वैक्सीन के नाम पर हो रहे ऑनलाइन फ्रॉड, नहीं फंसना तो ये बातें जान लीजिए
वैक्सीन स्लॉट दिलाने के नाम पर आ रहे कॉल्स
अगर आपको वैक्सीन स्लॉट दिलाने के नाम पर कोई फोन आता है तो सावधान हो जाइए। सरकार या कोई भी एनजीओ कॉल करके स्लॉट नहीं दिला रहे। मदद के नाम पर आपसे पैसे भी मांगे जा सकते हैं। या फिर आपसे AnyDesk जैसा कोई ऐप डाउनलोड कराकर अकाउंट खाली किया जा सकता है।
अगर आपको कोई ऐसा एसएमएस या ईमेल मिलता है, जिसमें किसी ऐप को डाउनलोड करने से वैक्सीन का स्लॉट मिल रहा हो, तब भी समझ जाइए यह फ्रॉड है। इस तरह आपसे कोई फर्जी ऐप डाउनलोड करा लिया जाएगा, जो आपका डेटा चुरा सकता है। ध्यान रखें कि वैक्सीन के लिए सिर्फ CoWin वेबसाइट, या आरोग्य सेतु ऐप का ही इस्तेमाल करना है।
विज्ञापनइस तरह के Whatsapp मैसेज से भी रहें सावधान
इन दिनों व्हाट्सएप और दूसरे प्लेटफॉर्म पर एक मैसेज काफी वायरस हो, जिसमें कहा जाता है कि आपके लिए वैक्सीन स्लॉट 'बुक' हो गया है इसके लिए बस पैसों का भुगतान करना है। इस मैसेज में पेमेंट का एक लिंक भी दिया होता है। यह लिंक आमतौर पर आपकी बैंकिंग डीटेल्स चुराने के लिए होता है। इसलिए ऐसे किसी भी मैसेज को इग्नोर करें जो आपको व्हाट्सएप पर मिले।
ना बताएं CoWin 4-डिजिट सिक्यॉरिटी कोड
सरकार ने हाल ही में CoWin प्लेटफॉर्म पर 4 डिजिट सिक्यॉरिटी शुरू की है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि केवल रजिस्टर्ड नागरिकों को ही वैक्सीन मिले। यह 4-डिजिट सिक्यॉरिटी कोड केवल वैक्सीन केंद्र के कर्मचारियों को बताया जाता है। इसके अलावा किसी के साथ भी इसे साझा न करें। कोई भी सरकारी अधिकारी आपसे इस कोड के बारे में फोन पर नहीं पूछेगा।
Comments
Post a Comment