दो बूंद जिन्दगी की: दवा पिला कर मधेपुरा में पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत
उन्होंने कहा कि 27 जून से एक जुलाई 2021 तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान के तहत शून्य से पांच साल के बच्चों को दो बूंद दवा की खुराक दी जाएगी। आम लोगों से अपील की कि जब भी अभियान चले अपने बच्चे को पोलियो की खुराक अवश्य दिलाएं।
एक भी बच्चा छूटेगा, सुरक्षा चक्र टूटेगा : उन्होंने यह भी कहा कि जब टीम आपके घर पर दस्तक दे तो उसको सही जानकारी देनी चाहिए। जिले में हर पीएचसी में पल्स पोलियो की वैक्सीन उपलब्ध करा दी गई है। दवा की कमी नहीं है। पांच दिन तक चलने वाले अभियान के बाद हर घर जाकर सर्च अभियान चलाया जाएगा। एक-एक बच्चे की तलाश कर खुराक दी जाएगी।
इनकी रही भागीदारी : मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. विपिन कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.अशोक कुमार, एस.एम.ओ. डॉ. मोहन लता, एस.एम.सी. नलीन कुमार, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक संतोष कुमार, स्वास्थ्य प्रशिक्षक आरसी बर्मन, बी.एम.सी कुंदन कुमार, मोनिटर अमरेन्द्र चौरसिया, बीसीएम यशोदा भारती, पर्यवेक्षक बिकास कुमार, सुपरवाइजर देवनारायण यादव, प्रखंड लेखापाल विवेश कुमार, चंदन कुमार, टीकाकर्मी रूबी कुमारी एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मी शामिल रहे।
अभियान की खास बातें
- हर घर जाकर दी जाएगी पोलियो की खुराक।
- ईंट-भट्ठा व गांव से अलग के टोलों पर रहेगी खास नजर।
- बस पड़ाव व रेलवे स्टेशन पर रहेगी टीम, बाहर से आने वाले बच्चों को दी जाएगी खुराक।
Comments
Post a Comment