Posts

Showing posts from June, 2021

पानी लग जाने से मोहल्लेवासी परेशान

Image
शहर के वार्ड नंबर 4 कृष्णापुरी मोहल्ले में हल्की बारिश होते ही घुटने भर पानी लग जाने से मोहल्लेवासी परेशान हैं. जिस कारण लोगों को आवाजाही करने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है. साथ ही बारिश के पानी के साथ आसपास के नाली का पानी भी रास्ते पर ही जमा हो जाता है. जिससे मोहल्ले के लोगों को जानलेवा बीमारियों का भी खतरा है. सड़क की ऊँचाई काफी नीचे होने के कारण बारिश में पानी भर जाने से न ही सड़क का कोई पता है और न ही नाली का कोई पता. मोहल्लेवासियों ने बताया कि पानी के निकासी का कोई साधन हो इसके लिए हम लोगों ने कई बार वार्ड पार्षद को इसकी सूचना दी है लेकिन बावज़ूद इसके वार्ड पार्षद की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है.  एक तरफ कोरोना जैसी जानलेवा बीमारी का खतरा है, जिससे बचाव के लिए सरकार लगातार साफ-सफाई और मास्क पर जोर दे रही है वहीं दूसरी तरफ पूरे शहर में हल्की बारिश में भी बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. नगर परिषद का भी इस पर उदासीन रवैया ही देखने को मिलता है.

CTET 2021: जानिए कौन कर सकता है सीटेट के लिए आवेदन, यहां चेक करें पेपर पैटर्न और सिलेबस

Image
CTET 2021 : सीटेट 2021 परीक्षा के लिए इस बार करीब 20 लाख से अधिक अभ्यर्थियों के आवेदन करने की संभावना है. पिछले साल हुई सीटेट परीक्षा के लिए करीब 23 लाख आवेदन हुए थे. माना जा रहा है कि इसका नोटिफिकेशन जल्द जारी हो सकता है. सीटीईटी की परीक्षा साल में दो बार- नवंबर और जुलाई में आयोजित होती है. नई दिल्ली. केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 2021 के नोटिफिकेशन का 20 लाख से अधिक अभ्यर्थियों को बेसब्री से इंतजार है. उम्मीद की जा रही है कि परीक्षा में शाामिल होने का मन बना रहे युवाओं का इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है. माना जा रहा है कि जुलाई के पहले सप्ताह तक इसका नोटिफिकेशन जारी हो सकता है. हालांकि इस बारे में अभी तक आधिकारिक तौर पर कुछ भी घोषित नहीं किया गया है. नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अभ्यर्थी सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे. सीटीईटी की परीक्षा साल में दो बार- नवंबर और जुलाई में आयोजित होती है. पिछले वर्ष सीटीईटी के लिए करीब 23 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. इस रुझान को देखते हुए माना जा रहा है कि इस बार भी 20 लाख से अधिक आवेदन हो सकते हैं. सीटीईटी

मधेपुरा : शादी समारोह में हुआ तमंचे पर डिस्को, वीडियो वायरल…

Image
गम्हरिया, मधेपुरा/  सोशल मीडिया पर एक शादी समारोह में तमंचे पर डिस्को करते हुए वीडियो वायरल है।बताया जा रहा है कि मधेपुरा के गम्हरिया के एक शादी समारोह का यह है। थाना क्षेत्र के भागवत चौक वार्ड नंबर 02 निवासी विष्णुदेव साह की बेटी के शादी सामारोह का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि28तारीख की रात्री शादी समारोह आयोजित की गई थी।जहां शादी समारोह में डीजे के धुन पर नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुए कुछ युवक डांस कर रहे हैं। उसी मे से एक युवक तमंचा हाथ मे लेकर नाचते हुए युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि किस तरह नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुए युवक तमंचा हाथ मे लेकर लहराते हुए नाच रहा है।जबकि पूरे बिहार में कोरोना कर्फ्यू लागू है और शादी समारोह में सिर्फ 20 लोगों की अनुमति है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सोशल डिस्टेंसिंग का कोई ख्याल नहीं रखा जा रहा है।ना ही किसी के चेहरे पर मास्क है और ना ही किसी तरह के कोरोना प्रोटोकॉल का पालन हो रहा है।हर कोई जश्न में मग्न दिखाई पड़ रहा है और सिर्फ जमकर नाच-गाना कर रहा है। गम्हरिया में इससे

प्रांगण रंगमंच द्वारा सुपर स्टार टैलेंट हंट शो आयोजित नवोदित कलाकारों को दिया जा रहा है ऑनलाइन मंच

Image
मधेपुरा  । जिले के नवोदित कलाकारों को बेहतर मंच देने को लेकर प्रांगण रंगमंच द्वारा आयोजित मधेपुरा सुपर स्टार ऑन लाइन बिगेस्ट टैलेंट हंट शो में  सुभाष कश्यप ने प्रस्तुति दी। प्रांगण रंगमंच के फेसबुक पेज से ऑनलाइन हुए सुभाष काश्यप की प्रस्तुति ने दो घंटे से अधिक समय तक लोगों को मुस्कुराने और गुनगुनाने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने एक से बढ़कर एक भजन, लोकगीत, सुगम संगीत, गजल की प्रस्तुति देकर अपने ओर लोगों को आकर्षित किया। उनकी गायिकी में  ऑनलाइन दर्शकों ने सुरीले संगीत की सरिता में गोता लगाते रहे। कार्यक्रम की शुरुआत भजन से हुई। उसके बाद सबको मालूम है मैं शराबी नहीं ...। चांदी जैसा रंग है तेरा..., लज्जते गम बढ़ा दीजिए.... आप भी मुस्कुरा दीजिए आदि प्रस्तुतियों ने शमा बांध दिया। पूरे कार्यक्रम के दौरान लोगों ने कमेंट के माध्यम से उत्साह को दर्शाते रहा साथ एक से बढ़कर एक फरमाइश भी करते रहे। प्रांगण रंगमंच के अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार परमार ने बताया कि टेलेंट हंट में सुभाष कश्यप को लोगों का भरपूर सहयोग और उत्साह मिला। उन्होंने बताया कि संस्था की कोशिश है ऐसे कलाकारों के हौंसला को बढ़ाते हुए उनके म

बिहार पुलिस को मिलेंगे 15 हजार नए सिपाही-दारोगा, 11,880 का प्रशिक्षण अगले महीने से

Image
बिहार पुलिस में जल्द ही नए जवान भर्ती होंगे। प्रतीकात्मक तस्वीर। बिहार पुलिस को जल्द ही 15 हजार से अधिक नए पुलिसकर्मी मिलेंगे। इसमें 11880 सिपाही 2200 से अधिक दारोगा व सार्जेंट और 1600 सहायक अवर निरीक्षक शामिल हैं। राजगीर पुलिस अकादमी और डुमरांव ट्रेनिंग सेंटर में चल रहे 1600 पुलिसकर्मियों का प्रशिक्षण अगले माह पूरा हो जाएगा। राज्य ब्यूरो, पटना :  बिहार पुलिस को जल्द ही 15 हजार से अधिक नए पुलिसकर्मी मिलेंगे। इसमें 11,880 सिपाही, 2,200 से अधिक दारोगा व सार्जेंट और 1,600 सहायक अवर निरीक्षक शामिल हैं। राजगीर पुलिस अकादमी और डुमरांव ट्रेनिंग सेंटर में चल रहे 1,600 पुलिसकर्मियों का प्रशिक्षण अगले माह पूरा हो जाएगा।  नए पुलिसकर्मियों के मिलने के बाद पुलिस को कानून-व्यवस्था दुरुस्त रखने के साथ अनुसंधान में भी मदद मिलेगी। पुलिस पर काम का दबाव भी पहले की तुलना में कम होगा।  अगले माह से शुरू होगा प्रशिक्षण नए सिपाहियों का प्रशिक्षण जुलाई माह से शुरू होगा। सिपाहियों को कांस्टेबल ट्रेनिंग सेंटर नाथनगर के साथ डुमरांव स्थित मिलिट्री पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें बड़ी संख्या मे

बिहार में चरम पर सियासी बयानबाजी, नीतीश-तेजस्वी को लेकर जदयू और राजद में औकात तक की आई बात

Image
बिहार के सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव। जागरण आर्काइव। एक दिन पहले राजद ने प्रवक्ताओं की जंबो टीम का ऐलान किया है। आरजेडी ने राज्य की एनडीए सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करने के लिए 19 प्रवक्ताओं की सूची जारी की। इसपर जदयू नेता के बयान पर राजद ने पलटवार किया।  पटना।  बिहार में राजनीतिक बयानबाजी के लिए मौका चाहिए। इस बात का अंदाजा ताजा घटनाक्रम से लगाया जा सकता है। एक दिन पहले राजद ने प्रवक्ताओं की जंबो टीम का ऐलान किया है। आरजेडी ने राज्य की एनडीए सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करने के लिए 19 प्रवक्ताओं की सूची जारी की। इसपर जदयू नेता के बयान पर राजद ने पलटवार किया। कुछ ही देर में वाद-विवाद के बीच बात औकात तक की आ गई।  दरअसल, राजद प्रवक्ताओं की टीम के ऐलान के बाद जदयू नेता निखिल मंडल ने कहा कि इंद्रधनुष में सात रंग होते हैं। उसी प्रकार जदयू में सात प्रवक्ता हैं। सात प्रवक्ता का जवाब देने के लिए राजद ने देश स्तर पर दो और प्रदेश स्तर पर 19 प्रवक्ताओं की फौज इकट्ठा कर दी है। निखिल ने कहा कि पटना से दिल्ली तक हम सबको जवाब देने के लिए 21 लोग हैं। हम सात प्रवक्ताओं से इतना डर क्यों

पीड़ित परिवारों को मुखिया ने उपलब्ध करवाया जरूरत की सामग्री

Image
मधेपुरा / मंगलवार को निर्माणाधीन एनएच 107 के अतिक्र्मन्मुक्त के शिकार हुए महादलित परिवारों के बीच साहुगढ़ 2 पंचायत गणेश स्थान के मुखिया अरविन्द यादव ने पीड़ित परिवारों से मिल उनका हालचाल लिया और जरूरत मुताबिक सबों को तिरपाल ,कपड़ा, खाध सामग्री और चापाकल का व्यवस्था करवाया .इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि अविलम्ब इन परिवारों के लिए रहन सहन का बेहतर व्यवस्था किया जाय.  पीड़ित करीब 25 परिवार के लिए मुखिया श्री यादव ने अनुम्न्दलाधिकारी से अनुरोध किया है कि सबों को अविलम्ब भूमि उपलब्ध करवाकर घर बसाया जाय जिससे सभी अपना जीवन सहूलियत से जी पाए.अंचल कार्यालय के अधिकारी भी इस दौरान निरिक्षण किया और मुखिया श्री यादव के अनुरोध पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.

एसटीइटी अभ्यर्थियों के ऊपर लाठीचार्ज के विरोध मे शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका

Image
 मधेपरा/  एसटीइटी-2019 में सफल अभ्यर्थियों द्वारा नियुक्ति किए जाने की मांग को लेकर पटना में आंदोलन कर रहे छात्रों के ऊपर बर्बर लाठीचार्ज और दर्जनों छात्रों की गिरफ्तारी के विरोध में आज जन अधिकार छात्र परिषद के द्वारा भूपेंद्र नारायण मंडल विवि के मुख्य द्वार पर बिहार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी का पुतला दहन किया। इस मौके पर आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने जमकर सरकार के खिलाफ हल्ला बोल नारेबाजी की। कार्यक्रम की अध्यक्षता विवि अध्यक्ष अमन कुमार रितेश ने किया। मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष मिथुन यादव और जिलाध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू ने कहा कि रोजगार मांग रहे छात्र-नौजवानों पर लाठीचार्ज को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 19 लाख नौकरी की जगह भाजपा और नीतीश कुमार छात्रों की पिटाई कर रही है। उन्होंने कहा जन अधिकार छात्र परिषद छात्रों पर हुए पुलिसिया लाठीचार्ज की निंदा करती है। मौके पर नगर अध्यक्ष सामंत यादव और सुशील कुमार ने कहा कि पढ़ लिख कर परीक्षा पास हो गए फिर भी सरकार नौकरी नही दे रही है और आवाज उठाने सरकार के पास जाते हैं तो लाठी और जेल मिलता है। मौके पर कार्यालय उपसचिव शैलेन्द्र कुमार,नगर अध्यक्ष युवा रं

बिहार बोर्ड ने इंटर में एडमिशन के लिए फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाई, जानिए अंतिम डेट व ऑनलाइन आवेदन से जुड़ी अन्य जानकारी

Image
राज्य के सभी प्लस टू और कॉलेजों में 11वीं में एडमिशन के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गयी है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने ओएफएसएस सॉफ्टवेयर के माध्यम से इंटर में केंद्रीय व राज्य बोर्ड द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा में सफल स्टूडेंट्स को 19 से 28 जून तक ऑनलाइन आवेदन भरने की तिथि को 29 जून से तीन जुलाई तक (अर्थात कुल पांच दिन) बढ़ाया है. स्टूडेंट्स वेबसाइट  www.ofssbihar.in  पर आवेदन फॉर्म ऑनलाइन भर सकते हैं. राज्य के सभी प्लस टू और कॉलेजों में 11वीं में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स तीन जुलाई तक एडमिशन फॉर्म ऑनलाइन भर सकते हैं. स्टूडेंट्स ऑनलाइन अपने घर से अथवा किसी अन्य स्थान के कंप्यूटर के माध्यम से कर सकते हैं. इंटरनेट की सुविधा होने से स्टूडेंट्स अपने घर पर भी आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ आवेदन फॉर्म विभिन्न जिलों के 4126 सहज वसुधा केंद्र पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र पर भी जाकर फॉर्म भर सकते हैं. स्टूडेंट्स एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन करते समय, न्यूनतम 10 या अधिकतम 20 शिक्षण संस्थानों का चयन कर सकते हैं. विद्यालय या कॉलेज मे

मामी के इश्क में भांजा हुआ फ़िदा, शादी रचा हुए एक दूजे के …

Image
जमुई / कहते हैं प्यार अंधा होता है और जिसे प्यार करने वालों को ना तो दुनिया की परवाह होती है और ना ही सामाजिक बंधनों का। ऐसा ही एक मामला बिहार के जमुई जिले में देखने को मिला है। गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के रतनपुर साह टोला में शादी के कुछ दिन बाद ही युवती अपने प्रेमी संग फरार हो गई। युवती जिसके साथ भागी है, वो रिश्ते उसका भांजा लगता है। मामला यहीं तक नहीं थमा। भांजे संग फरार हुई मामी ने शादी भी कर ली। सोशल मीडिया पर मामी और भांजे की शादी का वीडियो वायरल हो गया। जानकारी के अनुसार लखीसराय के चानन प्रखंड अंतर्गत मननपुर गांव निवासी युवक की शादी झाझा थाना के डुमरमोह गांव में हुई थी। शादी के बाद रतनपुर साह टोला निवासी चंदन साह का अपने ननिहाल मननपुर आना जाना लगा रहता था। इस बीच मामी और भांजे के बीच नजदीकियां बढ़ गयी। दोनों ने सामाजिक बंधनों की परवाह किए बिना एक दूसरे का होने का फैसला ले लिया। मौका पाकर दोनों घर से फरार हो गए और शादी कर ली।

मधेपुरा के सैकड़ो नौजवानों ने पटना में दिया गिरफ्तारी

Image
मधेपुरा/ रविवार को मधेपुरा से चलकर पटना में जन अधिकार छात्र परिषद के विश्विद्यालय अध्यक्ष अमन कुमार रीतेश व जिला अध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू के नेतृत्व में सैकड़ों छात्रों ने पटना में गिरफ्तारी दिया और सरकार पर जमकर हमला बोला। विश्विद्यालय अध्यक्ष अमन कुमार रीतेश ने कहा कि आज हमारे जन -जन के नेता गरीबों के मशीहा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कोशी -सीमाँचल-मधेपुरा सहित बिहार का बेटा राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव जी को विगत पचास दिनों से साजिश के तहत जेल में कैद करके रखा हुआ है यह निक्कमी सरकार -जो सरकार बिहार की गरीब जनता को इस कोरोना महामारी के काल में न भोजन दे पाई-न ऑक्सीजन-न दवाई-न बेड- न एम्बुलेंस ऐसी सरकार जो हर हमेशा हर विपदा में गरीब की मदद करता था उसे जेल में कैद किये हुए हैं जो काफी दुखद है। कहा आज हमलोग गिरफ्तारी दिए हैं आगे चलकर अगर अविलंब हमारे नेता को नही छोड़ा गया तो समूचे देश सहित हम लोग आत्मदाह कर लेंगे। मधेपुरा जन अधिकार छात्र परिषद जिला अध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू ने कहा कि अजीब दास्तां है एम्बुलेंस चोर खुलेआम माल लूट रहा है और एम्बुलेंस चोर का नाम उजागर करने वाले सलाखें के पीछे

दो फर्जी शिक्षकों के नाम पर 27 लाख की कर ली निकासी

Image
मधेपुरा। फर्जी शिक्षक के नाम पर 27 लाख रुपये की निकासी करने के मामले में एचएम सहित शिक्षा विभाग के चार कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। निलंबित एचएम व कर्मियों से शो कॉउज प्राप्त कर जांच पदाधिकारी 60 दिनों के अंदर क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक को रिपोर्ट समर्पित करेंगे। बताया गया कि कुमारखंड प्रखंड के मंगलवारा पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय रहटा रामनगर में सहायक शिक्षिका के रूप में बीबी रहमत प्रवीण और उत्क्रति मध्य विद्यालय गोपीपुर में सहायक शिक्षिका के रूप में नूतन कुमारी को वर्ष 2010 से ही फर्जी रूप से कार्यरत दिखाया गया। विद्यालय में कार्यरत नहीं रहने के बावजूद दोनों फर्जी शिक्षकों के वेतनादि का भुगतान एक साथ कर राशि का बंदरबांट कर लिया गया। Posted By: Devashish Yadav

बीएनएमयू : नए कोर्स शुरू होने की दिशा में प्रयास तेज

Image
भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय की स्थापना 10 जनवरी, 1992 को हुई थीं और यह कोसी एवं पूर्णियाँ प्रमंडल के सात जिलों में फैला था। गत 18 मार्च, 2018 में इसे विभाजित कर पूर्णिया विश्वविद्यालय, पूर्णिया का गठन किया गया है। अब इस विश्वविद्यालय का कार्यक्षेत्र कोसी प्रमंडल के तीन जिलों मधेपुरा, सहरसा एवं सुपौल तक है। यह एक बड़ी आबादी वाला क्षेत्र है, जहाँ रोजगारपरक शिक्षा-सुविधाओं की काफी कमी है।   *हाल के वर्षों में शुरू हो चुके हैं कुछ कोर्स* यहाँ हाल के वर्षों में व्यावसायिक एवं रोजगारपरक पाठ्यक्रमों के संचालन की दिशा में प्रयास हो रहे हैं। इसी कड़ी में तत्कालीन कुलपति प्रोफेसर डाॅ. अवध किशोर राय एवं तत्कालीन प्रति कुलपति प्रोफेसर डाॅ. फारूक अली के कार्यालय में यहाँ बीएलआईएस एवं एमएलआईएस की पढ़ाई शुरू होना एक वरदान की तरह है। साथ ही मुख्यायल में बी. एड. एवं एम. एड. की पढ़ाई शुरू होने से विद्यार्थियों को काफी लाभ मिल रहा है। ये सभी कोर्स विद्यार्थियों के बीच काफी लोकप्रिय हो गए हैं। इनमें नामांकन के लिए काफी आवेदन प्राप्त होता है।  *विभिन्न निकायों में हो चुके हैं निर्णय*  आगे वर्तमान कु

शादी से पहले हुआ कुछ ऐसा कि बीच मंडप में दुल्हन को छोड़कर भागा दूल्हा, जानें पूरा मामला

Image
शादी-बारातों में किसी न किसी बात को लेकर विवाद अक्सर होता रहा है। कई बार विवाद एक-दूसरे के खून का प्यासा तक हो जाता है। बिहार के छपरा जिले के गांव में बारात आई थी। लड़की वालों ने बारात का जोरशोर से स्वागत किया। शादी की रस्में शुरू हो गईं। दूल्हा-दुल्हन को मंडप में बुलाया गया। सात फेरे शुरू होने वाले थे कि जब जनाती और बारातियों में मारपीट शुरू हो गई। बात इतनी बढ़ी कि दोनों तरफ से चाकू-छुरी चलने लगीं।  दोनों तरफ से मारपीट के दौरान कई लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी जब दूल्हे को हुई तो वह मंडप में दुल्हन को छोड़कर भाग गया। दुल्हन दूल्हे का काफी देर तक इंतजार करती रही लेकिन वह नहीं पहुंचा।    छपरा जिले के थाना क्षेत्र के बसतपुर गांव निवासी वकील बैठा की पुत्री पिंकी की शादी बेलौर गांव निवासी राम अयोध्या बैठा के पुत्र राजन बैठा के साथ तय हुई थी। तय समय के अनुसार द्वारपूजा एवं कन्या निरीक्षण के बाद शादी की रस्म अदायगी हो रही थी। इसी दौरान जनवासे में बारातियों एवं ग्रामीणों के बीच नाच देखने को लेकर मारपीट शुरू हो गई। दोनों पक्षों की तरफ से चाकूबाजी होने लगी। दूल्हे के भाइयों को चाकू लगते ही चा

बड़े भाई से तय हुई थी शादी लेकिन अब छोटे संग लेने पड़ेंगे फेरे, जानें क्या है पूरा मामला

Image
बिहार के कैमूर जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जिले के चैनपुर थाना परिसर के एक मंदिर में प्रेमी युगल की शादी करवाई गई। लड़के की दूसरी लड़की से शादी के लिए बारात जानी थी लेकिन प्रेमिका बीच में आ गई। जानकारी के अनुसार, लड़के ने दूसरी लड़की के नाम की हल्दी लगा ली थी लेकिन शादी से पहले उसकी प्रेमिका ने पुलिस में शिकायत कर दी।  इसके बाद पुलिस ने लड़के और उसके परिवार को थाने बुलाया। यहां दोनों पक्षों की सहमति से बांड भरवाकर थाना परिसर में उनकी शादी करवा दी। वहीं मां-बाप द्वारा तय की गई लड़की से दूल्हे का छोटे भाई शादी करेगा। घर में ही उसकी शादी की रस्में आदि निभाई गई हैं। शादी से पहले पहुंची प्रेमिका दरअसल, चैनपुर थाना क्षेत्र के भदौरा गांव के रहने वाले जितेंद्र और बलुआपुर गांव की रहने वाली प्रियंका के पिछले पांच साल से एक-दूसरे से प्यार करते थे। एक-दूसरे से शादी का वादा करके दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बन चुके थे। बाद में लड़का शादी से मुकर गया और उसके परिजनों ने दूसरी लड़की के साथ उसकी शादी तय कर दी। लड़की को जब अपने प्रेमी की शादी का पता चला तो उसने पुलिस से शिकायत कर दी। सादी

जिसने किया रेप उसी से रचा ली शादी, पुलिस पकड़ने आई तो लड़की बोली- छूना नहीं मेरे पति

Image
सारण।  बिहार के सारण में अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां एक युवती ने जिसके खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया था उसी से शादी कर ली। मामले में जब पुलिस जांच करने आई तो लड़की ने कहा कि छूना नहीं मेरे पति को नहीं तो सुसाइड कर लूंगी। इधर बिहार पुलिस की फूर्ति भी मामले को और अजीबो-गरीब बना रहा है। मामला सारण के मकेर थाना इलाके का है। यहां पीर मकेर गांव की रहने वाली युवती ने वहीं के युवक के खिलाफ थाने में दो माह पहले रेप का मामला दर्ज कराया था। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस को पता नहीं चला। जैसे ही पुलिस को ये भनक लगी कि लड़के और लड़की के परिवार राजी हैं और आपसी सहमति से दोनों की शादी हो रही है तो पुलिस ने लड़की वालों पर 164 का बयान कराने और मेडिकल कराने के लिए दबाव बनाने लगी। पुलिस ने कहा कि यदि वे ऐसा नहीं करेंगे तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। शादी गुरुवार को होनी थी। इधर युवती ने डीआईजी और एसपी को पत्र लिख पुलिस के इस रवैए से अवगत कराया साथ ही लड़की ने कहा कि पुलिस उसे या उसके होने वाले पति को गिरफ्तार करने की कोशिश करेगी तो वो सुसाइड कर लेगी। हालांकि डर के माहौल में ही सही दोनों को शादी हो ग

पप्पू यादव की रिहाई का आंदोलन हुआ और उग्र, पटना में जेल भरो अभियान के तहत 4500 लोगों ने दी गिरफ्तारी

Image
पटना  / जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव की रिहाई और बढ़ती महंगाई को रोकनें की मांग को लेकर आज पटना के कोतवाली थाने में ‘जेल भरो’ प्रदर्शन किया। जाप के प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र कुशवाहा ने बताया कि पप्पू यादव की रिहाई ,पेट्रोल, डिजल के मुल्य पर एक्साईज ड्यूटी खत्म करने, युवा बेरोजगारों को महंगाई भत्ता देनें, कोरोना से मृत परिवार को चार लाख की मुआवजा राशी, कृषि को मनरेगा से जोड़ने, बाढ़ और जलजमाव को स्थाई समाधान देनें की मांग के साथ हजारों की संख्या में नेताओं ने गिरफ्तारी दी। राघवेन्द्र कुशवाहा ने बताया कि बिहार सरकार साजिश के तहत पप्पू यादव को गिरफ्तार किया हैं। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रघुपति सिंह ने कहा कि इस जेल भरो अभियान में सभी जिला अध्यक्ष सभी प्रकोष्ठों के सदस्यों सहित 4500 कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी दी। करो मरो जेल भरो अभियान को सम्बोधित करते हुए जाप के राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचन्द सिंह ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण देश के कई हिस्सों में पेट्रोल की कीमतें बीते दिन 100 रुपये प्रति लीटर का आंकड़ा पार कर चुकी हैं और डीजल की कीमतें 100 रुपये प्रति

बिना वैक्सीन लिए मिले प्रमाण पत्र मामले में अधिकारियों की टीम पहुँची लाभार्थी की घर

Image
त्रिवेणीगंज, सुपौल/  अनुमंडलीय अस्पताल अपने अजब- गजब कारनामे को लेकर काफी चर्चित है, यू कहें तो सवालों के घेरे में रहना अस्पताल का आदतन सा बन गया है। शनिवार को एक छात्रा का बगैर कोरोना टीकाकरण के ही अस्पताल प्रबंधन द्वारा वैक्सिनेशन प्रमाण पत्र जारी होने का मामला सामने आया था, जिसकी शिकायत छात्रा ने जिलाधिकारी सुपौल महेंद्र कुमार से की। जैसे ही मामले डीएम के संज्ञान में आया तो हरकत में आए स्वास्थ्य महकमा रविवार को छात्रा के घर पहुँचकर वैक्सिनेशन लेने की बात छात्रा से कही, लेकिन छात्रा टिका लेने से इंकार करते हुए स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोलते हुए विभाग पर आरोप की बौछार लगा दी। अधिकारियों की टीम काफी देर तक छात्रा और उसके परिजन को कोविड 19 का वैक्सीन लगाने के लिए मान मनोवल में जुटे हुए रहें, लेकिन छात्रा टीका लगाने से मना कर रही है औऱ लापरवाह कर्मियों पर कार्यवाई की मांग कर रही है। एएसडीएम प्रमोद कुमार, प्रभारी उपाधीक्षक डॉक्टर वीरेंद्र दर्वे और जिलाधिकारी के कहने पर जिला से यूनीसेफ कॉर्डिनेटर अनुपमा चौधरी छात्रा के घर पहुंच कर छात्रा को टीका लगाने के लिए मान मनोवल करने में लगे रहे जो

दो बूंद जिन्दगी की: दवा पिला कर मधेपुरा में पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत

Image
मधेपुरा जिला मुख्यालय के बी.पी.मंडल चौक पर रविवार को सिविल सर्जन डॉ.आर. एन.साही ने पोलियो की दो बूंद दवा पिला कर पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की.  उन्होंने कहा कि 27 जून  से एक जुलाई 2021 तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान के तहत शून्य से पांच साल के बच्चों को दो बूंद दवा की खुराक दी जाएगी। आम लोगों से अपील की कि जब भी अभियान चले अपने बच्चे को पोलियो की खुराक अवश्य दिलाएं।  एक भी बच्चा छूटेगा, सुरक्षा चक्र टूटेगा : उन्होंने यह भी कहा कि जब टीम आपके घर पर दस्तक दे तो उसको सही जानकारी देनी चाहिए। जिले में हर पीएचसी में पल्स पोलियो की वैक्सीन उपलब्ध करा दी गई है। दवा की कमी नहीं है। पांच दिन तक चलने वाले अभियान के बाद हर घर जाकर सर्च अभियान चलाया जाएगा। एक-एक बच्चे की तलाश कर खुराक दी जाएगी। इनकी रही भागीदारी : मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. विपिन कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.अशोक कुमार, एस.एम.ओ. डॉ. मोहन लता, एस.एम.सी. नलीन कुमार, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक संतोष कुमार, स्वास्थ्य प्रशिक्षक आरसी बर्मन, बी.एम.सी कुंदन कुमार, मोनिटर अमरेन्द्र चौरसिया, बीसीएम यशोदा भारती, पर्यवेक्ष

बिहार में कल से होगी कक्षा एक से पांचवीं तक के बच्चों की पढ़ाई, जानिए क्या है तैयारी

Image
बिहार के सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में नामांकित बच्चों के लिए शैक्षिक सत्र 2021-22 में पहली बार सोमवार से पढ़ाई शुरू होगी। पहली से पांचवीं कक्षा के बच्चे डीडी बिहार पर यह पढ़ाई 28 जून से आरंभ करेंगे। अपराह्न तीन से पांच बजे तक दूरदर्शन पर यह पाठशाला चलेगी। तीन से चार कक्षा एक से तीन के विद्यार्थियों के लिए जबकि चार से पांच बजे तक एक घंटा कक्षा-4 और कक्षा-5 के बच्चों के लिए शिक्षक उनके पाठ्यचर्या से जुड़े पाठ पढ़ायेंगे। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने यूनीसेफ के सहयोग से वीडियो पाठ तैयार कराया है। हालांकि ज्यादातर पाठ्य सामग्री पिछले वर्ष से ही तैयार हैं। लॉकडाउन और रिकार्डिंग स्टूडियो के बंद रहने से नये वीडियो नहीं बनाए जा सके। बिहार शिक्षा परियोजना ने फिलहाल 28 जून से 31 जुलाई तक का समय पहली से पांचवीं की पाठशाला के लिए रोजाना दो घंटे का डीडी बिहार पर बुक कराया है। बहरहाल, प्राथमिक कक्षा के बच्चों को पढ़ाई का यह अवसर प्रदान करने के लिए बीईपी ने पूरी तैयारी की है। बीईपी के राज्य परियोजना निदेशक संजय सिंह ने पहले ही सभी जिलों को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने जिले के प्राथमिक विद्यालयो

प्यार और आज के युवा..

Image
सोनी यादव(मधेपुरा) प्यार कारिश्ता  एक लड़का या एक लड़की के लिए  ऐसा बन गया है कि लोग कुछ भी करने को तैयार रहते है😐👍👍 मने हद है ये जिंदगी इतनी सस्ती है क्या अगर आपको कोई छोड़ दिया तो बस इतना मान के चलिए या तो वो आपके लायक नहीं था। या आप उसके लायक नहीं थे। दुनियां में भगवान के मर्जी के बिना एक पत्ता तक नहीं हिलता तो हम और आप क्या है । भूल जायये उनको जो आपके एक दो गलती के वजह से आपको भूल गया हो। कहते है साथ देने वाले हजारों गलती को नजरअंदाज करके साथ देते है क्योंकि उनको आपके गलतियों से भी प्रेम होता है ।  और साथ छोड़ने वाले को बस आपके एक गलती का इंतजार रहता है। 👍 इसलिए ऐसे रिश्ते से आजाद रहे खुश रहे उनके सामने जिन्होंने आपको दुख दिया हो। ताकि उसे भी आपके साथ होने न होने का अहमियत समझ में आये। 👍 इसलिये depression में न रहे खुल के दोस्तों सब के साथ घूमें अच्छा खाना खाये व्यायाम करें motivational song सुनें। अपने माता-पिता दोस्तो से खुल के बात करें। दुनियां में आपके माता पिता से बढ़ के आपका शुभचिंतक कोई नहीं हो सकता इसलिए कुछ नहीं तो अपने माता का ख्याल करें लेकिन गलत कदम न उठाये कोई plz 😑😐

मधेपुरा में Arya-Go कैब सर्विस की हुई शुरुआत, लोगों को मिलेगी कम कीमत पर कार की सुविधा

Image
मधेपुरा / बिहार के विभिन्न जिलों के बाद मधेपुरा में भी आर्यगो कैब की शुरुआत शनिवार से कर दी गई हैं जिसका उद्घाटन आर्यागो के चेयरमैन दिलखुश कुमार,  पत्रकार कुमार आशीष, राकेश कुमार सिंह सहित अन्य मुख्य अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया. उद्घाटन के मौके पर Arya-Go के चेयरमैन दिलखुश कुमार ने बताया कि अन्य जिले के बाद अब मधेपुरा में भी लोगों को Arya-Go की बेहतरीन सुविधा मिलेगी उन्होंने बताया कि ऑटो के किराए में ही लोगों को कार से सफर कराया जा रहा है ।बताया पहले भी हमलोग मधेपुरा में लोगों को सेवा दे चुके है लोगों ने खूब सेवा लिया है .अब यह सेवा और विस्तृत हो गया है .कहा लोग प्ले स्टोर से Arya-Go cab का एप्प डाउनलोड कर अपना बुकिंग कर सकते है और ऑटो जितना किराया में कार की सर्विस ले सकते है.बताया सुदूर गाँव से लोग देश के किसी भी कोने में जा सकते है. मधेपुरा प्रभारी इंजिनियर भवेश ने बताया कि हमलोग मधेपुरा जैसे छोटे शहर में भी लोगों को बेहतर सुविधा देने के लिए कृतसंकल्पित है. उनके हर जरूरत के अनुसार हमलोग सर्विस देने के लिए तैयार है .कहा Arya-Go सर्विस मध

दहेज उत्पीड़न व शराब पीकर मारपीट करने पर पत्नी ने पति पर दर्ज करवाई प्राथमिकी

Image
मधेपुरा जिले के मुरलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 13 निवासी सती देवी ने मुरलीगंज थाने में आवेदन देकर अपने पति रूपेश कुमार रस्तोगी पिता सीताराम रस्तोगी घर मुरलीगंज झील चौक वार्ड नंबर 13 प्राथमिकी दर्ज करवाते हुए कहा कि उनकी शादी कुछ वर्ष पूर्व हुई है और पति प्रतिदिन रात में शराब पीकर घर लौटता है और बार-बार पिता से दहेज के पैसे और सामान लाने के लिए मारपीट किया करता है.  मामले में मुरलीगंज थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सती देवी के आवेदन के आलोक में उसके पति रूपेश कुमार रस्तोगी को दहेज उत्पीड़न एवं मध्य निषेध भा.द.वि. के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

DESK:बिहार में ऐसे उम्मीदवार नहीं लड़ पाएंगे पंचायत चुनाव

Image
PATNA न्यूज डेस्क:  बिहार में पंचायत चुनाव की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक पंचायत राज विभाग पंचायत चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ा बदलाव करने जा रही हैं। इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गई हैं। खबर के अनुसार अगर कोई व्यक्ति कोरोना की वैक्सीन नहीं लगाता हैं तो उसे पंचायत चुनाव लड़ने से रोक दिया जायेगा। इसको लेकर विभाग बहुत जल्द कोई नोटिफिकेशन जारी कर सकता हैं और एक्ट में बदलाव किया जा सकता हैं। मीडिया रिपोट के अनुसार नामांकन के दौरान सभी उम्मीदवारों से कोरोना वैक्सीन का सर्टिफिकेट मांगा जायेगा। अगर कोई उम्मीदवार सर्टिफिकेट जमा नहीं करता हैं तो उनका नामांकन रद्द कर दिया जायेगा और उन्हें पंचायत चुनाव नहीं लड़ने दिया जायेगा। बता दें की साल 2016 में भी पंचायत चुनाव के पहले ऐसा किया गया था। इस दौरान सरकार ने यह निर्णय लिया था कि जिनके घर में शौचालय नहीं होगा वह पंचायत का चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। इसी तरह सरकार इस बार कोरोना वैक्सीन की अनिवार्यता के लिए भी एक्ट में संशोधन कर सकता हैं।

ऐसी लागी लगन, मीरा हो गयी मगन...से राजीव ने की कार्यक्रम की शुरुआत प्रांगण रंगमंच द्वारा कलाकारों को दिया जा रहा है ऑनलाइन मंच

Image
कार्यक्रम की प्रस्तुति से कोसी में छिपी प्रतिभा को मिल रहा है मंच मधेपुरा। सुरीले संगीत की सरिता में गोता लगाने के लिए प्रांगण रंगमंच के फेसबुक पेज पर ऑनलाइन आयोजन किया गया। इस आयोजन में कोसी के अनूप जलोटा के नाम से प्रसिद्ध युवा गायक राजीव तोमर ने एक से बढ़कर दिल को छू लेने वाली प्रस्तुति दी। वहीं तबला वादक के रूप मे सुदीप शर्मा ने साथ दिया। कार्यक्रम की शुरुआत ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन की धमाकेदार प्रस्तुति के साथ किया गया उसके बाद लज्जते गम बढ़ा दीजिए.... आप भी मुस्कुरा दीजिए, सबको मालूम है मैं शराबी नहीं......... आदि प्रस्तुतियों ने शमा बांध दिया। पूरे कार्यक्रम के दौरान लोगों ने कमेंट के माध्यम से उत्साह को दर्शाते रहा साथ एक से बढ़कर एक फरमाइश भी करते रहे। प्रांगण रंगमंच के अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार परमार ने बताया कि राजीव तोमर उर्फ भोला जी गायकी के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना रहे हैं। हमारे संस्था की कोशिश है ऐसे कलाकारों के हौंसला को बढ़ाते हुए उनके मंजिल तक पहुंचाने में यह एक कारगर मंच हो। कार्यक्रम के अंत में प्रांगण रंगमंच के सदस्य लोकेश झा ने भी अपनी प्रस्तुति

बिहार बोर्ड के मैट्रिक परीक्षार्थी ध्यान दें, इस दिन से स्कूल में मिलने लगेगा सर्टिफिकेट, BSEB का ऐलान

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक परीक्षा 2020 एवं मैट्रिक कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2019 में सफल स्टूडेंट्स का मूल प्रमाण पत्र जारी कर दिया है. बोर्ड ने कहा कि सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में प्रमाण-पत्र भेजा जा चुका है. प्रमाण-पत्र 26 जून से वितरण के लिए उपलब्ध रहेगा. बोर्ड ने सभी स्कूलों को कहा है कि विद्यालय के परीक्षार्थियों का उक्त अभिलेख अपने जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय से 26 जून को स्वयं अथवा किसी विशेष दूत के माध्यम से प्राप्त करा लें. प्राप्त करने से पहले अभिलेखों का मिलान अवश्य कर लेंगे कि विद्यालय के सभी परीक्षार्थियों का उक्त अभिलेख उपलब्ध हो गया है. साथ ही पैकेट में यदि किसी दूसरे विद्यालय के परीक्षार्थियों का अभिलेख प्राप्त होता है, तो उसे वापस कर दें. इसके साथ ही यह प्रमाण-पत्र सभी परीक्षार्थियों को अविलंब प्राप्त करायेंगे. अगर किसी विद्यालय का प्रमाण-पत्र प्राप्त नहीं होता है, तो तुरंत संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी से संपर्क करेंगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी बोर्ड से संपर्क करके इस संबंध में जानकारी देंगे. इससे पहले, बिहार बोर्ड ने इंटर व मैट्रिक परी

SAHARSA NEWS/बदले में गोलीबारी, 1 घायल:सहरसा में आपसी रंजिश में 4 राउंड फायरिंग; पुलिस कह रही- बचने के लिए युवक ने मार ली खुद को ही गोली

Image
सहरसा के बिहरा थाना क्षेत्र में 2 बाइक पर सवार चार बदमाशों ने 18 वर्षीय युवक को गोली मारकर घायल कर दिया। आननफानन में परिजनों द्वारा जख्मी युवक को सहरसा स्थित निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। इधर, पुलिस के अनुसार जिस युवक को गोली लगी है, वह गोलीबारी कांड में नामजद है। 8 जून को हुई गोलीबारी में उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि पुलिस को उसकी तलाश थी। इस केस से बचने के लिए युवक ने खुद ही गोली मार ली है। स्थानीय लोग किसी तरह की गोलीबारी की पुष्टि नहीं कर रहे हैं। घायल संकेत झा ने बताया कि गुरुवार देर रात वह अपने घर से मंदिर की ओर जा रहा था। इसी दौरान 2 बाइक पर सवार 4 बदमाश आए और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। उन्होंने 4 राउंड फायरिंग की, जिसमें मैं घायल हो गया। उसने बताया कि बरहशेर निवासी सुकुमार झा और पटोरी निवासी सौरभ सिंह ने गोलीबारी की वारदात को अंजाम दिया है। इधर, पुलिस ने बताया कि 8 जून को घायल युवक संकेत झा ने अपने सहयोगियों के साथ मुख्तार मंदिर के पास दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था, जिसमें 23 वर्षीय मनखुश झा जख्मी हो गया था। बिहरा

पेड़ की टहनी गिरने से महिला की मौत

Image
मुरलीगंज : नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 में एक विशाल पेड़ का मोटी टहनी गिरने से एक महिला की मौत का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी अनुसार जयरामपुर वार्ड नंबर 10 मालगोदाम मोहल्ला में गुरुवार की देर रात करीब 12 बजे एक विशाल पीपल के पेड़ की मोटी डाली गिरने से जहां एक महिला की मौत हो गई. वही दो अन्य महिला को भी चोटे आयी है. बताया गया कि स्व. सुरेंद्र राम की पत्नी दुरो देवी अपने खाना पीना खाकर अपने परिवार के सदस्यों के साथ घर के बाहर में बैठ कर बाते कर रही थी कि तभी पेड़ का एक विशाल टहनी टूटकर उसके घर सहित द्वार पर गिर गया. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई और उसका फुस का घर भी क्षतिग्रस्त हो गया. वही पास बैठे उनकी बेटी सुष्मिता कुमारी और हिना कुमारी तथा पतोहू कंचन देवी मामूली रुप से घायल हो गई. परिजनों के द्वारा आनन फानन में उसे मुरलीगंज स्वास्थ्य केंद ले जाया गया जहां दुरो देवी को मृत घोषित कर दिया गया. पीड़ित परिवार को सांत्वना देने मौके पर पहुंचे पार्षद प्रतिनिधि बबलु कुमार एवं समाजसेवी टुनटुन साह ने अंचलाधिकारी से मुआवज़े की मांग किया.  मृतक के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे समाजसेवी सह पार्

BPSSC: बिहार पुलिस SI ,सार्जेंटऔर ASI पदों के लिए क्वालिफाइड कैंडिडेट्स का सिलेक्शन लेटर जारी, ऐसे करें चेक

Image
बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) ने बिहार पुलिस SI / सार्जेंट / एएसआई जेल के पद के लिए क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों का सिलेक्शन लेटर जारी कर दिया है. उम्मीदवार अपना चयन पत्र आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं.                   बिहार पुलिस बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) ने बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर, सार्जेंट, सहायक अधीक्षक जेल (सीधी भर्ती) के पद के लिए योग्य उम्मीदवारों का सिलेक्शन लेट जारी कर दिया है. उम्मीदवार अपना चयन पत्र आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं. बीपीएसएससी ने 17 जून को बिहार पुलिस एसआई, एएसआई जेल, सार्जेंट भर्ती परीक्षा 2019 का फाइनल रिजल्ट घोषित किया था. विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए कुल 2402 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, जिनमें से 2062 उम्मीदवारों को सब इंस्पेक्टर पद के लिए नियुक्त किया जाएगा जबकि सार्जेंट के लिए 215, और सहायक अधीक्षक जेल (सीधी भर्ती) के लिए 125 कैंडिडेट्स को नियुक्ति मिलेगी. BPSSC  सिलेक्शन लेटर कैसे करें डाउनलोड सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाएं होमपेज पर, पु

बिहार बोर्ड इंटर एडमिशन 2021 : 9 चरणों में भरना है आवेदन फॉर्म

Image
बिहार बोर्ड ने इंटर दाखिला के लिए लिंक जारी कर दिया है। नामांकन के लिए छात्रों को नौ चरण में आवेदन फॉर्म भरना होगा। हर चरण में पूरी जानकारी देनी होगी, इसके बाद ही नामांकन फॉर्म ऑनलाइन जमा होगा।  फॉर्म वसुधा केंद्र, जिला निंबधन सह परामर्श केंद्र या खुद भरे, अपने ओटीपी का ध्यान जरूर रखें। क्योंकि बिना ओटीपी के फॉर्म पूरा भरा नहीं माना जाएगा। सारी जानकारी भरने के बाद फॉर्म का शुल्क जरूर जमा करें। तभी आवेदन फॉर्म स्वीकार होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 28 जून है। इंटर 2021-23 सत्र के लिए बोर्ड ने ओएफएसएस पर लिंक डाल दिया है। छात्रों अपना ऑनलाइन आवेदन जल्द से जल्द करें, इसके लिए बोर्ड ने कई सुविधा दी है। बिहार बोर्ड से मैट्रिक पास छात्रों को रोल नंबर, स्कूल का नाम, रौल कोड, अभिभावक का नाम ही भरना होगा।  ये हैं नौ चरण पहला: ऑनलाइन फॉर्म के लिए ओएफएसएस वेब ब्राउजर लॉग-इन करनी होगी।  दूसरा: ओएफएसएस पर आवेदन फॉर्म के बने बाक्स पर जाएं। तीसरा: आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी भरें और प्राप्तांक तथा फोटो स्कैन कर अपलोड करें। चौथा: पूरा पता और आरक्षण कोटि का पूरा ब्योरा।  पांचवां: कम से कम दस और अधिक से अधिक

सहरसा निवासी नवीन को मिला प्रथम बेस्ट युथ डायरेक्टर अवार्ड

Image
स्टेट डेस्क :  फिल्म क्षेत्र में अपनी मुकाम हासिल कर रहे सहरसा जिले के युवा कलाकार नवीन कुमार ने नवादा अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में बाजी मार कोसी को फिर से गौरान्वित किया है। फिल्मकार नवीन कुमार द्वारा निर्देशित Sappy World प्रोडक्शन में बनी भारत विजय होगा पोएट्रिक लघु फिल्म महोत्सव में अपनी डंका बजाया है। इस फिल्म महोत्सव में 55 देशों से 16 सौ से ज्यादे फिल्मों का आगमन हुआ था। जिनमें सहरसा जिला परसबन्नी निवासी आशा यादव व भूपेंद्र यादव के पुत्र नवीन कुमार की लॉकडाउन लघु फिल्म भारत विजय होगा फेस्टिवल में एक अमिट छाप छोड़ी है। नवादा अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के दूसरे सीजन में भारत विजय होगा लघु फिल्म के डायरेक्टर नवीन कुमार को प्रथम बेस्ट युथ डायरेक्टर अवार्ड से नवाजा गया है।नवीन बताते हैं कि कोविड-19 की वजह से महोत्सव में शरीक होना संभव नहीं हो पाया। फेस्टिवल में मिली सफलता की विनर ट्रॉफी डाक द्वारा उनके घर भेजी गई है। फेस्टिवल में वर्चुअल गेस्ट बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता जैकी श्रॉफ, मुश्ताक़ खान, भारतीय मशहूर कॉमेडियन एहसान कुरेशी और भोजपुरी की प्रसिद्ध अभिनेत्री अक्षरा सिंह थे। इस फि

पोखर में स्नान करने के दौरान डूबने से मौत, घर का इकलौता चिराग था सूरज

Image
त्रिवेणीगंज, सुपौल/  थाना क्षेत्र के महेशुआ पंचायत के वार्ड 11 स्थित पोखर में गुरुवार की शाम स्नान के दौरान डूबने से एक बच्चे की मौत हो गयी। मृतक 8 बर्षीय सूरज कुमार बताया गया है। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि महेशुआ पंचायत के वार्ड 10 निवासी लाल यादव के इकलौता पुत्र आठ वर्षीय सूरज कुमार करीब दो बजे वार्ड संख्या 11 स्थित जल जीवन हरियाली के तहत निर्मित पोखर में गांव के ही अन्य बच्चो के साथ स्नान कर रहा था, इसी दौरान पैर फिसलने से सूरज गहरे पानी मे गिर पड़ा, जिससे डूबने से उसकी मौत हो गयी। सूरज के साथ स्नान कर रहे गांव के अन्य बच्चो के शोर मचाने पर ग्रामीणों की मदद से उसे पोखर से बाहर निकाल गया। पानी से जबतक बच्चे को निकाला जाता तबतक उसकी मौत हो गई। बच्चे की इस कदर मौत होने से घर में मातमी सन्नाटा सा छा गया। घटना के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। मृतक सूरज घर का एकलौता चिराग था, इस घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। इस बाबत घटनास्थल पर पहुँचे अंचलाधिकारी दि