बिहार पुलिस को मिलेंगे 15 हजार नए सिपाही-दारोगा, 11,880 का प्रशिक्षण अगले महीने से
बिहार पुलिस को जल्द ही 15 हजार से अधिक नए पुलिसकर्मी मिलेंगे। इसमें 11880 सिपाही 2200 से अधिक दारोगा व सार्जेंट और 1600 सहायक अवर निरीक्षक शामिल हैं। राजगीर पुलिस अकादमी और डुमरांव ट्रेनिंग सेंटर में चल रहे 1600 पुलिसकर्मियों का प्रशिक्षण अगले माह पूरा हो जाएगा।
अगले माह से शुरू होगा प्रशिक्षण
नए सिपाहियों का प्रशिक्षण जुलाई माह से शुरू होगा। सिपाहियों को कांस्टेबल ट्रेनिंग सेंटर नाथनगर के साथ डुमरांव स्थित मिलिट्री पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें बड़ी संख्या में महिला सिपाही भी शामिल हैं। वहीं सहायक अवर निरीक्षक व दारोगा के लिए चयनित पुलिसकर्मियों को राजगीर स्थित बिहार पुलिस अकादमी में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इनका प्रशिक्षण भी जुलाई के अंतिम सप्ताह या अगस्त से शुरू होने की उम्मीद है। सभी नए पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण से पहले कोविड टीकाकरण का भी निर्देश दिया गया है।
तीन सिपाहियों को जेल भेजने के बाद रामकृष्णनगर थानेदार भी निलंबित
जागरण संवाददाता, पटना : रामकृष्णनगर थाना क्षेत्र में होटल मालिक से रुपये वसूलने के मामले में 22 जून को तीनों सिपाहियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इसके बाद थानेदार के खिलाफ भी जांच शुरू हुई। जांच के बाद एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने रविवार को रामकृष्णनगर के थानेदार राजेश कुमार को निलंबित कर दिया। थानेदार की कार्यशैली पर लगातार सवाल उठ रहे थे। इनकी जगह अब जहांगीर आलम को थाने की कमान सौंपी गई है।
एसएसपी ने दो अन्य थानों में भी नए थानेदार की तैनाती कर दी। दीदारगंज थाने की कमान इंस्पेक्टर चेतनानंद झा को सौंपी गई है। वे पूर्व में पटना के कई थानों में तैनात रह चुके हैं। दरअसल दीदारगंज थाने के पूर्व थानेदार राजेश कुमार और एक सिपाही को विजिलेंस की टीम ने रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद से थानेदार की तैनाती नहीं हुई थी। इसी तरह कार्यकाल पूरा कर चुके पीरबहोर के थानेदार रिजवान अहमद को एसएसपी शाखा के विधि व्यवस्था कोषांग में तैनात कर दिया गया है। इनकी जगह अब पीरबहोर के थानेदार शफीउल हक होंगे। सूत्रों की मानें तो कई और थानेदारों पर अभी गाज गिर सकती है। लापरवाह थानेदारों की कुंडली तैयार की जा रही है। इसमें ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्र के थानेदार और सब इंस्पेक्टर हैं।
Comments
Post a Comment