सीबीएसई भाषा विषय में पिछड़ रहे बिहार के विद्यार्थी
रिंकू झा
पटना। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के दसवीं और 12वीं के छात्र भाषा विषयों में पिछड़ रहे हैं। गणित और विज्ञान में सौ फीसदी लाने वाले बच्चों को हिन्दी-अंग्रेजी में 80-85 फीसदी अंक ही आ रहे हैं। बिहार में ऐसे विद्यार्थियों की संख्या करीब 60 फीसदी है, जिनकी भाषा विषय पर पकड़ कमजोर है। सीबीएसई की ओर से सभी स्कूलों को विषयवार रिजल्ट भेजने के बाद इसका खुलासा हुआ है। बोर्ड ने स्कूलों से कहा है कि भाषा विषयों की पढ़ाई पर ध्यान दें।
यह हाल तब है, जब दसवीं की परीक्षा में हिन्दी और अंग्रेजी दोनों विषय रखना अनिवार्य है। सीबीएसई 10वीं व 12वीं का रिजल्ट 24 जुलाई को घोषित हुआ था। बिहार के छात्रों का रिजल्ट पिछले कई साल से बेहतर भी रहा, लेकिन भाषा विषय में पिछड़ने से उनका रिजल्ट प्रतिशत कम हो गया है। यह स्थिति एक स्कूल की नहीं, बल्कि ज्यादातर स्कूलों की है। सूबे में 1190 सीबीएसई स्कूल हैं।
शिक्षकों को मिले प्रशिक्षण कई छात्रों ने भाषा विषय में कम अंक आने के बाद अंक सत्यापन के लिए आवेदन दिया। पता चला कि कई शिक्षकों ने स्टेपवाइज मार्किंग की अनदेखी की है। इस कारण भी भाषा विषयों में छात्रों को कम अंक आए। ऐसे शिक्षकों को प्रशिक्षण का निर्देश बोर्ड ने दिया है। लोयला हाईस्कूल के छात्र रोहित सिंह ने बताया कि परीक्षा से दो महीने पहले भाषा विषय को पढ़ना शुरू करता हूं। वहीं, डीपीएस के छात्र राहुल कुमार ने कहा- भाषा विषय को गंभीरता से नहीं लिया, इस कारण अंक कम आए। मुझे हर विषय में 99 और 98 अंक मिले, लेकिन हिन्दी में 82 अंक ही आए।
Comments
Post a Comment