बिहार बोर्ड इंटर एडमिशन 2021 : 9 चरणों में भरना है आवेदन फॉर्म

ofss bihar board
बिहार बोर्ड ने इंटर दाखिला के लिए लिंक जारी कर दिया है। नामांकन के लिए छात्रों को नौ चरण में आवेदन फॉर्म भरना होगा। हर चरण में पूरी जानकारी देनी होगी, इसके बाद ही नामांकन फॉर्म ऑनलाइन जमा होगा।  फॉर्म वसुधा केंद्र, जिला निंबधन सह परामर्श केंद्र या खुद भरे, अपने ओटीपी का ध्यान जरूर रखें। क्योंकि बिना ओटीपी के फॉर्म पूरा भरा नहीं माना जाएगा। सारी जानकारी भरने के बाद फॉर्म का शुल्क जरूर जमा करें। तभी आवेदन फॉर्म स्वीकार होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 28 जून है। इंटर 2021-23 सत्र के लिए बोर्ड ने ओएफएसएस पर लिंक डाल दिया है। छात्रों अपना ऑनलाइन आवेदन जल्द से जल्द करें, इसके लिए बोर्ड ने कई सुविधा दी है। बिहार बोर्ड से मैट्रिक पास छात्रों को रोल नंबर, स्कूल का नाम, रौल कोड, अभिभावक का नाम ही भरना होगा। 

ये हैं नौ चरण
पहला: ऑनलाइन फॉर्म के लिए ओएफएसएस वेब ब्राउजर लॉग-इन करनी होगी। 
दूसरा: ओएफएसएस पर आवेदन फॉर्म के बने बाक्स पर जाएं।
तीसरा: आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी भरें और प्राप्तांक तथा फोटो स्कैन कर अपलोड करें।
चौथा: पूरा पता और आरक्षण कोटि का पूरा ब्योरा। 
पांचवां: कम से कम दस और अधिक से अधिक 20 कॉलेज या स्कूल का विकल्प भरे।
छठा: फॉर्म भरने के बाद प्रीव्यू करें। इसके बाद कंफर्म बटन क्लिक करें। कंफर्म बटन क्लिक करने के बाद मोबाइल नंबर पर कंफर्मेशन होगा।
सातवां: मोबाइल नंबर पर ओटीपी आयेगा। इसके बाद फॉर्म जमा होगा।
आठवां: शुल्क जमा करना होगा।
नौवां : ट्रांसजेक्शन आईडी मिलेगा।  

Comments

Popular posts from this blog

दरोगा भर्ती परीक्षा: एक फर्जी परीक्षार्थी सहित कुल 3 गिरफ्तार

सनकी भाई ने दो भाइयों को मारी गोली, एक की मौत, दूसरा घायल।

समाजसेवी रमण झा के निधन से पुरैनी प्रखंड में शोक व्याप्त