पानी लग जाने से मोहल्लेवासी परेशान

IMG_20210701_114928_copy_1600x889
शहर के वार्ड नंबर 4 कृष्णापुरी मोहल्ले में हल्की बारिश होते ही घुटने भर पानी लग जाने से मोहल्लेवासी परेशान हैं. जिस कारण लोगों को आवाजाही करने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है. साथ ही बारिश के पानी के साथ आसपास के नाली का पानी भी रास्ते पर ही जमा हो जाता है. जिससे मोहल्ले के लोगों को जानलेवा बीमारियों का भी खतरा है.

सड़क की ऊँचाई काफी नीचे होने के कारण बारिश में पानी भर जाने से न ही सड़क का कोई पता है और न ही नाली का कोई पता. मोहल्लेवासियों ने बताया कि पानी के निकासी का कोई साधन हो इसके लिए हम लोगों ने कई बार वार्ड पार्षद को इसकी सूचना दी है लेकिन बावज़ूद इसके वार्ड पार्षद की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है. 

एक तरफ कोरोना जैसी जानलेवा बीमारी का खतरा है, जिससे बचाव के लिए सरकार लगातार साफ-सफाई और मास्क पर जोर दे रही है वहीं दूसरी तरफ पूरे शहर में हल्की बारिश में भी बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. नगर परिषद का भी इस पर उदासीन रवैया ही देखने को मिलता है.

Comments

Popular posts from this blog

दरोगा भर्ती परीक्षा: एक फर्जी परीक्षार्थी सहित कुल 3 गिरफ्तार

सनकी भाई ने दो भाइयों को मारी गोली, एक की मौत, दूसरा घायल।

समाजसेवी रमण झा के निधन से पुरैनी प्रखंड में शोक व्याप्त