काम की खबर:पीजी फर्स्ट सेमेस्टर में 30 से 6 सितंबर तक नामांकन
बीएन मंडल विश्वविद्यालय ने आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने के करीब दो माह बाद पीजी प्रथम सेमेस्टर सत्र 2021-22 में नामांकन के लिए पहली चयनसूची जारी कर दी है। इसके तहत पीजी के कला, विज्ञान और वाणिज्य तीनों संकाय के लिए अलग-अलग चयन सूची जारी किया गया है। पहली चयनसूची में शामिल छात्र-छात्राओं को नामांकन व दस्तावेज सत्यापन के लिए 30 अगस्त से 6 सितंबर के बीच समय दिया गया है। जिसमें विभिन्न पीजी विभागों के लिए चयनित छात्र-छात्राएं अपने दस्तावेज का सत्यापन संबंधित पीजी सेंटर एवं पीजी विभाग में कराएंगे। प्रमाण-पत्रों के भौतिक सत्यापन के समय विद्यार्थियों को अपने साथ मैट्रिक का प्रवेश-पत्र, प्रमाण-पत्र, इंटर का अंक पत्र, प्रमाण पत्र, स्नातक का प्रवेश पत्र, अंक पत्र, सीएलसी, प्रमाण पत्र, माइग्रेशन प्रमाण-पत्र, आरक्षण प्रमाण-पत्र, तीन पासपोर्ट साइज फोटो, आवेदन प्रपत्र की छायाप्रति, डैसबोर्ड से कॉलेज या विभाग वितरण के प्रिंट की छायाप्रति लाना होगा।
19 विषयों में 3875 सीटों पर होगा नामांकन
बीएनएमयू अंतर्गत टीपी कॉलेज मधेपुरा, एमएलटी कॉलेज सहरसा, पीजी सेंटर सहरसा एवं बीएनएमयू पीजी विभाग में पीजी की पढ़ाई होती है। इस बार बीएसएस काॅलेज सुपौल में भी पीजी की पढ़ाई शुरू हो रही है। 19 विषयों में कुल 3875 सीट के लिए 6683 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है। आवेदन की प्रक्रिया करीब 2 माह तक चली।
30 अगस्त से होगा नामांकन
पीजी फर्स्ट सेमेस्टर में नामांकन की पहली चयनसूची जारी कर दी गई है। जिसमें चयनित छात्र-छात्राओं का दस्तावेज सत्यापन व नामांकन 30 अगस्त से 5 सितंबर के बीच होगा। यह चयनसूची व नामांकन से संबंधित सभी निर्देश विवि की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।
प्रो. शशिभूषण, नोडल पदाधिकारी
चयनित विद्यार्थी कॉलेज में दस्तावेजों का सत्यापन कराएंगे
पीजी फर्स्ट सेमेस्टर में नामांकन को लेकर विश्वविद्यालय द्वारा कोटिवार चयनसूची जारी की गई है। जिसमें चयनित छात्र-छात्राओं का दस्तावेज सत्यापन व नामांकन 30 अगस्त से 5 सितंबर के बीच होगा। ऐसे में नामांकन के पूर्व सभी चयनित विद्यार्थियों को पहले अपने यूजर आईडी व पासवर्ड की मदद से उनके डैसबोर्ड पर दिए गए नामित पीजी विभागों और कॉलेजों का प्रिंट आउट निकालना होगा। इसके बाद उक्त प्रिंट आउट के साथ पीजी विभागों के लिए चयनित विद्यार्थी अपने दस्तावेजों का सत्यापन कराएंगे। इसके बाद निर्धारित शुल्क जमा कर नामांकन लिया जाएगा।
Comments
Post a Comment