पोखर में स्नान करने के दौरान डूबने से मौत, घर का इकलौता चिराग था सूरज

त्रिवेणीगंज, सुपौल/ थाना क्षेत्र के महेशुआ पंचायत के वार्ड 11 स्थित पोखर में गुरुवार की शाम स्नान के दौरान डूबने से एक बच्चे की मौत हो गयी। मृतक 8 बर्षीय सूरज कुमार बताया गया है।

सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि महेशुआ पंचायत के वार्ड 10 निवासी लाल यादव के इकलौता पुत्र आठ वर्षीय सूरज कुमार करीब दो बजे वार्ड संख्या 11 स्थित जल जीवन हरियाली के तहत निर्मित पोखर में गांव के ही अन्य बच्चो के साथ स्नान कर रहा था, इसी दौरान पैर फिसलने से सूरज गहरे पानी मे गिर पड़ा, जिससे डूबने से उसकी मौत हो गयी।

सूरज के साथ स्नान कर रहे गांव के अन्य बच्चो के शोर मचाने पर ग्रामीणों की मदद से उसे पोखर से बाहर निकाल गया। पानी से जबतक बच्चे को निकाला जाता तबतक उसकी मौत हो गई। बच्चे की इस कदर मौत होने से घर में मातमी सन्नाटा सा छा गया।
घटना के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। मृतक सूरज घर का एकलौता चिराग था, इस घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

इस बाबत घटनास्थल पर पहुँचे अंचलाधिकारी दिनेश प्रसाद ने बताया कि पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता दी जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

दरोगा भर्ती परीक्षा: एक फर्जी परीक्षार्थी सहित कुल 3 गिरफ्तार

सनकी भाई ने दो भाइयों को मारी गोली, एक की मौत, दूसरा घायल।

समाजसेवी रमण झा के निधन से पुरैनी प्रखंड में शोक व्याप्त