शराब पीने से रोकने पर किसान की हत्या

शराब पीने से रोकने पर किसान की हत्या
 
शराब पीने से रोकने पर किसान की हत्या
शराब पीने से रोकने पर किसान की हत्या

नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। बाबा हरिदास नगर में रविवार रात खेत में शराब पीने से मना करने पर दो दोस्तों ने किसान की गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची बाबा हरिदास नगर थाना पुलिस ने किसान को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने सोमवार की शाम को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी प्रवीण और नवीन के पास से पिस्तौल भी बरामद कर ली है।

पुलिस उपायुक्त एम. हर्षवर्धन ने बताया कि मृतक आजाद सिंह परिवार के साथ झड़ौदा गांव में रहता था। गांव में ही आजाद सिंह का खेत है। रविवार रात 8.30 बजे वह खेत में काम करने के बाद घर लौट रहा था तभी देखा कि दो युवक वहां बैठकर शराब पी रहे थे। उसने युवकों को खेत से जाने के लिए कहा। इस पर आरोपी प्रवीण और नवीन गुस्सा गए और किसान से हाथापाई करने लगे। झगड़े के दौरान आरोपियों ने पिस्तौल निकाली और आजाद सिंह पर फायरिंग कर दी। गोली लगने पर आजाद सिंह अचेत होकर गिर गए।

लोगों ने पुलिस को सूचना दी गोली की आवाज सुनकर वहां से गुजर रहे लोग खेत की तरफ दौड़े तो आरोपी फरार हो गए। लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद पहुंची बाबा हरिदास नगर थाना पुलिस ने आजाद सिंह को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सोमवार देर शाम को पुलिस ने दोनों आरोपियों को उनके रिश्तेदारों के घर से गिरफ्तार कर लिया।

Comments

Popular posts from this blog

रंगकर्मियों ने नाटक के माध्यम से दिया संदेश

सावन में श्रद्धालुओं के लिए खुल जाएगा सिंहेश्वर धाम?

गम्हरिया प्रखंड के औराही निवासी प्रख्यात समाजसेवी व पूर्व प्रधानाध्यापक बीरेंद्र बाबू नहीं रहे।