देशी कट्टा के साथ दो युवक को पुलिस ने दबोचा

मधेपुरा/ सदर थाना क्षेत्र के साहुगढ़ पुल पर संध्या गश्त के दौरान मंगलवार को सदर पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान अपराधियों के पास से एक कट्‌टा तथा चार जिंदा कारतूस बरामद किया गया। पुलिस को देखते ही एक अपराधी भागने में सफल रहा। सभी आरोपी साहुगढ़ के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

सदर थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह ने बताया कि कमांडो हेड विपिन कुमार व कमांडो दस्ता के सदस्यों के साथ वे एक फरार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए भेलवा जा रहे थे। इसी दौरान कमांडो टीम को देखते ही साहुगढ़ पुल पर खड़े युवक भागने का प्रयास करने लगे। जिसमें से दो युवकों को कमांडो टीम ने दबोच लिया। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक कट्‌टा तथा चार जिंदा कारतूस मिला। मौके पर टेक्निकल सेल के धीरेंद्र कुमार तथा सदर थाने के जवान भी मौजूद थे।

संवाददाता: देवाशीष यादव। 

Comments

Popular posts from this blog

रंगकर्मियों ने नाटक के माध्यम से दिया संदेश

सावन में श्रद्धालुओं के लिए खुल जाएगा सिंहेश्वर धाम?

गम्हरिया प्रखंड के औराही निवासी प्रख्यात समाजसेवी व पूर्व प्रधानाध्यापक बीरेंद्र बाबू नहीं रहे।