लॉक डाउन का पालन कराने गई पुलिस टीम पर हमला, 4 जवान घायल

कैमूर से दाऊजी केशरी की रिपोर्ट/  कैमूर जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 15 में लॉक डाउन का पालन कराने गए पुलिस टीम को उपद्रवी तत्वों ने पत्थरबाजी कर के घायल कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार लॉक डाउन का पालन कराने के लिए पुलिस टीम भभुआ नगर थाना वार्ड नंबर 15 में दो बाइक चालक जो बगैर मास्क लगाए जा रहे थे।पुलिस के जवानों ने उन्हें रोककर फटकार लगाते हुए बगैर मास्क लगाए बाहर नहीं निकलने की चेतावनी दी।इस पर दोनों बाइक सवार मोहल्ले में जाकर उपद्रवी तत्वों को अपने साथ बुलाकर पुलिस टीम पर पत्थरबाजी करना शुरू कर दिया। जिससे चार जवान घायल हो गए इस मामले में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार भी किया है।इस संबंध में कैमूर एएसपी अभियान नितिन कुमार ने बताया कि पुलिसकर्मियों पर हमला कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उपद्रवियों के ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Report By:Devashish Yadav

Comments

Popular posts from this blog

दरोगा भर्ती परीक्षा: एक फर्जी परीक्षार्थी सहित कुल 3 गिरफ्तार

सनकी भाई ने दो भाइयों को मारी गोली, एक की मौत, दूसरा घायल।

समाजसेवी रमण झा के निधन से पुरैनी प्रखंड में शोक व्याप्त