मधेपुरा: टीपी कॉलेज में बनेगा सेहत सेंटर
मधेपुरा। भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के लिए एक अच्छी खबर है। टीपी कॉलेज में जल्द ही एक सुव्यवस्थित स्वास्थ्य केंद्र (सेहत सेन्टर) कार्य करने लगेगा। इस निर्माणाधीन सेहत केंद्र को अविलंब चालू करने के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार द्वारा महाविद्यालय को प्रारंभिक अनुदान स्वरूप एक लाख रुपए की राशि भेजी गई है। प्रधानाचार्य डॉ. केपी यादव ने बताया कि महाविद्यालय को राशि प्राप्त हो चुकी है। इस राशि से सर्वप्रथम महाविद्यालय के नए भवन के भूतल पर आवंटित सेहत केंद्र कार्यालय को सुव्यवस्थित किया जाएगा और महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर केंद्र एक बोर्ड लगाया जाएगा। इस राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र समर्पित करने के बाद शीघ्र ही अगले वर्ष के लिए भी राशि प्राप्त होगी।
Report By: Devashish Yadav
Comments
Post a Comment