कार्रवाई:यूरिया की बढ़ी डिमांड, अधिक रुपए में खाद बेचने वाले ग्यारह दुकानदारों का लाइसेंस किया गया रद्द

मधेपुरा /कुमारखंड

यूरिया के लिए मधेपुरा में रोड जाम किए किसान। - Dainik Bhaskar
यूरिया के लिए मधेपुरा में रोड जाम किए किसान।
  • जिले में 12 होलसेल और 650 खुदरा दुकान, ब्रह्मपुत्र का 810 व उत्तम ब्रांड का 1215 एमटी यूरिया मिला

मौसम के बदले मिजाज और जिले के विभिन्न प्रखंड क्षेत्रों में शनिवार और रविवार को हुई बारिश के बाद किसानों को अब खेत में डालने के लिए यूरिया खाद नहीं मिल पा रहा है। इससे किसानों की परेशानी बढ़ गई है। इस सीजन के लिए जिले को 21000 एमटी यूरिया खाद मिलना है। इसमें से अबतक लगभग 15000 एमटी यूरिया मिला है। लेकिन अभी जबकि खेत में यूरिया डालने की काफी आवश्यकता है तो किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद नहीं मिल पा रहा है। इस कारण से किसानों की परेशान बढ़ती जा रही है। बताया गया कि अभी ब्रह्मपुत्रा ब्रांड का 810 एमटी और उत्तम ब्रांड का 1215 एमटी यूरिया आया है। इसे होलसेलरों के माध्यम से रिटेलरों को आवंटित किया गया है। हालांकि पोएश मशीन पर इंट्री होने के बाद ही किसानों को यूरिया मिलना शुरू होगा। जिले में खाद की कालाबाजारी का आलम यह है कि अधिक कीमत पर किसानों को खाद बचने के आरोप में इस सीजन में अबतक जिले के 11 खाद दुकानदारों का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। यह हाल तब है जबकि खाद दुकानदारों ने कृषि विभाग को खुद शपथ-पत्र भरकर दिया है कि वे सरकार द्वारा निर्धारित दर से अधिक कीमत पर खाद नहीं बेचेंगे। बावजूद मोटा मुनाफा कमाने के चक्कर में खाद दुकानदार किसानों से निर्धारित दर से अधिक रुपए वसूलने के चक्कर में हमेशा रहते हैं।

इस सीजन में अब तक 178 दुकानों पर की गई छापेमारी
जिला कृषि पदाधिकारी राजन बालन ने बताया कि इस सीजन ने अबतक 178 दुकानों पर छापेमारी की गई। इस दौरान बिना लाइसेंस के खाद-बीज बेचने के आरोप में एक दुकानदार पर केस दर्ज कराया गया है। उन्होंने बताया कि पोएश मशीन और गोदाम के स्टॉक के आंकड़ों में अंतर होने के आरोप में तीन दुकानदारों का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। जबकि इस अवधि में दुकान पर खाद का स्टॉक और कीमत नहीं अंकित करने, दुकान बंद रखने आदि छोटे-छोटे मामलों में 13 दुकानदारों से शो-कॉज किया गया है। उन्होंने बताया कि खाद की कालाबाजारी को रोकने और किसानों को बिना परेशानी के खाद उपलब्ध कराने को लेकर क्वीक एक्शन टीम का गठन किया गया है। जो जिलेभर में लगातार छापेमारी कर कार्रवाई कर रही है।

Comments

Popular posts from this blog

दरोगा भर्ती परीक्षा: एक फर्जी परीक्षार्थी सहित कुल 3 गिरफ्तार

सनकी भाई ने दो भाइयों को मारी गोली, एक की मौत, दूसरा घायल।

समाजसेवी रमण झा के निधन से पुरैनी प्रखंड में शोक व्याप्त