Skip to main content

प्रांगण रंगमंच द्वारा सुपर स्टार टैलेंट हंट शो आयोजित नवोदित कलाकारों को दिया जा रहा है ऑनलाइन मंच

मधेपुरा । जिले के नवोदित कलाकारों को बेहतर मंच देने को लेकर प्रांगण रंगमंच द्वारा आयोजित मधेपुरा सुपर स्टार ऑन लाइन बिगेस्ट टैलेंट हंट शो में  सुभाष कश्यप ने प्रस्तुति दी। प्रांगण रंगमंच के फेसबुक पेज से ऑनलाइन हुए सुभाष काश्यप की प्रस्तुति ने दो घंटे से अधिक समय तक लोगों को मुस्कुराने और गुनगुनाने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने एक से बढ़कर एक भजन, लोकगीत, सुगम संगीत, गजल की प्रस्तुति देकर अपने ओर लोगों को आकर्षित किया। उनकी गायिकी में  ऑनलाइन दर्शकों ने सुरीले संगीत की सरिता में गोता लगाते रहे। कार्यक्रम की शुरुआत भजन से हुई। उसके बाद सबको मालूम है मैं शराबी नहीं ...। चांदी जैसा रंग है तेरा..., लज्जते गम बढ़ा दीजिए.... आप भी मुस्कुरा दीजिए आदि प्रस्तुतियों ने शमा बांध दिया। पूरे कार्यक्रम के दौरान लोगों ने कमेंट के माध्यम से उत्साह को दर्शाते रहा साथ एक से बढ़कर एक फरमाइश भी करते रहे। प्रांगण रंगमंच के अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार परमार ने बताया कि टेलेंट हंट में सुभाष कश्यप को लोगों का भरपूर सहयोग और उत्साह मिला। उन्होंने बताया कि संस्था की कोशिश है ऐसे कलाकारों के हौंसला को बढ़ाते हुए उनके मंजिल तक पहुंचाने में यह एक कारगर मंच हो। 

कार्यक्रम को सफल बनाने मे सचिव अमित आनंद, संस्थापक सदस्य दिलखुश कुमार, कोषाध्यक्ष मुरारी सिंह, बबलू कुमार, आशीष सत्यार्थी, चिंटू चैलेंज, अक्षय कुमार, विक्की विनायक, शशिभूषण कुमार, शिवानी अग्रवाल, अभिषेक सोनी, अभिषेक आचार्य, शिवांगी गुप्ता,  नीरज कुमार निर्जल आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। सचिव अमित आनंद ने बताया कि आगामी रविवार को मधेपुरा की बहु और सुपौल की बेटी आरती आनंद की प्रस्तुति होगी।

Posted By: Devashish Yadav

Comments

Popular posts from this blog

दरोगा भर्ती परीक्षा: एक फर्जी परीक्षार्थी सहित कुल 3 गिरफ्तार

सनकी भाई ने दो भाइयों को मारी गोली, एक की मौत, दूसरा घायल।

समाजसेवी रमण झा के निधन से पुरैनी प्रखंड में शोक व्याप्त