अपील:शैक्षणिक माहौल बनाने में भूमिका निभाएं शिक्षक
मधेपुरा
- शिक्षा मंत्री से मिला प्रारंभिक शिक्षक संघ का शिष्टमंडल , सुनाई शिक्षकों की परेशानी
बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू के नेतृत्व में जिला संघ ने सर्किट हाउस में शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर का स्वागत किया। संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री पप्पू ने कहा कि उन्होंने मंत्री के समक्ष राज्य भर के शिक्षकों की समस्याओं को बारीकी से रखा। इसमें समान काम समान वेतन, पुरानी पेंशन, राज्य कर्मी की सुविधा, अनुकंपा पर नियुक्ति, ऐच्छिक स्थानांतरण, प्रतिमाह वेतन भुगतान करने समेत कई ज्वलंत मुद्दों को उठाया गया। शिक्षा मंत्री ने जिला स्तर की समस्याआें के निदान के लिए उपस्थित शिक्षा विभाग के डीपीओ अभिषेक कुमार को निर्देशित किया। साथ ही डीईअो को दूरभाष पर शिक्षकों का 12 वर्ष पर कालबद्ध प्रोन्नति कर वेतन उन्नयन देने, अनुकंपा पर नियुक्ति एवं शिक्षकों की समस्या सुनने हेतु साप्ताहिक जनता दरबार लगाने का निर्देश दिया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मंत्री ने संघ को आश्वासन दिया कि राज्य स्तर की जो समस्याएं हैं, उसका भी जल्द समाधान किया जाएगा। शिक्षक भी बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाने में अपनी भूमिका का निर्वहन करें। ताकि राज्य की शिक्षा व्यवस्था देश के सर्वोच्च स्थान पर जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षकों की चिंता मुझे है। उनकी हर सुख-दुख में खड़े रहेंगे। प्रदेश अध्यक्ष ने भी मंत्री को संघ की ओर से आश्वस्त किया कि शिक्षक बेहतरीन शैक्षणिक कार्य करने की चुनौती को स्वीकार करते हुए उसे पूरा करेंगे। शिष्टमंडल में जिलाध्यक्ष संजय कुमार, सचिव भुवन कुमार, कोषाध्यक्ष विनोद राम, जिला उपाध्यक्ष शिवेंद्र कुमार, प्रखंड अध्यक्ष भूपेंद्र यादव, मदन कुमार, अशोक कुमार, चंद्रशेखर चंदू, अजय आनंद, सुरेंद्र कुमार, उमेश सिंह, संजीव कुमार, निशांत ठाकुर, लाल बहादुर यादव, विकास सिंह, मो. इकबाल, विजय कुमार, विमलेश कुमार शामिल थे।
Comments
Post a Comment