बिहार बोर्ड इंटर एडमिशन 2021 : 9 चरणों में भरना है आवेदन फॉर्म
ये हैं नौ चरण
पहला: ऑनलाइन फॉर्म के लिए ओएफएसएस वेब ब्राउजर लॉग-इन करनी होगी।
दूसरा: ओएफएसएस पर आवेदन फॉर्म के बने बाक्स पर जाएं।
तीसरा: आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी भरें और प्राप्तांक तथा फोटो स्कैन कर अपलोड करें।
चौथा: पूरा पता और आरक्षण कोटि का पूरा ब्योरा।
पांचवां: कम से कम दस और अधिक से अधिक 20 कॉलेज या स्कूल का विकल्प भरे।
छठा: फॉर्म भरने के बाद प्रीव्यू करें। इसके बाद कंफर्म बटन क्लिक करें। कंफर्म बटन क्लिक करने के बाद मोबाइल नंबर पर कंफर्मेशन होगा।
सातवां: मोबाइल नंबर पर ओटीपी आयेगा। इसके बाद फॉर्म जमा होगा।
आठवां: शुल्क जमा करना होगा।
नौवां : ट्रांसजेक्शन आईडी मिलेगा।
Comments
Post a Comment