दो फर्जी शिक्षकों के नाम पर 27 लाख की कर ली निकासी

मधेपुरा। फर्जी शिक्षक के नाम पर 27 लाख रुपये की निकासी करने के मामले में एचएम सहित शिक्षा विभाग के चार कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। निलंबित एचएम व कर्मियों से शो कॉउज प्राप्त कर जांच पदाधिकारी 60 दिनों के अंदर क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक को रिपोर्ट समर्पित करेंगे। बताया गया कि कुमारखंड प्रखंड के मंगलवारा पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय रहटा रामनगर में सहायक शिक्षिका के रूप में बीबी रहमत प्रवीण और उत्क्रति मध्य विद्यालय गोपीपुर में सहायक शिक्षिका के रूप में नूतन कुमारी को वर्ष 2010 से ही फर्जी रूप से कार्यरत दिखाया गया। विद्यालय में कार्यरत नहीं रहने के बावजूद दोनों फर्जी शिक्षकों के वेतनादि का भुगतान एक साथ कर राशि का बंदरबांट कर लिया गया।

Posted By: Devashish Yadav

Comments

Popular posts from this blog

दरोगा भर्ती परीक्षा: एक फर्जी परीक्षार्थी सहित कुल 3 गिरफ्तार

सनकी भाई ने दो भाइयों को मारी गोली, एक की मौत, दूसरा घायल।

समाजसेवी रमण झा के निधन से पुरैनी प्रखंड में शोक व्याप्त