बेखौफ अपराधी:प्रधानाध्यापक को जान से मारने की मिली धमकी

* बीईओ और घैलाढ़ थानाध्यक्ष से की शिकायत

प्रखंड क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय मोहवा के एचएम रविशंकर भारती को मंगलवार को रंगदारी और जान से मारने को धमकी दी गई। इस बाबत एचएम श्री भारती ने बताया कि अन्य दिनों की भांति उस दिन भी अपने कार्यालय में विद्यालय का कार्य कर रहा था। अचानक अनुज कुमार, नीतीश कुमार और सिंटू कुमार कार्यालय में प्रवेश किया। इसके बाद अनुज कुमार कहने लगा कि वह बार-बार स्थानांतरण प्रमाण-पत्र की मांग कर रहा है, ताकि डिंपल यादव का बेल हो जाए। लेकिन आप वह क्यों नहीं देते हैं। डिंपल यादव ने ही भेजा है। उसका कहना है कि आप ही बेल कराने के लिए रुपया दीजिए। नहीं तो जान से जाने के लिए तैयार रहिए। जाते-जाते जातिसूचक गाली भी दी। तबतक में अगल-बगल के कुछ लोग और स्कूल के शिक्षक भी आ गए। पीड़ित शिक्षक ने बताया कि घटना को लेकर उन्होंने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और थाना प्रभारी को सूचना दी है। घैलाढ़ थानाध्यक्ष जगदीश कुमार यादव ने बताया कि पीड़ित शिक्षक का आवेदन मिला है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

मधेपुरा में Arya-Go कैब सर्विस की हुई शुरुआत, लोगों को मिलेगी कम कीमत पर कार की सुविधा

सनकी भाई ने दो भाइयों को मारी गोली, एक की मौत, दूसरा घायल।

देशी कट्टा और एक जिन्दा गोली के साथ एक गिरफ्तार।