प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंसानियत दिखाई आजाद

खुद पर लग रहे भाजपा से साठगांठ के आरोपों पर उन्होंने राहुल गांधी का नाम लिए बगैर कहा कि जो संसद में भाषण देने के बाद प्रधानमंत्री से गले मिले, वह मोदी के साथ मिले या नहीं। आजाद ने पार्टी से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस पर फिर निशाना साधा है। उन्होंने अपनों पर ही घर से निकालने का आरोप लगाया। गुलाम नबी आजाद ने मीडिया से बात करते हुए अपनी पुरानी पार्टी को कठघरे में खड़ा करने की कोशिश की।

आजाद बोले, जहां घर वालों को लगे कि यह आदमी नहीं चाहिए तो अक्लमंदी इसी में है कि वह खुद घर छोड़ दे। उन्होंने कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी की नींव कमजोर हो गई है और वह कभी भी बिखर सकती है। कांग्रेस को दुआ नहीं, दवा की जरूरत है। पर इलाज कंपाउंडर कर रहे हैं।

कांग्रेस का पलटवार

Comments

Popular posts from this blog

रंगकर्मियों ने नाटक के माध्यम से दिया संदेश

सावन में श्रद्धालुओं के लिए खुल जाएगा सिंहेश्वर धाम?

गम्हरिया प्रखंड के औराही निवासी प्रख्यात समाजसेवी व पूर्व प्रधानाध्यापक बीरेंद्र बाबू नहीं रहे।