लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार की शहादत पर CM ने जताया दुख : परिजन से मुलाकात के बाद केन्द्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने पाकिस्तान पर बोला हमला
PATNA:-बेगूसराय के लाल लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार के शहीद होने पर कई राजनेताओं ने दुख जताया है।बिहार के सीएम कार्यालय की तरफ से जारी पत्र में कहा गया है कि जम्मू संभाग के राजौरी जिला के उप जिला नौशहरा के कलाल सेक्टर में हुए विस्फोट में बेगूसराय जिला के निवासी लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार के शहीद होने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है और कहा है कि उनकी शहादत को देश हमेशा याद रखेगा वह इस घटना से काफी मर्माहित हैं। मुख्यमंत्री ने वीर सपूत की शहादत पर उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद लेफ्टिनेंट का राज्य सरकार की ओर से पुलिस सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा वहीं लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार की शहादत के बाद आज परिजनों से मिलने बेगूसराय के सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह उनके आवास मीरगंज मोहल्ले पहुंचे। गिरिराज सिंह ने शहीद के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दिया। गिरिराज सिंह ने कहा कि पाक की यह नापाक हरकत है, हालांकि मोदी सरकार आने के बाद आतंकवादी हमले में कमी जरूर आई है लेकिन शह