बीडी कॉलेज में शुल्क लेनेे पर किया हंगामा
पटना। बीडी कॉलेज में छात्राओं से शुल्क लिए जाने सहित कई अन्य मामलों को लेकर छात्रों ने सोमवार को कॉलेज कैंपस में प्रदर्शन किया। छात्रों द्वारा कॉलेज में एक घंटे से अधिक समय तक प्रदर्शन किया गया। छात्र नेताओं का आरोप था कि अतिपिछड़े, एससी, और एसटी के छात्राओं से पैसा नहीं लेना है। इसके बाद भी फीस ली जा रही प्रदर्शन के दौरान छात्रों की बरसर और प्राचार्य के साथ बहस हो गई। इस दौरान कुछ छात्र नेताओं की ओर से अपशब्दों का प्रयोग किया गया। इसके बाद कॉलेज प्रशासन ने गर्दनीबाग थाना को घटना की सूचना दी। कॉलेज प्रशासन ने आंदोलनकरी छात्रों पर प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस ने छात्र नेता रंजन और रितेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि इन दोनों छात्रों को बाद में छोड़ दिया गया। इधर कॉलेज के प्राचार्य प्रो. प्रवीण कुमार का कहना है कि अतिरिक्त राशि नहीं ली जा रही है। छात्रों से काउसन मनी ली जाती है। वह रिफंडेबल है। इसका नोटिस दिया है।
Comments
Post a Comment