मधेपुरा के सैकड़ो नौजवानों ने पटना में दिया गिरफ्तारी
मधेपुरा/ रविवार को मधेपुरा से चलकर पटना में जन अधिकार छात्र परिषद के विश्विद्यालय अध्यक्ष अमन कुमार रीतेश व जिला अध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू के नेतृत्व में सैकड़ों छात्रों ने पटना में गिरफ्तारी दिया और सरकार पर जमकर हमला बोला।
विश्विद्यालय अध्यक्ष अमन कुमार रीतेश ने कहा कि आज हमारे जन -जन के नेता गरीबों के मशीहा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कोशी -सीमाँचल-मधेपुरा सहित बिहार का बेटा राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव जी को विगत पचास दिनों से साजिश के तहत जेल में कैद करके रखा हुआ है यह निक्कमी सरकार -जो सरकार बिहार की गरीब जनता को इस कोरोना महामारी के काल में न भोजन दे पाई-न ऑक्सीजन-न दवाई-न बेड- न एम्बुलेंस ऐसी सरकार जो हर हमेशा हर विपदा में गरीब की मदद करता था उसे जेल में कैद किये हुए हैं जो काफी दुखद है।
कहा आज हमलोग गिरफ्तारी दिए हैं आगे चलकर अगर अविलंब हमारे नेता को नही छोड़ा गया तो समूचे देश सहित हम लोग आत्मदाह कर लेंगे।
मधेपुरा जन अधिकार छात्र परिषद जिला अध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू ने कहा कि अजीब दास्तां है एम्बुलेंस चोर खुलेआम माल लूट रहा है और एम्बुलेंस चोर का नाम उजागर करने वाले सलाखें के पीछे है ।जिस बत्तीश साल पुराने मामले में हमारे नेता को गिरफ्तार किए हैं उस मामले में दस बार मेल पिटीशन दिया गया तो फिर मेल क्यों नही हुआ ।जिसके जुल्म में जेल में उस व्यक्ति के हर बेटी की शादी में हमारे नेता आशीर्वाद देने गए फिर कैसा केस ?
कहा अगर अविलम्ब पप्पू यादव की रिहाई नही होती है तो सामूहिक आत्मदाह भी हमलोग करेंगे।
Comments
Post a Comment