मधेपुरा: जाप महिला प्रकोष्ठ ने निकाला मशाल जुलूस
मधेपुरा/ जाप महिला प्रदेश महासचिव नूतन सिंह के नेतृत्व में जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव जी गिरफ्तारी के विरोध में शनिवार को मशाल जुलूस निकाल कर विरोध जताया गया और रिहाई की मांग की गई।।
मौके पर मौजूद जाप जिला अध्यक्ष मोहन मंडल व जाप प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ० अनिल अनल ने कहा कि केंद्र की निक्कमी सरकार एम्बुलेंस चोर सरकार की अभी तक नींद नही खुली है जो काफी दुखद है और नींद खुलेगी भी कैसे क्योंकि इनके राज्य -एम्बुलेंस चोर माल माल है -और गरीबों को सेवा करने वाला गिरफ्तार है।
जन अधिकार छात्र परिषद के विश्विद्यालय अध्यक्ष अमन कुमार रितेश व जाप महिला जिला अध्यक्ष कला कुमारी ने कहा कि जब तक हमारे नेताजी को जेल से रिहा नही किया जाएगा तब तक हमलोग सड़क से लेकर संदन तक जन आंदोलन करते रहेंगे।
युवा शक्ति जिला अध्यक्ष रामचंद्र यदुवंशी व जाप जिला प्रवक्ता रविन्द्र यादव ने कहा कि आज हल्की सी बारिस के बाद स्वास्थ व्यवस्था चरमरा गई है हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अगर बाहर होते तो लोगों को दिक्कत नही होता और इस पानी मे भी लोगों को मदद करते रहते।
कार्यक्रम में युवा परिषद जिला अध्यक्ष गोपी कृष्ण वीडियो यादव , नगर अध्यक्ष युवा परिषद युवा रंजन उर्फ नवीन जी, कार्यलय सचिव देवाशीष जी , कार्यालय उप सचिव शैलेन्द्र जी, छात्र जिला अध्यक्ष रोशन कुमार बिट्टू, नगर अध्यक्ष समाजसेवी सामंत यादव, राम प्रवेश यादव, राजू कुमार मन्नू, अविनाश कुमार् बिट्टू यादव, सीताराम यादव, रविन्द्र यादव, पप्पू कुमार परवीन, रामचन्द्र यदुवंशी, बुलबुल टाइगर, युवा रंजन, देवाशीष पासवान, सतीश कुमार , सामंत यादव, अजय सिंह यादव, सुशांत कुमार, निगम राज़, प्रियंका कुमारी,लालमुनि देवी, हुस्ना खातून,चुन्नी देवी,हेमा खातून,पूजा कुमारी, रोशनी कुमारी,सोनी कुमारी, सपना देवी, काजल देवी, अंजनी देवी सहित अन्य मौजूद थे.
Report By: Devashish Yadav
Comments
Post a Comment