबोचा

Image
मधेपुरा / सदर थाना क्षेत्र के साहुगढ़ पुल पर संध्या गश्त के दौरान मंगलवार को सदर पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान अपराधियों के पास से एक कट्‌टा तथा चार जिंदा कारतूस बरामद किया गया। पुलिस को देखते ही एक अपराधी भागने में सफल रहा। सभी आरोपी साहुगढ़ के रहने वाले बताए जा रहे हैं। सदर थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह ने बताया कि कमांडो हेड विपिन कुमार व कमांडो दस्ता के सदस्यों के साथ वे एक फरार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए भेलवा जा रहे थे। इसी दौरान कमांडो टीम को देखते ही साहुगढ़ पुल पर खड़े युवक भागने का प्रयास करने लगे। जिसमें से दो युवकों को कमांडो टीम ने दबोच लिया। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक कट्‌टा तथा चार जिंदा कारतूस मिला। मौके पर टेक्निकल सेल के धीरेंद्र कुमार तथा सदर थाने के जवान भी मौजूद थे। संवाददाता: देवाशीष यादव। 

मधेपुरा: कोविड 19 का वेक्सिन लेने बाद प्रोo मनीष यादव ने कुछ कहा आइये देखते है।

Image
प्रोo मनीष कुमार (प्रिय रंजन) ने भिरखी वार्ड नंबर 25 मधेपुरा ने शिवनंदन प्रसाद मंडल इंटर स्तरीय महाविद्यालय परिसर में आज वैक्सीन लगवाये है। आओ वैक्सीन लगवाएं, सब मिलकर भारत को कोरोना मुक्त बनाएं। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में वैक्सीन ही आपका हथियार है। वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित भी है और कारगर भी और ऐसा सिर्फ मैं नहीं बल्कि दुनिया के तमाम वैज्ञानिक भी कह रहे हैं। तो ऐसे में वैक्सीन लगवाने में संकोच कैसा! बेफिजूल की भ्रांतियों में न आएं और वैक्सीन जरूर लगवाएं, खुद का और अपने स्वजनों का जीवन सुरक्षित बनाएं। *संवाददाता: देवाशीष यादव 

कलयुगी पुत्र ने मां को पीट पीट कर मौत के नींद सुलाया

Image
चौसा,मधेपुरा/  कलयुगी पुत्र ने अपनी ही मां की पीट-पीटकर हत्या कर दी .मामला चौसा थाना अंतर्गत चिरौरी पंचायत के भवनपुरा बासा का है. जिस माँ ने नौ महीने अपने गर्भ मे रख कर जन्म के समय वह प्रसव पीड़ा के बाद संतान प्राप्ति को लेकर दिल में लाखों आरमाने पाली थी और उस पीड़ा को भूल गई लेकिन उस मां को क्या पता था कि इस पीड़ा के बाद यह संतान मुझे एक और पीड़ा देगी जिसको मैं बर्दाश्त नहीं कर पाऊंगी और इस दुनिया को अलविदा कह दूंगी। इस तरह का शर्मनाक मामला चौसा थाना क्षेत्र के चिरौरी पंचायत के भवनपुरा वासा का है जहां एक कलयुगी पुत्र ने मामूली सी बात को लेकर अपनी ही मां की पीट-पीटकर हत्या कर दिया। पीड़िता के पति दहोगी भगत ने रो रो कर यही कह रहे थे कि पता नही था की पुत्र कुपुत्र होगा ऐसे संतान को अगर गर्भ में ही मार दिया जाता तो आज यह दिन देखने को नहीं मिलता .हमें क्या मालूम था यह पूत नहीं कपूत होगा । उन्होंने बताया की बीते 20 दिन पहले मेरे बड़े पुत्र नंदन भगत की पत्नी मेरे छोटे पुत्र के साथ फरार हो गई जिसको लेकर इसने अपनी मां से कहा कि आपकी बात छोटे पुत्र नीतीश से होती है आप हमको एक बार सिर्फ बात करा द

मधेपुरा: राजद जिलाध्यक्ष ने शुरू किया कोविड केयर सेंटर

Image
मधेपुरा :  प्रदेश अध्यक्ष पंसस उपप्रमुख, प्रमुख संघ बिहार सह राजद जिलाध्यक्ष जयकांत यादव एवं चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डा हिमांशु कुमार ने संयुक्त रुप से दवाई का किट बाँट कर मधेपुरा के साहुगढ़ में कोरोना से बचाव के लिए कोविड केयर सेंटर का शुरुआत किया। इस सेंटर से लोगों को मुफ्त मास्क, दवाई, सेनीटाइजर दिया जाएगा जबकि चिकित्सकीय परामर्श की भी व्यवस्था की गई है। जिलाध्यक्ष जयकांत यादव ने बताया कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के निर्देश पर कोविड-19 केयर सेंटर की शुरुआत की गई है जहां जरूरतमंदों को कोरोना से बचाव के लिए सामग्री मुफ्त में दी जाएगी। इसके अलावा लोगों को परामर्श भी दिया जाएगा। चिकित्सीय सलाह एवं इलाज के लिए राजद चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ हिमांशु कुमार, डॉ महेंद्र यादव, डॉ वेदानंद शर्मा कोविड-19 केयर सेंटर पर मौजूद रहेंगे।  इन डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना भयावह स्थिति लेने से पूर्व अगर गांव में जिन लोगों को शुरुआती दौर में छोटी-छोटी बीमारीयाँ जैसे बुखार ,सर्दी -खांसी , पेट दर्द , सिर दर्द इत्यादि रोगों कि सही समय पर इलाज हो जाती है त

मधेपुरा:पैसे की लालच में एम्बुलेंस चालक ने ले लिया मरीज की जान

Image
ऑक्सीजन खत्म होने के कारण मेडिकल कॉलेज पहूंचने से तड़पते रहे मरीज   सिंहेश्वर, मधेपुरा/  कोरोना जैसे विपदा के समय में भी कुछ लोग इसे अवसर मान कर मानवता को शर्मशार करने वाले कृत्य को अंजाम दे रहे है. कुछ एम्बुलेंस चालकों द्वारा चंद पैसे की लालच में लोगों की जान तक ली जा रही है. गुरुवार को देर रात मेडिकल कॉलेज में ऐसा ही कुछ देखने को मिला. जहां एम्बुलेंस में ऑक्सीजन के खत्म हो जाने से मरीज की मौत हो गयी. जानकारी  देते हुए मृतक के पुत्र विजय कुमार ने बताया कि पिताजी का हालत खराब हुआ तो पहले फारबिसगंज के अस्पताल में इलाज करवाया. वहां से चिकित्सकों के रेफर कर दिए जाने के बाद उन्हें जन नायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज लाने के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था किया. एम्बुलेंस चालक ने गाड़ी में दो ऑक्सीजन सिलेंडर दिखाकर कहा कि पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन है. मेडिकल कॉलेज तक पहुंच जाएगा. उन्होंने बताया कि दोनो सिलेंडर करीब आधा आधा खाली ही था. जो मेडिकल कॉलेज पहुंचने से बहुत पहले खाली हो गया और मेरे पिता जी तड़प- तड़प के मर गए. व्यथित मृतक के इकलौते पुत्र ने बताया कि पिताजी ने बड़े त्याग से पढ़ाया था. दारोगा म

मधेपुरा: हर्ष फायरिंग में दूल्हे के भाई की मौत, साला जख्मी

Image
हर्ष फायरिंग, फिर एक बार मौत का सबब बन गई है। मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के शेखपुर चमन गांव में शुक्रवार रात लड़की पक्ष की तरफ से की गई हर्ष फायरिंग में लड़के के भाई की गोली लगने से मौत हो गई है। गोली दूल्हे के भाई के सीने को भेदती हुई उसके साला को जा लगी, जिससे वह घायल हो गया। उसका इलाज अभी जारी है। घटना के बाद से गांव में स्थिति तनावपूर्ण है। उदाकिशुनगंज पुलिस घटना स्थल पर छनबीन कर रही है। शेखपुर चमन गांव के राजकिशोर यादव की बेटी खुशबू की शादी खगड़िया जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के कैंजरी गांव के मकेश्वर यादव के छोटे बेटे रणवीर कुमार से 21 मई को होने वाली थी। परिजनों ने बताया कि शुक्रवार रात लगभग साढ़े 11 बजे बारात वहां पहुंची। इसी दौरान जब बारात विवाह स्थल पर जा रही थी तो लड़की पक्ष की ओर से राइफल से हर्ष फायरिंग होने लगी। इसमें दूल्हे के मंझले भाई राजेश की छाती को भेदती हुई उसके साला को जा लगी। आनन-फानन में दोनों घायलों को सहरसा ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही राजेश यादव की मौत हो गई, जबकि उसके साला का इलाज सूर्या अस्पताल में चल रहा है। सुबह में दूल्हा भी दुल्हन को छोड़कर

दुकान और घर में 7 लाख के जेवरात सहित किराना सामान की चोरी

Image
सिंहेश्वर,मधेपुरा/  थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित दुर्गा चौक पर एक किराने की दुकान व घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. इस चोरी में लगभग सात लाख मूल्य का किराना सामान सहित आभूषण व अन्य सामान चुरा लिया गया.जानकरीअनुसार सिंहेश्वर पंचायत के वार्ड संख्या दो दुर्गा चौक स्थित अमित किराना दुकान में देर रात चोर ने घर में सो रहे लोगों को बाहर से पहले बन्द कर दिया. फिर चोर ने बारी- बारी से सभी कमरों से 1 लाख 55 हजार नगद, लगभग 4 लाख का जेवरात सहित 2 लाख का किराना सामान चुरा लिया. सुबह जगने पर गृह स्वामी ने खुद को कमरें में कैद पाया. तब शोर मचाने के बाद पडोस के लोगों ने कुंडी खोला और छानबीन की गई तो खाली बक्सा मुक्तिधाम के समीप मिला. इस बाबत पीड़ित दुकानदार ने घटना की जानकारी ने तत्काल थाने में दिया. पीड़ित दुकानदार सह गृह स्वामी दशरथ गुप्ता ने बताया कि देर रात चोर घर के पीछे से आकर जिस रूम में सोए थे उसको बन्द कर दिया फिर चोरी की घटना को अंजाम दिया. जब वे उठे तो दरवाजा खुल नहीं रहा था. फिर पड़ोसी की मदद से दरवाजा खोला गया और देखा तो दूसरे रूम का दरवाजा खुला हुआ था. उन्होंने बताया कि किरान

मधेपुरा: अपहृत नाबालिग की बरामदगी के लिए मुख्यमंत्री को लिखा पत्र।

Image
मधेपुरा:  अपहृत नाबालिग पुत्री की बरामदगी के लिए पिता ने सीएम को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगायी है. शहर के वार्ड नंबर 22 मिशन अस्पताल के समीप से बीते 8 मई की देर शाम 13 वर्षीय बच्ची के अपहरण कर लिया गया था. जिसके बाद बच्ची के पिता शंकर लाल मेहरा ने थाना में आवेदन देकर पुत्री अनुष्का कुमारी जिसकी उम्र करीब 13 वर्ष की बरामदगी की गुहार लगाई थी.  घटना के कई दिन बीत जाने के बाद जब पुत्र की तलाश पुलिस नहीं कर पाई तब पिता के सीएम को पत्र लिख मदद की गुहार लगाई है. पिता ने पत्र में लिखा है कि बीते आठ मई की शाम कुछ असामाजिक तत्वों ने उसकी नाबालिग पुत्री का हथियार के बल पर अपहरण कर लिया है. उन्होंने बताया कि घैलाढ़ थाना क्षेत्र के श्रीनगर गांव निवासी ओमप्रकाश दास सहित अन्य लोगों ने उनकी नाबालिग पुत्री का अपहरण कर लिया है.घटना के 13 दिन बीतने के बाद भी उनकी पुत्री की बरामद नहीं हो पायी है. उन्होंने बताया कि उनकी पुत्री के साथ कुछ अनहोनी घटना घट सकती है. अपहरण कांड में ओमप्रकाश दास के अलावा रूपेश दास, अभिषेक आर्यन, सिंकू कुमार, मनोज दास, रिंकी देवी, विनोद दास, कौशल्या देवी, मन्नू कुमार की भी संलिप्

Exclusive: 'मैं ठेठ बिहारी हूं, सुशील मोदी सुधरने वालों में से नहीं', लालू की बेटी का बेबाक अंदाज में हमला

Image
लालू की बेटी रोहिणी यादव लालू की बेटी का सुशील मोदी पर जोरदार हमला रोहिणी यादव बोलीं- ठेठ बिहारी हूं सुशील मोदी के राजनीतिक सफर पर चुटकी बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी संग ट्विटर पर भिड़ चुकीं लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी यादव ने एक बार फिर अपना बेबाक अंदाज दिखा दिया है. आजतक से खास बातचती करते हुए रोहिणी ने ना सिर्फ सुशील मोदी पर जमकर निशाना साधा है, बल्कि उन पर लालू के नाम अपनी राजनीति चमकाने का भी आरोप लगा दिया है. लालू की बेटी का सुशील मोदी पर जोरदार हमला कुछ दिन पहले सुशील मोदी ने सवाल खड़े कर दिए थे कि तेजस्वी यादव सरकारी बंगले के बजाय अपने पटना वाले घर को कोविड सेंटर के लिए क्यों नहीं देते हैं. उन्होंने यहां तक कह दिया था कि उनकी दो बहनें डॉक्टर हैं, ऐसे में इस मुश्किल दौर में उनकी सेवाएं क्यों नहीं लेनी चाहिए. अब इस बारे रोहिणी ने सुशील मोदी को आड़े हाथों लिया है. वे कहती हैं- आखिर डॉक्टरी करने के लिए सुशील मोदी मुझे क्यों बुला रहे हैं? मैं उनके लिए काम करती हूं क्या? ये लोग अपना निकम्मापन छिपाने की कोशिश कर रहे हैं. तेजस्वी कुछ काम करके दिखा रहा है तो हमारा नाम उछाल कर अपनी क

मधेपुरा: लायंस क्लब ने प्रांगण रंगमंच को उपलब्ध कराया सिलिंडर

Image
मधेपुरा:  बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए मरीजों के लिए मुफ्त में ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने को कई निजी संस्था लगे हुए हैं. इसमें जिले में सांस्कृतिक एवं सामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा देने वाली संस्था प्रांगण रंगमंच, मधेपुरा का विशेष योगदान है. इनकी सेवा भाव से प्रभावित होकर सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाने वाली संस्था लायंस क्लब द्वारा प्रांगण रंगमंच को ऑक्सीजन सिलिंडर उपलब्ध कराया गया.  सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हैं शहर के जीवन सदन परिसर में छोटे समारोह आयोजित कर संस्था के सदस्यों को ऑक्सीजन सिलेंडर सुपुर्द किया गया. मौके पर मौजूद लायंस क्लब के अध्यक्ष डॉ. एस. एन यादव ने कहा कि संस्था कोरोना वायरस का दूसरा फेज जब से शुरू हुआ है तब से प्रांगण रंगमंच के सदस्य लगातार दिन रात एक कर जरूरतमंदों को ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया करवा रहे हैं. इसी कार्यों से प्रभावित होकर आज लायंस क्लब द्वारा प्रांगण रंगमंच को ऑक्सीजन सिलिंडर उपलब्ध कराया गया है. ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंदों की सेवा कर सके इसी उद्देश्य से ऑक्सीजन सिलेंडर दिया जा रहा है.उपाध्यक्ष ड

मधेपुरा : जिला पदाधिकारी ने बैठक आयोजित कर लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय

Image
मधेपुरा :  जिला पदाधिकारी श्याम बिहारी मीना की अध्यक्षता में कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव को नियंत्रण करने हेतु लगाये गए लॉकडाउन से जिलावासियों को किसी प्रकार की समस्या न हो, इसके मद्देनजर आज जिला आपूर्ति पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी तथा सभी प्रखंडों के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर स्वास्थ्य सुविधा एवं जन वितरण प्रणाली को सुदृढ़ बनाने पर परिचर्चा किया गया। बैठक में सभी प्रखंडों के वरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे प्रतिदिन अपने-अपने प्रखंड अंतर्गत जन वितरण प्रणाली के पाँच दुकानों का निरीक्षण करेंगे। साथ ही लाभूकों से जानकारी प्राप्त करेंगे कि उक्त जन वितरण प्रणाली बिक्रेता द्वारा राज्य सरकार के निदेशानुसार माह मई, 2021 दिया जा रहा निर्धारित खाद्यान्न पात्र लाभुकों को ससमय निःशुल्क मिल रहा है अथवा नहीं। साथ ही यह भी निदेश दिया गया कि निरीक्षण में यदि पाया जाता है कि किसी भी जन वितरण प्रणाली बिक्रेता द्वारा अनियमितता बरती जा रही है तो उसका प्रतिवेदन अनुमंडल पदाधिकारी को उपलब्ध कराएंगे, ताकि संबंधित जन वितरण प्रणाली बिक्रेता पर प्राथमिक दर्ज करते हुए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा

मधेपुरा धुरगॉव: नीतीश हत्याकांड में एक आरोपी गिरफ्तार

Image
भर्राही ओपी क्षेत्र के धुरगांव पंचायत स्थित नहर पर नीतीश हत्याकांड में आरोपी रहे युवक अमित कुमार को भर्राही पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार युवक जानकीनगर थाना क्षेत्र के नौलखिया गांव के निवासी है। अमित कुमार की गिरफ्तारी हत्याकांड के छह महीने के बाद संभव हो पायी है। जबकि हत्याकांड के दूसरे आरोपित खुर्दा गांव निवासी लोहा सिंह अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। भर्राही ओपीध्यक्ष रूदल कुमार ने बताया कि अमित कुमार को उनके घर जानकीनगर थाना क्षेत्र के नौलखिया गांव से गिरफ्तार किया गया। मालूम हो कि  नीतीश कुमार  कुमारखंड प्रखंड के सरहद पुरैनी गांव के निवासी सदानंद यादव के इकलौते पुत्र थे। जिनको एक अक्टूबर 2020 को अपने घर जाने के दौरान धुरगांव नहर पर हत्या कर दिया गया था। मामले में नीतीश कुमार की पत्नी प्रीती देवी ने अमित कुमार, लोहा सिंह सहित अन्य अज्ञात पर भर्राही ओपी में केस दर्ज किया था।                                        (संवाददाता: देवाशीष यादव)

अच्छी खबर : मधेपुरा में यहाँ उपलब्ध है ऑक्सीजन सिलेंडर

Image
मधेपुरा:  बिहार कोरोना का कहर जारी है. वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इसके साथ ही ऑक्सीजन की कमी के चलते भी कोरोना मरीजों की मौत हो रही है. ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन शाखा मधेपुरा ने जिले विभिन्न प्रखंडों में  जरूरतमंदों की सेवा हेतु हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.  मधेपुरा शाखा  ऑक्सीजन सिलेंडर  सेवा के प्रभारी राजेश सुल्तानिया  9431076185 8210690353 विकाश सर्राफ  9199720995 आलमनगर शाखा  ऑक्सीजन सिलेंडर  सेवा प्रभारी बिनोद कुमार अग्रवाल  9431242408 मुकेश सुरेका  9572149164 चौसा शाखा  ऑक्सीजन सिलेंडर  सेवा प्रभारी अनिल मूनका  9934622153 पुरूषोतम राम अग्रवाल  9934892029 बिहारीगंज शाखा ऑक्सीजन सिलेंडर सेवा प्रभारी ओम प्रकाश मूंदड़ा  8235057218 दिनेश कुमार अग्रवाल  9955265865 मुरलीगंज शाखा ऑक्सीजन सिलेंडर सेवा प्रभारी चिराग कुमार साह  9430209644 पारस सर्राफ  8969725252 सिहेश्वर शाखा ऑक्सीजन सिलेंडर सेवा प्रभारी दिलीप खण्डेलवाल  8809072317 रवि शर्मा  9931816000 पुरैनी शाखा ऑक्सीजन सिलेंडर सेवा प्रभारी विष्णु राम केडिया  933418

तमिलनाडु: सैनिटाइजर से बना रहे थे शराब, पुलिस ने 6 लोगों को किया गिरफ्तार

Image
मामला कुड्डालोर जिले का है जहां रामनाथन कुप्पम नाम की जगह पर सैनिटाइजर से शराब बनाई जा रही थी. तमिलनाडु में इस समय लॉकडाउन लगा हुआ है जिस कारण वहां सरकारी ठेके की दुकानें बंद हैं. तमिलनाडु पुलिस द्वारा अरेस्ट किए गए 6 आरोपी लॉकडाउन में शराब के सरकारी ठेके बंद हैं सैनिटाइजर से बना रहे थे अवैध शराब पुलिस ने मौके से 6 आरोपियों को अरेस्ट किया तमिलनाडु पुलिस ने छः ऐसे लोगों को अरेस्ट कर लिया है जो सैनिटाइजर से शराब बना रहे थे. मामला कुड्डालोर जिले का है जहां रामनाथन कुप्पम नाम की जगह पर सैनिटाइजर से शराब बनाई जा रही थी. तमिलनाडु में इस समय लॉकडाउन लगा हुआ है जिस कारण वहां सरकारी ठेके की दुकानें बंद हैं. 19 मई के दिन तमिलनाडु पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोगों द्वारा सैनिटाइजर से अवैध तरीके से शराब बनाई जा रही है. इसके बाद पुलिस मौके पर ही पहुंच गई जहां सैनिटाइजर से शराब बना रहे 6 लोगों को अरेस्ट कर लिया.पुलिस द्वारा जब्त किया गया सामान मौके पर ही पहुंचकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने भी कंफर्म किया कि शराब जिस मटेरियल से बनाई जा रही है वो सैनिटाइजर ही है. पुलिस ने मौके से 300 लीटर सैनिटाइज

मधेपुरा: स्नातक तृतीय खंड का परीक्षाफल प्रकाशित

Image
स्नातक तृतीय खंड 2020 का परीक्षाफल मंगलवार को प्रकाशित कर दिया गया है. इसे onlinecertbnmu.in पर देखा जा सकता है. साथ ही मंगलवार की देर शाम से इस वेबसाइट से स्नातक तृतीय खंड एवं द्वितीय खंड दोनों का अंकपत्र डाउनलोड किया जा सकेगा. जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि गृष्मावकास एवं लाॅकडाउन के बावजूद कुलपति प्रोफेसर डाॅ. राम किशोर प्रसाद रमण एवं प्रति कुलपति प्रोफेसर डाॅ. आभा सिंह लगातार विश्वविद्यालय में काम कर रहे हैं. दोनों के निदेशानुसार परीक्षा नियंत्रक डाॅ. नवीन कुमार एवं उप कुलसचिव (परीक्षा) शशिभूषण और उनकी पूरी टीम छात्रहित में अपना जान जोखिम में डालकर काम कर रहे हैं. इसमें सभी टेबलेटर तथा परीक्षा विभाग एवं कम्प्यूटर सेल के सभी कर्मचारियों का योगदान भी सराहनीय है. इन विपरीत परिस्थितियों में भी हजारों विद्यार्थियों का परीक्षाफल प्रकाशित करने के लिए पूरा परीक्षा विभाग बधाई का पात्र है.  Devashish Yadav Madhepura News Today's  

धावा दल द्वारा मेडिकल स्टोर्स की हो रही जाँच, दवा के अभाव को खत्म करने की कवायद

Image
डीएम मधेपुरा के निर्देश पर जिला स्तर पर गठित धावा दल द्वारा निरज मेडिकल हॉल शर्मा चौक सिंहेश्वर में कोविड 19 के संक्रमण के दौरान उपयोग में आने वाले औषधियों की जांच की.  वैश्विक महामारी कोरोना में जिले के हर मेडिकल स्टोर पर कोरोना से संबंधित दवा को रखने के निर्देश के बाद उप समाहर्ता बिरजू दास के नेतृत्व में कोविड 19 से संबंधित दवाओ की जांच की.  इस बावत ड्रग इन्स्पेक्टर सुनिता कुमारी ने बताया कि मेडिकल स्टोर पर दवा के अभाव को खत्म करने एवं कालाबाजारी पर अंकुश लगाने के लिए डीएम के आदेश पर कोविड 19 के संक्रमण में प्रयोग होने वाली दवा पारासिटामोल 250, 500, एजीथरोमाईसीन 250, 500, डॉक्सी साइक्लिन 100, मल्टीविटामिन, सेलिन 500, जिंक 20, डेक्सोना 6, भीटा डी, मेथायल प्रोडीसोलोन 12, नेबुलाइजर, लिवो सिट्राजिन, आईडोमेट्रीन 12, फेवीफ्लु, मास्क 95, पीपीई कीट, हाइपरटेंशन ड्रग, डायबिटीज ड्रग, रेमीसीडिसीवीर, सिफ्लाक्सीन 15 एमजी दवा को मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध रखने का आदेश दिया है. जिसमें 10 तरह की दवा उपलब्ध पाया गया. यह अभियान सभी प्रखंडो में चलेगा.  मौके पर ड्रग इन्स्पेक्टर चंद्र कांत झा, केमिस्ट एसोसिएश

मधेपुरा: कितने शंकर की मौत के बाद सुधरेगी मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था

Image
कितने शंकर की मौत के बाद सुधरेगी मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था मधेपुरा। स्वास्थ्य मंत्री के तथाकथित विश्वस्तरीय मेडिकल कॉलेज की लापरवाही कितने शंकर की जा मधेपुरा। स्वास्थ्य मंत्री के तथाकथित विश्वस्तरीय मेडिकल कॉलेज की लापरवाही कितने शंकर की जान लेने के बाद सुधरेगी। यहां पांच जिलों के कोरोना संक्रमित गंभीर मरीज भर्ती होते हैं, लेकिन व्यवस्था काफी दयनीय है। विभाग के एक जिले के सबसे बड़े अधिकारी ने इस पर बड़ा सवाल भी खड़ा किया। अररिया का सिविल सर्जन ने 12 मई को जो आशंका जाहिर की। ठीक वैसा ही हुआ। लगातार हो भी रहा है। स्थानीय लोग आवाज उठा रहे हैं। स्थिति देख परेशान हैं, लेकिन व्यवस्था सुधारने के नाम पर बस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य व अधीक्षक का तबादला कर दिया जा रहा है। बीते एक साल में मेडिकल कॉलेज में तीन अधीक्षक व प्राचार्य आ जा चुके हैं, लेकिन व्यवस्था सुधार के लिए कोई प्रयास ही नहीं किया जा रहा है। बीते वर्ष जब कोरोना की पहली लहर आई थी तो बताया गया की मेडिकल कॉलेज अभी नया ही है, लेकिन उद्घाटन के एक साल बीत जाने के बाद भी व्यवस्था में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। लगातार मौत हो रही है। स्वजन रोते रहे

मधेपुरा: पूर्व सांसद तथा जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव के बेहतर स्वास्थ्य के लिए किया हवन

Image
पूर्व सांसद तथा जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव की गिरफ्तारी के बाद से ही उनके समर्थकों में उनके स्वास्थ्य और रिहाई को लेकर चिंता है. एक तरफ जहाँ कार्यकर्ताओं के द्वारा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है वहीँ मधेपुरा जिला मुख्यालय में उनके स्वास्थ्य को लेकर एक हवन भी किया गया है. मधेपुरा में जन अधिकार पार्टी के कार्यकारिणी सदस्य तथा युवा नेता आकाश सिंह यादव ने अपने सहयोगियों के साथ अपने नेता पूर्व सांसद तथा जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव के बेहतर स्वास्थ्य और उनकी जल्द रिहाई को लेकर हवन कार्यक्रम आयोजित किया गया.  इस मौके पर छात्र परिषद् एवं युवा परिषद् के कार्यकर्ता उपस्थित थे.

मधेपुरा: अब सदर अस्पताल में ट्रू-नॉट मशीन से होगी कोरोना की जांच

Image
सिविल सर्जन ने सदर अस्पताल के यक्ष्मा केंद्र में ट्रू-नॉट मशीन को स्थपित किया, अब सदर अस्पताल में ट्रू-नॉट मशीन से कोरोना की होगी जांच सिविल सर्जन डॉ अमरेंद्र नारायण साही की अध्यक्षता में सदर अस्पताल के जिला यक्ष्मा केंद्र के प्रयोगशाला कक्ष में ट्रू-नॉट मशीन की स्थापना की गई. इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ अमरेन्द्र नारायण साही ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के सदर अस्पताल में ट्रू-नेट मशीन से अब कोरोना की जांच होगी. इससे जहां कोरोना के मरीजों की पहचान जल्द व पुख्ता होगी वहीं कोरोना जैसी जानलेवा बीमारी की रोकथाम भी जल्द हो सकेगी.  विदित हो कि कोरोना के मरीजों की ट्रू-नॉट मशीन से जांच पूर्व से ही जननायक मेडिकल कॉलेज में की जा रही है. इसके बाद राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए दो ट्रू-नॉट मशीन से जिले एवं अन्य क्षेत्रों से आए कोरोना के लक्षण वाले मरीजों की ज्यादा से ज्यादा मात्रा में जांच की जा सकेगा. वहीं सरकार के दिशा-निर्देश के आलोक में ट्रू-नॉट मशीन से अब 24 घंटे कोरोना की जांच की जानी है, ताकि जल्द से जल्द कोविड-19 मुक्त भारत बनाया जा सके.  वहीं उद्घाटन में मुख्य रुप से मौजूद डॉ आर

पप्पू यादव का आरोप- मुझे प्रताड़ित कर मेरी जिंदगी से खिलवाड़ कर रहा दरभंगा जिला प्रशासन

Image
दरभंगाः  जाप अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव को अब डीएमसीएच दरभंगा से मेदांता मेडिसिटी अस्पताल शिफ्ट किया गया है। इस पर पप्पू यादव ने आरोप लगते हुए कहा कि दरभंगा जिला प्रशासन मुझे प्रताड़ित कर मेरी जिंदगी से खिलवाड़ कर रहा है। पप्पू यादव ने ट्वीट कर लिखा कि CT Scan, MRI के लिए दरभंगा के लिए मेदांता मेडिसिटी में ले जाया गया। डॉक्टरों ने बेहतर उपचार के लिए इस टेस्ट को जरूरी बताया था। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि दरभंगा जिला प्रशासन अपने आका के इशारे पर डॉक्टर बन गया है। जाप अध्यक्ष ने कहा कि DMCH के डॉक्टर मेरा समुचित उपचार करना चाहते हैं तो दरभंगा जिला प्रशासन हस्तक्षेप कर रहा है। डॉक्टर CT स्कैन,MRI कराना चाहते हैं तो इसे बाधित कर रहा है। वह मुझे प्रताड़ित कर मेरी जिंदगी और स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहा है। पूर्व सांसद ने कहा कि बिहार के कोरोना पीड़ित, आम मरीजों को बेहतर से बेहतरीन उपचार हो सके, मेरी यही लड़ाई है। सरकारी अस्पतालों को दुरुस्त करना होगा। तभी आम लोगों न्याय मिलेगा। Content Writer: Nitika..

कोरोना से एक ही परिवार के दो युवक की मौत से वैश्य समाज मर्माहत

Image
कहते हैं कि भगवान का भी अजब-गजब इम्तिहान है. लोग लाख प्रयास करे लेकिन जो ईश्वर द्वारा तय है वही होता है. ऐसा ही जिला मुख्यालय में एक परिवार समाज के हर दुख सुख में हाथ बढ़ाने वाले परिवार के ऊपर दुख का पहाड़ गिरा जो समाज के हर लोगों को विचलित कर गया. एक वर्ष के अंतराल में माता पिता के साथ दो जवान पुत्र काल के मुंह में समा गए. जिला मुख्यालय के प्रतिष्ठित व्यवसायी स्व. रामानंद साह के परिवार के साथ घटित घटना से शहर के लोगों को सोचने पर विवश कर दिया है कि आखिर भगवान उनके साथ ऐसा अन्याय क्यों किया. जो कि फिलहाल चर्चा का विषय बना है                                       विज्ञापन   घटना से उन्हें जानने वाले लोग आहत हैं.  स्व. साह शहर में प्रतिष्ठित होटल लखनऊ ग्रांड होटल सहित अन्य व्यवसाय से जुड़े हैं. अचानक एक वर्ष पूर्व स्व. साह की पत्नी, स्व. साह का निधन हो गया. परिवार इस सदमे से उबर भी नहीं पाये थे कि एक माह पूर्व ही उनका पुत्र बैंक के ब्रांच मैनेजर रमेश कुमार कोरोना की जंग में जिन्दगी हार गये. जिसका सदमा झेल रहे परिवार में फिर एक सप्ताह पूर्व उनके दूसरे पुत्र राजेश कुमार कोरोना

पूर्व सांसद की रिहाई की मांग के लिए कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

Image
जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की रिहाई एवं बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया की मांग को लेकर रविवार को जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार का अर्थी जुलूस निकाला कर श्मशान घाट में हिन्दू रीति रिवाज से दाह संस्कार भी किया गया। प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। दाह संस्कार के बाद मुखाग्नि देने वाले तीन कार्यकर्ता ने श्मशान घाट पर ही मुंडन कराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे युवा परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. अनिल अनल ने कहा कि जब इस वैश्विक महामारी में पूरा देश के नेता अपने घरों में दुबके हुए हैं। वहीं एकमात्र पप्पू यादव अपनी जान की प्रवाह किए बगैर गरीब असहाय लोगों को दवा, ऑक्सीजन, खाना, बेड मुहैया करा रहे थे। सत्ता में बैठे भ्रष्ट नेताओं की पोल खोलकर सरकार की विफलता को उजागर कर रहे थे।                                     वि ज्ञा पन  गरीब की मदद और चोरों को उजागर करने से आहत होकर नीतीश सरकार ने 32 साल पुराने फर्जी केस खोलकर जनसेवक पप्पू यादव को सलाखों के अंदर पहुंचा द

दोस्त की बहन की शादी में आए युवक की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या

Image
मधेपुरा जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 7 निवासी सिकंदर यादव के घर रात करीब 2:20 बजे अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी. मिली जानकारी के अनुसार सिकंदर यादव के घर 14 मई को उनकी पुत्री की शादी थी. इसी में मृतक युवक सतीश कुमार अपने दोस्त के साथ शादी में शरीक होने आया था और 15 मई को रात में अज्ञात बदमाशों के द्वारा कनपटी में गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया गया.  स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि कुछ दिन पूर्व सिकंदर यादव के घर एक पार्सल में 75000 नगद और एक अंगूठी दिया गया था. जिस बात की जानकारी सिकंदर यादव ने लिया तो ना तो किसी रिश्तेदार ने भेजा था न oही जिस घर में उसकी पुत्री की शादी थी वहां से पैसा आया था. हालांकि यह बात वहीं खत्म नहीं हुई. 13 मई की रात्रि में सिकंदर यादव के घर अज्ञात बदमाशों के द्वारा पेट्रोल छींट कर आग लगाया मगर आग लगने के बाद घर में सोए लोग जग गए और आग पर काबू पा लिया गया.  वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि उसी रात अज्ञात बदमाशों ने गोली भी चलाया था और कुछ चिट्ठी भी छोड़ कर गए थे जिस बात की जानकारी प्रभारी थाना अध्यक्ष जयंत कुमार

कोविशील्ड टीके की दूसरी खुराक के लिए पहले से लिया गया अप्वाइंटमेंट नहीं होगा रद्द, समय पर लगेगी वैक्सीन

Image
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह साफ किया कि कोविशील्ड टीके की दूसरी खुराक के लिए पहले से लिया गया समय (अप्वाइंटमेंट) वैध रहेगा और यह को-विन पोर्टल पर रद्द नहीं होगा। मंत्रालय ने कहा कि को-विन पोर्टल में आवश्यक बदलाव किए गए हैं, जिसके परिणाम स्वरूप पहली खुराक लेने के बाद लाभार्थी 84 दिन से कम समय की अवधि में ऑनलाइन समय प्राप्त नहीं कर पाएगा। केंद्र ने 13 मई को कोविशील्ड टीके की पहली और दूसरी खुराक लेने के समय में अंतर बढ़ाकर 12-16 सप्ताह कर दिया था। मंत्रालय ने कहा, '' भारत सरकार ने इस बदलाव के संबंध में राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को सूचित किया है। कोविशील्ड टीके की दूसरी खुराक लेने के लिये 12-16 सप्ताह के अंतराल को दर्शाने के लिए को-विन पोर्टल में भी आवश्यक बदलाव किए गए हैं.                                विज्ञापन  उन्होंने कहा, मीडिया में आईं कुछ रपटों में दावा किया गया है कि जिन लाभार्थियों ने को-विन पोर्टल पर दूसरी खुराक के लिए 84 दिन से कम समय में अप्वाइंटमेंट लिया है, उन्हें कोविशील्ड की दूसरी खुराक दिए बिना ही टीकाकरण केंद्रों से लौटाया जा र

गंगा में कई शव मिलने पर नीतीश सरकार एक्टिव, अंतिम संस्कार के लिए निर्देश जारी

Image
गंगा नदी से बड़ी संख्या में लावारिस शव मिलने के बाद से बिहार की राज्य सरकार तुरंत एक्शन में आ गई है. इसी संबंध में बिहार सरकार के गृह विभाग ने शनिवार को शवों के अंतिम संस्कार को लेकर दिशा-निर्देश जारी किया है. गंगा में कई शव मिलने पर नीतीश सरकार एक्टिव, अंतिम संस्कार के लिए निर्देश जारी पटना । देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने तबाही मचा रखी है. कोरोना से संक्रमित होने वाले मरीजों का आंकड़ा हजारों और लाखों की संख्या में है. इस वायरस से संक्रमित होने वाले मरीजों और मरने वालों की तादाद इतनी ज्यादा है कि उनकी अंतिम क्रिया करने के लिए जगह नहीं बची है. हाल ही हालत इतने बुरे हो गए हैं कि देश के विभिन्न हिस्सों में स्थित नदियों में शव बहते हुए नजर आ रहे हैं जिनकी संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है. अभी हाल ही में गंगा नदी से बड़ी संख्या में लावारिस शव मिलने के बाद से बिहार की राज्य सरकार तुरंत एक्शन में आ गई है. इसी संबंध में बिहार सरकार के गृह विभाग ने शनिवार को शवों की अंत्येष्टि को लेकर दिशा-निर्देश जारी किया है. इस दिशा-निर्देश ने आठ बिंदुओं पर सभी डीएम-एसपी को कार्रवाई करने के लिए आदेश दिए ग

वैक्सीन के नाम पर हो रहे ऑनलाइन फ्रॉड, नहीं फंसना तो ये बातें जान लीजिए

Image
Devashish Yadav Madhepura News Today's  देश में इस समय कोरोना महामारी का प्रकोप फैला हुआ है। हर व्यक्ति वैक्सीन लगवाने की कोशिश में जुटा है। हालांकि वैक्सीन के लिए अपॉइनमेंट मिलना इस समय थोड़ा मुश्किल हो रहा है। ऐसे में जालसाजों ने लोगों को अपना शिकार बनाने का नया तरीका ढूंढ लिया है। दरअसल, Covid-19 वैक्सीनेशन के नाम पर लोगों के साथ ऑनलाइन फ्रॉड किए जा रहे हैं। तो अगर आप भी इस तरह कि किसी फ्रॉड के झांसे में नहीं आना चाहते, तो नीचे बताई गई बातों का ध्यान रखिए।  वैक्सीन स्लॉट दिलाने के नाम पर आ रहे कॉल्स अगर आपको वैक्सीन स्लॉट दिलाने के नाम पर कोई फोन आता है तो सावधान हो जाइए। सरकार या कोई भी एनजीओ कॉल करके स्लॉट नहीं दिला रहे। मदद के नाम पर आपसे पैसे भी मांगे जा सकते हैं। या फिर आपसे AnyDesk जैसा कोई ऐप डाउनलोड कराकर अकाउंट खाली किया जा सकता है।  मैसेज या ईमेल के जरिए ऐप डाउनलोड करने को कहे अगर आपको कोई ऐसा एसएमएस या ईमेल मिलता है, जिसमें किसी ऐप को डाउनलोड करने से वैक्सीन का स्लॉट मिल रहा हो, तब भी समझ जाइए यह फ्रॉड है। इस तरह आपसे कोई फर्जी ऐप डाउनलोड करा लिया जाएगा, जो आपका डेटा