तेलंगाना के सीएम कल आएंगे पटना नीतीश से मिलेंगे

तेलंगाना के सीएम कल आएंगे पटना नीतीश से मिलेंगे
 

पटना, हिन्दुस्तान ब्यूरो। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव बुधवार यानी 31 अगस्त को बिहार आएंगे। बिहार दौरे में वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोनों नेताओं के बीच देश के मौजूदा राजनीतिक हालात पर भी चर्चा होगी।

तेलंगाना प्रशासन ने मुख्यमंत्री के बिहार आने की जानकारी राज्य सरकार को दी है। उनका विधिवत टूर कार्यक्रम मंगलवार को आ सकता है। जानकारी के अनुसार तेलंगाना के सीएम बुधवार सुबह हैदराबाद से पटना के लिए रवाना होंगे। तेलंगाना सरकार द्वारा गलवान घाटी में शहीद हुए सैनिकों के परिजनों को सहायता राशि दी जाएगी। वहीं तेलंगाना में 12 कामगारों की मौत मामले में तेलंगाना सरकार उनके परिजनों को भी सहायता राशि देगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ तेलंगाना के सीएम सहायता राशि सौंपेंगे। वे नीतीश कुमार के साथ दोपहर का भोजन करेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

मधेपुरा में Arya-Go कैब सर्विस की हुई शुरुआत, लोगों को मिलेगी कम कीमत पर कार की सुविधा

सनकी भाई ने दो भाइयों को मारी गोली, एक की मौत, दूसरा घायल।

देशी कट्टा और एक जिन्दा गोली के साथ एक गिरफ्तार।