पीड़ित परिवारों को मुखिया ने उपलब्ध करवाया जरूरत की सामग्री

मधेपुरा/ मंगलवार को निर्माणाधीन एनएच 107 के अतिक्र्मन्मुक्त के शिकार हुए महादलित परिवारों के बीच साहुगढ़ 2 पंचायत गणेश स्थान के मुखिया अरविन्द यादव ने पीड़ित परिवारों से मिल उनका हालचाल लिया और जरूरत मुताबिक सबों को तिरपाल ,कपड़ा, खाध सामग्री और चापाकल का व्यवस्था करवाया .इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि अविलम्ब इन परिवारों के लिए रहन सहन का बेहतर व्यवस्था किया जाय.

 पीड़ित करीब 25 परिवार के लिए मुखिया श्री यादव ने अनुम्न्दलाधिकारी से अनुरोध किया है कि सबों को अविलम्ब भूमि उपलब्ध करवाकर घर बसाया जाय जिससे सभी अपना जीवन सहूलियत से जी पाए.अंचल कार्यालय के अधिकारी भी इस दौरान निरिक्षण किया और मुखिया श्री यादव के अनुरोध पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.

Comments

Popular posts from this blog

दरोगा भर्ती परीक्षा: एक फर्जी परीक्षार्थी सहित कुल 3 गिरफ्तार

सनकी भाई ने दो भाइयों को मारी गोली, एक की मौत, दूसरा घायल।

समाजसेवी रमण झा के निधन से पुरैनी प्रखंड में शोक व्याप्त