मधेपुरा में Arya-Go कैब सर्विस की हुई शुरुआत, लोगों को मिलेगी कम कीमत पर कार की सुविधा
मधेपुरा / बिहार के विभिन्न जिलों के बाद मधेपुरा में भी आर्यगो कैब की शुरुआत शनिवार से कर दी गई हैं जिसका उद्घाटन आर्यागो के चेयरमैन दिलखुश कुमार, पत्रकार कुमार आशीष, राकेश कुमार सिंह सहित अन्य मुख्य अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया. उद्घाटन के मौके पर Arya-Go के चेयरमैन दिलखुश कुमार ने बताया कि अन्य जिले के बाद अब मधेपुरा में भी लोगों को Arya-Go की बेहतरीन सुविधा मिलेगी उन्होंने बताया कि ऑटो के किराए में ही लोगों को कार से सफर कराया जा रहा है ।बताया पहले भी हमलोग मधेपुरा में लोगों को सेवा दे चुके है लोगों ने खूब सेवा लिया है .अब यह सेवा और विस्तृत हो गया है .कहा लोग प्ले स्टोर से Arya-Go cab का एप्प डाउनलोड कर अपना बुकिंग कर सकते है और ऑटो जितना किराया में कार की सर्विस ले सकते है.बताया सुदूर गाँव से लोग देश के किसी भी कोने में जा सकते है. मधेपुरा प्रभारी इंजिनियर भवेश ने बताया कि हमलोग मधेपुरा जैसे छोटे शहर में भी लोगों को बेहतर सुविधा देने के लिए कृतसंकल्पित है. उनके हर जरूरत के अनुसार हमलोग सर्विस देने के लिए तैयार है .कहा Arya-Go सर्वि...
Comments
Post a Comment