Posts

Showing posts from August, 2022

क्या जेल में बंद कैदी ने खाई नशे की गोली? बिगड़ी हालत में रेफर

Image
मधेपुरा मंडल कारा में बुधवार को अचानक एक बंदी की तबीयत खराब होने पर जेल प्रशासन ने आननफानन में बंदी को अचेत अवस्था में सदर अस्पताल मधेपुरा में भर्ती कराया जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के हाईयर सेन्टर भेज दिया । जेल प्रशासन की तरफ से बंदी की ख़राब तबीयत पर कोई स्पष्ट बोलने को तैयार नहीं है, वहीं एक बात कहते हैं कि कुछ खा लिया है. क्या खाया के सवाल का स्पष्ट जवाब नहीं मिलने पर चिकित्सक भी हैरान रहे और आखिरकार उसे रेफर कर दिया. चर्चा है कि इलाजरत बंदी ने नशे की गोली खा ली थी. गोली की मात्रा अधिक होने के कारण वह अचेत अवस्था में चला गया और स्थिति गम्भीर देख जेल प्रशासन ईलाज के लिए 1 बजे के आसपास सदर अस्पताल मे भर्ती कराया जहां स्थिति गंभीर देख चिकित्सक ने हाईयर सेन्टर भेज दिया । जेल के कम्पाउंडर लाल बाबू ने बताया कि बंदी शहर के भीरखी मुहल्ला का रहने वाला मो• अफरोज है जो पिछले पांच छः माह पूर्व चोरी के में जेल आया है। उन्होने बताया कि नशे की गोली खाया या नहीं, कह नहीं सकते लेकिन कुछ टेबलेट खाया है । इसी से तबीयत खराब हो गई । कौन सा टेबलेट खाया इस पर चुप्पी सा

बीडी कॉलेज में शुल्क लेनेे पर किया हंगामा

पटना। बीडी कॉलेज में छात्राओं से शुल्क लिए जाने सहित कई अन्य मामलों को लेकर छात्रों ने सोमवार को कॉलेज कैंपस में प्रदर्शन किया। छात्रों द्वारा कॉलेज में एक घंटे से अधिक समय तक प्रदर्शन किया गया। छात्र नेताओं का आरोप था कि अतिपिछड़े, एससी, और एसटी के छात्राओं से पैसा नहीं लेना है। इसके बाद भी फीस ली जा रही प्रदर्शन के दौरान छात्रों की बरसर और प्राचार्य के साथ बहस हो गई। इस दौरान कुछ छात्र नेताओं की ओर से अपशब्दों का प्रयोग किया गया। इसके बाद कॉलेज प्रशासन ने गर्दनीबाग थाना को घटना की सूचना दी। कॉलेज प्रशासन ने आंदोलनकरी छात्रों पर प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस ने छात्र नेता रंजन और रितेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि इन दोनों छात्रों को बाद में छोड़ दिया गया। इधर कॉलेज के प्राचार्य प्रो. प्रवीण कुमार का कहना है कि अतिरिक्त राशि नहीं ली जा रही है। छात्रों से काउसन मनी ली जाती है। वह रिफंडेबल है। इसका नोटिस दिया है।

तीज पर श्री श्याम ज्वेलर्स में भारी छूट

Image
तीज पर श्री श्याम ज्वेलर्स में भारी छूट पटना। तीज के मौके पर पटना के जगदेव पथ, पिलर नं. 8 के नजदीक श्री श्याम ज्वेलर्स में आकर्षक ऑफर ग्राहकों को दिये जा रहे हैं। गोल्ड ज्वेलरी की बनवाई पर 40 प्रतिशत की छूट एवं डायमंड के मूल्य पर सीधा 25 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। शोरूम संचालक सुनील गुप्ता ने कहा कि श्री श्याम ज्वेलर्स अपनी गुणवत्तापूर्ण और उत्कृष्ट कारीगरों के द्वारा निर्मित नायाब ज्वेलरी के विस्तृत कलेक्शन के लिए जाना जाता है।

बोरिंग रोड चौराहे पर दिखेगा कोलकाता का विक्टोरिया मेमोरियल

Image
इस बार बोरिंग रोड चौराहे का पंडाल कुछ इस तरह ही दिखेगा। पटना, वरीय संवाददाता।  शहर में शारदीय नवरात्र पूजनोत्सव के लिए माता की प्रतिमा व पंडाल बनाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। बोरिंग रोड चौराहा पर हर वर्ष पटनावासियों को थीम बेस्ड पंडाल, मूर्तियां और लाइटिंग देखने को मिलती हैं। कोरोना संक्रमण से राहत मिलने के बाद इस बार बोरिंग रोड में कोलकाता का विक्टोरिया मेमोरियल देखने को मिलेगा। इसके निर्माण के लिए कलाकारों की टीम को पश्चिम बंगाल के मधुपुर से बुलाया गया है। जबकि पंडाल के मुख्य कलाकार की जिम्मेवारी पटना संपतचक के मंटू कुमार को दी गयी है। पंडाल तीन हजार वर्गफीट में होगा। इसकी ऊंचाई 60 फीट और चौड़ाई 50 फीट होगी। पंडाल को देखने के लिए 10 से 12 लाख लोग आते रहे हैं। मां के साथ भैरवनाथ की पूजा  बोरिंग रोड चौराहा पर मां के आशीर्वादी रूप की पूजा होती है। यहां की विशेषता है कि यहां मां दुर्गा, लक्ष्मी, सरस्वती, गणेश, कार्तिकेय के प्रतिमा के साथ-साथ भैरवनाथ के पिंड की पूजा-अर्चना होती है। आयोजकों का दावा है कि यह पटना की पहली पूजन समिति है जहां मां के साथ-साथ भैरव की भी पूजा होती है। आरती होत

तेलंगाना के सीएम कल आएंगे पटना नीतीश से मिलेंगे

तेलंगाना के सीएम कल आएंगे पटना नीतीश से मिलेंगे   पटना, हिन्दुस्तान ब्यूरो।  तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव बुधवार यानी 31 अगस्त को बिहार आएंगे। बिहार दौरे में वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोनों नेताओं के बीच देश के मौजूदा राजनीतिक हालात पर भी चर्चा होगी। तेलंगाना प्रशासन ने मुख्यमंत्री के बिहार आने की जानकारी राज्य सरकार को दी है। उनका विधिवत टूर कार्यक्रम मंगलवार को आ सकता है। जानकारी के अनुसार तेलंगाना के सीएम बुधवार सुबह हैदराबाद से पटना के लिए रवाना होंगे। तेलंगाना सरकार द्वारा गलवान घाटी में शहीद हुए सैनिकों के परिजनों को सहायता राशि दी जाएगी। वहीं तेलंगाना में 12 कामगारों की मौत मामले में तेलंगाना सरकार उनके परिजनों को भी सहायता राशि देगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ तेलंगाना के सीएम सहायता राशि सौंपेंगे। वे नीतीश कुमार के साथ दोपहर का भोजन करेंगे।

फैसला पटना में 204 जातियों की गणना होगी

Image
सामान्य प्रशासन विभाग ने सूची जारी कर जिलों से मांगा था सुझाव फैसला पटना में 204 जातियों की गणना होगी 30/08/2022   पटना, हिन्दुस्तान टीम।  बिहार में होने जा रही जाति आधारित गणना में पटना सहित सभी जिलों में 204 जातियों को गिना जाएगा। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 204 जातियां होने की सूची पटना सहित सभी जिलों को उपलब्ध कराई गई थी। साथ ही सुझाव मांगा गया था कि अगर कहीं इससे ज्यादा जातियां हैं तो उसकी जानकारी अवश्य दें। इसी आधार पर पटना डीएम ने इसके सत्यापन के लिए सभी बीडीओ और सीओ को पत्र भेजा था। प्रखंडों से आई रिपोर्ट के अनुसार भी पटना जिले में 204 जातियों के लोग निवास करते हैं। गौर हो कि सामान्य प्रशासन विभाग के स्तर से वर्गवार जारी जातियों की सूची के आधार पर ही सभी जिलों में जातियों की गणना होगी। सरकारी दस्तावेज में दर्ज जातियों की संख्या के अनुसार, अनुसूचित जाति (एससी) वर्ग में 22, अनुसूचित जनजाति (एसटी) वर्ग में 32, पिछड़ा वर्ग में 30, अत्यंत पिछड़ा (ईबीसी) वर्ग में सबसे ज्यादा 113 और उच्च वर्ग में सबसे कम सात जातियां यहां निवास करती हैं। अब तक के रिकॉर्ड के मुताबिक, राज्य में अधिकतम 2

बाढ़-सुखाड़ पर सरकार पूरी तरह सतर्क नीतीश

Image
बाढ़-सुखाड़ पर सरकार पूरी तरह सतर्क नीतीश   ● पिछले साल जैसी अभी बाढ़ की स्थिति नहीं पटना, हिन्दुस्तान ब्यूरो।  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि बाढ़ और सुखाड़ को लेकर राज्य सरकार पूरी तरह सतर्क है। सभी चीजों पर हमलोग नजर रखते हैं। इस बार भी गंगा के बढ़ते जलस्तर की हम लगातार जानकारी लेते रहते हैं। पिछले वर्ष जैसी बाढ़ की स्थिति इस बार अभी तक नहीं है। वहीं, बिहार में कुछ इलाकों में सूखे की स्थिति है। हमने उन इलाकों में भी जाकर जायजा लिया है। बाढ़ प्रभावित इलाकों को लेकर पत्रकारों के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली बार बाढ़ प्रभावित एक-एक इलाका का हमने सर्वेक्षण किया था। मुख्यमंत्री ने सोमवार को सड़क मार्ग से पटना के आसपास गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर का जायजा लिया। इसी क्रम में कच्ची दरगाह पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि सभी जगहों की हमलोग खबर लेते रहते हैं, ताकि अगर कोई इलाका बाढ़ से प्रभावित है तो वहां लोगों को तत्काल सुरक्षा एवं मदद मिले। कहीं सूखे की स्थिति है तो वहां भी लोगों की मदद की जा सके। कच्ची दरगाह से मोटर वोट से मुख्यमंत्री राघोपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ग

तीज सुख, समृद्धि लेकर आए तेजस्वी

तीज सुख, समृद्धि लेकर आए तेजस्वी पटना। उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने राज्यवासियों को तीज-त्योहार की बधाई व शुभकामनाएं दी। सोमवार को जारी संदेश में उन्होंने कहा कि ये त्योहार भारतीय संस्कृति का महान त्योहार है। यह त्योहार हमसब के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि लेकर आए, इसकी ईश्वर से कामना की। वहीं, राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद,पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी बधाई दी।

सीबीएसई भाषा विषय में पिछड़ रहे बिहार के विद्यार्थी

रिंकू झा पटना।  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के दसवीं और 12वीं के छात्र भाषा विषयों में पिछड़ रहे हैं। गणित और विज्ञान में सौ फीसदी लाने वाले बच्चों को हिन्दी-अंग्रेजी में 80-85 फीसदी अंक ही आ रहे हैं। बिहार में ऐसे विद्यार्थियों की संख्या करीब 60 फीसदी है, जिनकी भाषा विषय पर पकड़ कमजोर है। सीबीएसई की ओर से सभी स्कूलों को विषयवार रिजल्ट भेजने के बाद इसका खुलासा हुआ है। बोर्ड ने स्कूलों से कहा है कि भाषा विषयों की पढ़ाई पर ध्यान दें। यह हाल तब है, जब दसवीं की परीक्षा में हिन्दी और अंग्रेजी दोनों विषय रखना अनिवार्य है। सीबीएसई 10वीं व 12वीं का रिजल्ट 24 जुलाई को घोषित हुआ था। बिहार के छात्रों का रिजल्ट पिछले कई साल से बेहतर भी रहा, लेकिन भाषा विषय में पिछड़ने से उनका रिजल्ट प्रतिशत कम हो गया है। यह स्थिति एक स्कूल की नहीं, बल्कि ज्यादातर स्कूलों की है। सूबे में 1190 सीबीएसई स्कूल हैं। शिक्षकों को मिले प्रशिक्षण  कई छात्रों ने भाषा विषय में कम अंक आने के बाद अंक सत्यापन के लिए आवेदन दिया। पता चला कि कई शिक्षकों ने स्टेपवाइज मार्किंग की अनदेखी की है। इस कारण भी भाषा विषयों में

पटना के सरकारी स्कूलों में भी भाषा के शिक्षक कम

पटना के सरकारी स्कूलों में भी भाषा के शिक्षक कम बिहार के सरकारी स्कूलों में मैट्रिक और इंटर स्तर पर भाषा विषयों के शिक्षकों की कमी है। शिक्षक नियोजन में भाषा विषय के लिए सबसे कम अभ्यर्थी आए हैं। छठे चरण के माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्कूलों में शिक्षक नियोजन हुआ। पटना के स्कूलों में अंग्रेजी व हिन्दी के 30 रिक्त पद थे। मात्र 12 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। लेकिन नियुक्ति पत्र लेने मात्र पांच ही पहुंचे। पटना के 430 माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों में से 250 स्कूलों में भाषा के शिक्षक नहीं हैं।

सीबीआई से उन्हीं को डर है, जिन्होंने गलती की है! मनोज

सीबीआई से उन्हीं को डर है, जिन्होंने गलती की है मनोज   पटना।  भाजपा प्रदेश प्रवक्ता मनोज शर्मा ने कहा है कि जिस तरह तेजस्वी यादव को बचाने के लिए महागठबंधन के सभी दल एकजुट हुए हैं, दावे के साथ कहता हूं कि आने वाले समय में सभी नेता अफसोस करेंगे। खासकर जदयू के नेता, इसको लेकर आंसू बहाएंगे। कहा कि जिस तरह से जांच एजेंसी सीबीआई को लेकर महागठबंधन के नेता राय बना रहे हैं, उससे साफ हो गया है कि दाल में काला नहीं है, पूरी दाल ही काली है। शर्मा ने उप मुख्यमंत्री से पूछा है कि यदि आप पाक साफ हैं तो आपको सीबीआई का डर क्यों सता रहा है? आपने जीवन में कोई भूल नहीं की है तो फिर आपको डरने की जरूरत क्या है?

शराब पीने से रोकने पर किसान की हत्या

Image
शराब पीने से रोकने पर किसान की हत्या   नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता।  बाबा हरिदास नगर में रविवार रात खेत में शराब पीने से मना करने पर दो दोस्तों ने किसान की गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची बाबा हरिदास नगर थाना पुलिस ने किसान को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने सोमवार की शाम को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी प्रवीण और नवीन के पास से पिस्तौल भी बरामद कर ली है। पुलिस उपायुक्त एम. हर्षवर्धन ने बताया कि मृतक आजाद सिंह परिवार के साथ झड़ौदा गांव में रहता था। गांव में ही आजाद सिंह का खेत है। रविवार रात 8.30 बजे वह खेत में काम करने के बाद घर लौट रहा था तभी देखा कि दो युवक वहां बैठकर शराब पी रहे थे। उसने युवकों को खेत से जाने के लिए कहा। इस पर आरोपी प्रवीण और नवीन गुस्सा गए और किसान से हाथापाई करने लगे। झगड़े के दौरान आरोपियों ने पिस्तौल निकाली और आजाद सिंह पर फायरिंग कर दी। गोली लगने पर आजाद सिंह अचेत होकर गिर गए। लोगों ने पुलिस को सूचना दी  गोली की आवाज सुनकर वहां से गुजर रहे लोग खेत की तरफ दौड़े तो आरोपी फरार हो गए। लोगों ने मामले क

तैयारी: दिल्ली में एक सितंबर से शराब पर सभी ऑफर खत्म, पुरानी नीति के तहत निर्धारित दरों पर बिकेगी शराब की निजी दुकानें बंद होने लगीं

 शराब की यह नई दुकान पुरानी नीति के तहत एक सितंबर से खुलेगी।  ● संचित खन्ना नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली में शराब की निजी दुकानें बंद होने लगी हैं। कहीं-कहीं दुकानें खुली भी हैं तो वे खाली पड़ी हैं। दरअसल, एक सितंबर से पुरानी नीति के तहत शराब की बिक्री होने जा रही है। इसे लेकर आबकारी विभाग की निगरानी में सरकार की तरफ से नियुक्त चार निगम तैयारियों में लगे हुए हैं। पहले सप्ताह में तीन सौ से अधिक दुकानें खोलने का लक्ष्य है, जो माह के अंत तक बढ़कर पांच सौ तक हो जाएगी। ग्राहकों के लिहाज से देखें तो पुरानी नीति के तहत शराब बिक्री होने से उन्हें निर्धारित कीमतों पर शराब खरीदनी होगी। यानी अब किसी तरह का डिस्काउंट नहीं मिलेगा। साथ ही सभी क्षेत्रों की दुकानों पर शराब की कीमतें ब्रांड के हिसाब से समान रहेंगी। स्टॉक ही नहीं राजधानी में 31 अगस्त को शराब की सभी निजी दुकाने बंद हो जाएंगी। ऐसे में निजी वेंडर उतनी ही शराब उठा रहे हैं, जितनी खपत एक दिन में होती है। गिने-चुने ब्रांड की शराब ही दुकानों में है। कई निजी दुकानों पर नोटिस चस्पा कर दिए गए हैं कि यह दुकान 31 अगस्त की रात को बंद हो जाएगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंसानियत दिखाई आजाद

नई दिल्ली, विशेष संवाददाता।  जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि वह मोदी को गलत आदमी समझते थे, लेकिन उन्होंने इंसानियत दिखाई है। खुद पर लग रहे भाजपा से साठगांठ के आरोपों पर उन्होंने राहुल गांधी का नाम लिए बगैर कहा कि जो संसद में भाषण देने के बाद प्रधानमंत्री से गले मिले, वह मोदी के साथ मिले या नहीं। आजाद ने पार्टी से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस पर फिर निशाना साधा है। उन्होंने अपनों पर ही घर से निकालने का आरोप लगाया। गुलाम नबी आजाद ने मीडिया से बात करते हुए अपनी पुरानी पार्टी को कठघरे में खड़ा करने की कोशिश की। आजाद बोले, जहां घर वालों को लगे कि यह आदमी नहीं चाहिए तो अक्लमंदी इसी में है कि वह खुद घर छोड़ दे। उन्होंने कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी की नींव कमजोर हो गई है और वह कभी भी बिखर सकती है। कांग्रेस को दुआ नहीं, दवा की जरूरत है। पर इलाज कंपाउंडर कर रहे हैं। कांग्रेस का पलटवार

सुशील मोदी ने साधा गठबंधन सरकार पर निशाना, बोले- सरकार गिराकर बेटे को मुख्यमंत्री बनाएंगे लालू

Image
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा सांसद सुशील मोदी ने लालू यादव और नीतीश की नई सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि नीतीश कुमार की सरकार को लालू यादव ही गिराएंगे और अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाएंगे Abhishek Mishra हिंदुस्तान टीम,गया Tue, 30 Aug 2022  बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा सांसद सुशील मोदी ने लालू यादव और नीतीश की नई सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि नीतीश कुमार की सरकार को लालू यादव ही गिराएंगे और अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाएंगे। सोमवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये बातें कही। नीतीश की सरकार का जाना तय    सुशील मोदी ने कहा कि लालू यादव जब चाहेंगे जदयू के चार-पांच विधायक को तोड़कर इधर-उधर कर सकते हैं। नीतीश कुमार जी को भरोसा नहीं है। उन्होंने दावा किया है कि जो स्थिति है उससे नीतीश की सरकार जाना तय है। दबाव में आये नीतीश कुमार  प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि राजद के साथ मिलकर सरकार बनाने के बाद नीतीश कुमार दबाव में आ गए हैं। यही कारण है कि बिहार में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का कार्य शुर

काम की खबर:पीजी फर्स्ट सेमेस्टर में 30 से 6 सितंबर तक नामांकन

Image
मधेपुरा बीएन मंडल विश्वविद्यालय ने पीजी फर्स्ट सेमेस्टर में नामांकन के लिए जारी की चयन सूची बीएन मंडल विश्वविद्यालय ने आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने के करीब दो माह बाद पीजी प्रथम सेमेस्टर सत्र 2021-22 में नामांकन के लिए पहली चयनसूची जारी कर दी है। इसके तहत पीजी के कला, विज्ञान और वाणिज्य तीनों संकाय के लिए अलग-अलग चयन सूची जारी किया गया है। पहली चयनसूची में शामिल छात्र-छात्राओं को नामांकन व दस्तावेज सत्यापन के लिए 30 अगस्त से 6 सितंबर के बीच समय दिया गया है। जिसमें विभिन्न पीजी विभागों के लिए चयनित छात्र-छात्राएं अपने दस्तावेज का सत्यापन संबंधित पीजी सेंटर एवं पीजी विभाग में कराएंगे। प्रमाण-पत्रों के भौतिक सत्यापन के समय विद्यार्थियों को अपने साथ मैट्रिक का प्रवेश-पत्र, प्रमाण-पत्र, इंटर का अंक पत्र, प्रमाण पत्र, स्नातक का प्रवेश पत्र, अंक पत्र, सीएलसी, प्रमाण पत्र, माइग्रेशन प्रमाण-पत्र, आरक्षण प्रमाण-पत्र, तीन पासपोर्ट साइज फोटो, आवेदन प्रपत्र की छायाप्रति, डैसबोर्ड से कॉलेज या विभाग वितरण के प्रिंट की छायाप्रति लाना होगा। 19 विषयों में 3875 सीटों पर होगा नामांकन    बीएनएम

कार्रवाई:राशि लेकर पीएम आवास नहीं बनाने वाला गिरफ्तार

बिहारीगंज बिहारीगंज पुलिस ने दो आरोपी को हिरासत में लेकर न्यायिक प्रक्रिया को लेकर उदाकिशुनगंज न्यायालय को समर्पित किया। उपरोक्त बाबत जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अमित कुमार राय ने बताया कि एक्साईज नंबर 669/18 के वारंटी मोहनपुर पंचायत निवासी मानिकचंद मुखिया और कांड संख्या 144/22 के नामजद अभियुक्त शेखपुरा पंचायत के वार्ड- 3 निवासी पुलेन्द्रर यादव को गिरफ्तार किया गया। ज्ञात हो कि पुलेन्द्रर यादव पर इंदिरा आवास की राशि लेकर घर नहीं बनाए जाने के पश्चात बिहारीगंज के प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रकाश कुमार द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराया गया था। जिसमें इसका नाम भी शामिल है। उसी आलोक में पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

विवि:एनओयू में नामांकन की तिथि कल तक

नालंदा खुला विश्वविद्यालय, पटना में विभिन्न पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष में नामांकन की तिथि 31 अगस्त तक निर्धारित है। टीपी कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. कैलाश प्रसाद यादव ने बताया कि महाविद्यालय के अध्ययन केंद्र पर ऑनलाइन-ऑफलाइन नामांकन जारी है। उन्होंने बताया कि एनओयू में 107 विषयों की पढ़ाई होती है। वर्ष 2022 शैक्षणिक सत्र के प्रथम वर्ष के लिए सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों, इंटरमीडिएट, स्नातक, बीबीए, बीसीए, एमएलआईएस आदि में नामांकन ले सकते हैं।

अपील:शैक्षणिक माहौल बनाने में भूमिका निभाएं शिक्षक

Image
मधेपुरा शिक्षा मंत्री के साथ शिक्षक संघ के सदस्य। शिक्षा मंत्री से मिला प्रारंभिक शिक्षक संघ का शिष्टमंडल , सुनाई शिक्षकों की परेशानी बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू के नेतृत्व में जिला संघ ने सर्किट हाउस में शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर का स्वागत किया। संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री पप्पू ने कहा कि उन्होंने मंत्री के समक्ष राज्य भर के शिक्षकों की समस्याओं को बारीकी से रखा। इसमें समान काम समान वेतन, पुरानी पेंशन, राज्य कर्मी की सुविधा, अनुकंपा पर नियुक्ति, ऐच्छिक स्थानांतरण, प्रतिमाह वेतन भुगतान करने समेत कई ज्वलंत मुद्दों को उठाया गया। शिक्षा मंत्री ने जिला स्तर की समस्याआें के निदान के लिए उपस्थित शिक्षा विभाग के डीपीओ अभिषेक कुमार को निर्देशित किया। साथ ही डीईअो को दूरभाष पर शिक्षकों का 12 वर्ष पर कालबद्ध प्रोन्नति कर वेतन उन्नयन देने, अनुकंपा पर नियुक्ति एवं शिक्षकों की समस्या सुनने हेतु साप्ताहिक जनता दरबार लगाने का निर्देश दिया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मंत्री ने संघ को आश्वासन दिया कि राज्य स्तर की जो समस्याएं हैं, उसका भी जल्द समाधान किया जाएग

कार्रवाई:यूरिया की बढ़ी डिमांड, अधिक रुपए में खाद बेचने वाले ग्यारह दुकानदारों का लाइसेंस किया गया रद्द

Image
मधेपुरा /कुमारखंड यूरिया के लिए मधेपुरा में रोड जाम किए किसान। जिले में 12 होलसेल और 650 खुदरा दुकान, ब्रह्मपुत्र का 810 व उत्तम ब्रांड का 1215 एमटी यूरिया मिला मौसम के बदले मिजाज और जिले के विभिन्न प्रखंड क्षेत्रों में शनिवार और रविवार को हुई बारिश के बाद किसानों को अब खेत में डालने के लिए यूरिया खाद नहीं मिल पा रहा है। इससे किसानों की परेशानी बढ़ गई है। इस सीजन के लिए जिले को 21000 एमटी यूरिया खाद मिलना है। इसमें से अबतक लगभग 15000 एमटी यूरिया मिला है। लेकिन अभी जबकि खेत में यूरिया डालने की काफी आवश्यकता है तो किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद नहीं मिल पा रहा है। इस कारण से किसानों की परेशान बढ़ती जा रही है। बताया गया कि अभी ब्रह्मपुत्रा ब्रांड का 810 एमटी और उत्तम ब्रांड का 1215 एमटी यूरिया आया है। इसे होलसेलरों के माध्यम से रिटेलरों को आवंटित किया गया है। हालांकि पोएश मशीन पर इंट्री होने के बाद ही किसानों को यूरिया मिलना शुरू होगा। जिले में खाद की कालाबाजारी का आलम यह है कि अधिक कीमत पर किसानों को खाद बचने के आरोप में इस सीजन में अबतक जिले के 11 खाद दुकानदारों का लाइसेंस रद्द कर दिय

बेखौफ अपराधी:प्रधानाध्यापक को जान से मारने की मिली धमकी

* बीईओ और घैलाढ़ थानाध्यक्ष से की शिकायत प्रखंड क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय मोहवा के एचएम रविशंकर भारती को मंगलवार को रंगदारी और जान से मारने को धमकी दी गई। इस बाबत एचएम श्री भारती ने बताया कि अन्य दिनों की भांति उस दिन भी अपने कार्यालय में विद्यालय का कार्य कर रहा था। अचानक अनुज कुमार, नीतीश कुमार और सिंटू कुमार कार्यालय में प्रवेश किया। इसके बाद अनुज कुमार कहने लगा कि वह बार-बार स्थानांतरण प्रमाण-पत्र की मांग कर रहा है, ताकि डिंपल यादव का बेल हो जाए। लेकिन आप वह क्यों नहीं देते हैं। डिंपल यादव ने ही भेजा है। उसका कहना है कि आप ही बेल कराने के लिए रुपया दीजिए। नहीं तो जान से जाने के लिए तैयार रहिए। जाते-जाते जातिसूचक गाली भी दी। तबतक में अगल-बगल के कुछ लोग और स्कूल के शिक्षक भी आ गए। पीड़ित शिक्षक ने बताया कि घटना को लेकर उन्होंने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और थाना प्रभारी को सूचना दी है। घैलाढ़ थानाध्यक्ष जगदीश कुमार यादव ने बताया कि पीड़ित शिक्षक का आवेदन मिला है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

मोटरसाइकिल-नकदी लूटकर युवक की गोली मारकर की हत्या, तीज पर्व को लेकर जा रहा था ससुराल

Image
मंगलवार की सुबह मधेपुरा जिले के पुरैनी थाना क्षेत्र के कड़ामा सपरदह के बीच एनएच 106 पर बाइक सवार राहगीर के साथ अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया और इस दौरान अपराधियों ने मोटरसाइकिल और नगदी लूटने के साथ-साथ मोटरसाइकिल सवार युवक को दो गोली भी मार दी. घटना के बाद उदाकिशुनगंज पीएचसी ले जाने के क्रम में रास्ते में युवक की मौत हो गई । मृतक की पहचान बसनही थाना क्षेत्र के महुआ बाजार के चकला बासा के हीरालाल मंडल के पुत्र सितेश कुमार के रूप में की गई। मिली जानकारी अनुसार मोटरसाइकिल सवार युवक तीज पर्व को लेकर अपने घर से चौसा थाना अन्तर्गत टीलाराही स्थित ससुराल जा रहा था। इसी बीच मंगलवार की सुबह करीब 7 बजे के आसपास एनएच 106 पर कड़ामा और सपरदह के बीच अज्ञात अपराधियों ने मोटरसाइकिल सवार को अकेला पाकर और बारिश की वजह से सुनसान सड़क को देख युवक के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया और मोटरसाइकिल सहित नकदी लूटपाट कर उसे दो गोली मारी. गोली युवक के पेट व पीठ के पजरा में लगी। गोली बारी की घटना की सूचना पाकर सपरदह और कड़ामा के ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे और इसकी सूचना पुरैनी पुलिस को दी।

सुशील मोदी ने छेड़ा शिगूफा- नीतीश को हटाकर ऐसे तेजस्वी यादव खुद CM और RJD की सरकार बना सकते हैं

Image
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने नीतीश कुमार की एक पखवाड़ा पुरानी महागठबंधन सरकार को लेकर नया शिगूफा छेड़ा है कि तेजस्वी यादव उनको हटाकर खुद सीएम बन सकते हैं। Ritesh Verma     लाइव हिन्दुस्तान , पटना बिहार में नीतीश कुमार की एक पखवाड़ा पुरानी महागठबंधन सरकार को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने एक बड़ा शिगूफा छेड़ा है कि आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव जब चाहें नीतीश कुमार को हटाकर तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बिठा सकते हैं और राजद की अगुवाई वाली सरकार बना सकते हैं। मोदी ने दावा किया है कि आरजेडी के अवध बिहारी चौधरी के स्पीकर बनने के बाद 45 विधायकों वाले जदयू की उलटी गिनती शुरू हो गई है। सुशील मोदी ने कहा कि अब राजद अध्यक्ष लालू यादव जब चाहेंगे, नीतीश कुमार को हटा कर बेटे तेजस्वी यादव को सीएम बनवा देंगे। उन्होंने कहा कि जिस दल को 115 विधायकों का समर्थन प्राप्त है और स्पीकर भी उसी दल के हैं, वह कभी भी बाजी पलट सकता है। उन्होंने कहा कि नीतीश ने एक पैर डूबते जहाज पर रखा है और दूसरा उस पर जो उनकी छोटी नाव को कभी भी डुबो सकता है। वे मुख

मोबाइल देखने के विवाद में दोस्त को मारी ईट, मौ,त

Image
फारबिसगंज,अररिया/ अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत मिर्जापुर पंचायत में एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। मामला मिर्जापुर कोठी के आदर्श कोचिंग सेंटर के दो छात्रों के बीच मोबाइल देखने के दौरान विवाद हुआ है ।परिजनों के अनुसार जिसमे एक छात्र छोटू पासवान ने अपने सहपाठी राजा कुमार को क्लास में मोबाइल देखने के दौरान सर पर ईट मार दी। चोट इतनी जबरदस्त थी कि राजा कुमार को आनन -फानन में सामाजिक लोग प्रदीप साह ,चंदन साह ,भवेश कुमार मेहता ,मुकेश कुमार ,राजेश कुमार ,मदन मोहन साह उर्फ बबलू साह रानीगंन अस्पताल ले गए जहां ड्यूटी पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक मिर्जापुर वार्ड 15 धत्ता टोला के विजय ततमा का बड़ा पुत्र राजा कुमार उम्र-17 वर्ष लगभग था। वही सर पर ईट मारने वाले छात्र की पहचान मिर्जापुर वार्ड 16 निवासी अर्जुन पासवान के पुत्र छोटू पासवान उम्र लगभग-17 साल के रूप में हुई है। घटना के बाद मिर्जापुर में शोक की लहर दौड़ गयी है। वही मृतक के माँ व पिताजी का रो रो कर बुरा हाल है । मृतक के दो भाइयों में सबसे बड़ा था तथा एक बहन है और पिताजी राजमिस्त्री का काम करके अपने परिवार का भरणपोषण

बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर से मिले आइसा कार्यकर्ता, सौंपा मांग पत्र

Image
छात्रहितों के विभिन्न मुद्दों को लेकर ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) के एक प्रतिनिधिमंडल ने बीएनएमयू आइसा विश्वविद्यालय अध्यक्ष अरमान अली के नेतृत्व में बिहार सरकार के माननीय शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर से मिलकर वार्ता की एवं 6 सूत्री मांग पत्र सौंपा. जिसमें 7वें चरण के अभ्यर्थियों की नियुक्ति जल्द किया जाए और बीटेट का आयोजन भी जल्द कराया जाए. बीएनएमयू को केंद्रीय विश्वविद्यालय (सेंट्रल यूनिवर्सिटी) बनाया जाए. बीएनएमयू में तृतीय एवं चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों की बहाली जल्द की जाए. प्रत्येक जिला में एक सरकारी पुस्तकालय स्थापित किया जाए. बीएनएमयू में अंबेडकर विचार एवं समाज कार्य विषय, एमसीए, एलएलएम, संगीत एवं नाट्य शास्त्र की पढ़ाई जल्द शुरू किया जाए. बिहार में नई शिक्षा नीति के खिलाफ विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पास कर केंद्र सरकार को भेजा जाए.  आइसा विश्वविद्यालय अध्यक्ष अरमान अली ने कहा कि बीएनएमयू में एमसीए, एलएलएम, संगीत एवं नाट्य शास्त्र की पढ़ाई नहीं होने से यहां के अधिकतर छात्रों को दिल्ली एवं दूसरे राज्यों में पढ़ाई के लिए जाना पड़ता है, जो काफी चिंतनीय है. स