मधेपुरा: स्नातक तृतीय खंड का परीक्षाफल प्रकाशित

23-46-25-images
स्नातक तृतीय खंड 2020 का परीक्षाफल मंगलवार को प्रकाशित कर दिया गया है. इसे onlinecertbnmu.in पर देखा जा सकता है. साथ ही मंगलवार की देर शाम से इस वेबसाइट से स्नातक तृतीय खंड एवं द्वितीय खंड दोनों का अंकपत्र डाउनलोड किया जा सकेगा. जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि गृष्मावकास एवं लाॅकडाउन के बावजूद कुलपति प्रोफेसर डाॅ. राम किशोर प्रसाद रमण एवं प्रति कुलपति प्रोफेसर डाॅ. आभा सिंह लगातार विश्वविद्यालय में काम कर रहे हैं. दोनों के निदेशानुसार परीक्षा नियंत्रक डाॅ. नवीन कुमार एवं उप कुलसचिव (परीक्षा) शशिभूषण और उनकी पूरी टीम छात्रहित में अपना जान जोखिम में डालकर काम कर रहे हैं. इसमें सभी टेबलेटर तथा परीक्षा विभाग एवं कम्प्यूटर सेल के सभी कर्मचारियों का योगदान भी सराहनीय है. इन विपरीत परिस्थितियों में भी हजारों विद्यार्थियों का परीक्षाफल प्रकाशित करने के लिए पूरा परीक्षा विभाग बधाई का पात्र है. 
Devashish Yadav Madhepura News Today's 

Comments

Popular posts from this blog

दरोगा भर्ती परीक्षा: एक फर्जी परीक्षार्थी सहित कुल 3 गिरफ्तार

सनकी भाई ने दो भाइयों को मारी गोली, एक की मौत, दूसरा घायल।

समाजसेवी रमण झा के निधन से पुरैनी प्रखंड में शोक व्याप्त