मधेपुरा: अपहृत नाबालिग की बरामदगी के लिए मुख्यमंत्री को लिखा पत्र।
मधेपुरा: अपहृत नाबालिग पुत्री की बरामदगी के लिए पिता ने सीएम को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगायी है. शहर के वार्ड नंबर 22 मिशन अस्पताल के समीप से बीते 8 मई की देर शाम 13 वर्षीय बच्ची के अपहरण कर लिया गया था. जिसके बाद बच्ची के पिता शंकर लाल मेहरा ने थाना में आवेदन देकर पुत्री अनुष्का कुमारी जिसकी उम्र करीब 13 वर्ष की बरामदगी की गुहार लगाई थी.
घटना के कई दिन बीत जाने के बाद जब पुत्र की तलाश पुलिस नहीं कर पाई तब पिता के सीएम को पत्र लिख मदद की गुहार लगाई है. पिता ने पत्र में लिखा है कि बीते आठ मई की शाम कुछ असामाजिक तत्वों ने उसकी नाबालिग पुत्री का हथियार के बल पर अपहरण कर लिया है. उन्होंने बताया कि घैलाढ़ थाना क्षेत्र के श्रीनगर गांव निवासी ओमप्रकाश दास सहित अन्य लोगों ने उनकी नाबालिग पुत्री का अपहरण कर लिया है.घटना के 13 दिन बीतने के बाद भी उनकी पुत्री की बरामद नहीं हो पायी है. उन्होंने बताया कि उनकी पुत्री के साथ कुछ अनहोनी घटना घट सकती है. अपहरण कांड में ओमप्रकाश दास के अलावा रूपेश दास, अभिषेक आर्यन, सिंकू कुमार, मनोज दास, रिंकी देवी, विनोद दास, कौशल्या देवी, मन्नू कुमार की भी संलिप्तता सामने आयी है. उन्होंने पुत्री की बरामदगी के लिए डीजीपी, आईजी, डीआईजी को आवेदन भेजा है.
जब घर वालो से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा हर दिन यह आश्वासन देकर घर भेज दिया जाता है कि आपकी पुत्री की तलाश जारी है जैसे ही कुछ पता चलेगा आपको बता दिया जाएगा. लेकिन घटना के 13 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस की हाथ अब तक खाली है. अपहृत बच्ची अब तक कहा होगी किस हाल में होगी यह कह पाना सबों के लिए मुश्किल है.
*संवाददाता: देवाशीष यादव
Comments
Post a Comment