Posts

Showing posts from October, 2021

लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार की शहादत पर CM ने जताया दुख : परिजन से मुलाकात के बाद केन्द्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने पाकिस्तान पर बोला हमला

Image
PATNA:-बेगूसराय के लाल लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार के शहीद होने पर कई राजनेताओं ने दुख जताया है।बिहार के सीएम कार्यालय की तरफ से जारी पत्र में कहा गया है कि जम्मू संभाग के राजौरी जिला के उप जिला नौशहरा के कलाल सेक्टर में हुए विस्फोट में बेगूसराय जिला के निवासी लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार के शहीद होने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है और कहा है कि उनकी शहादत को देश हमेशा याद रखेगा वह इस घटना से काफी मर्माहित हैं। मुख्यमंत्री ने वीर सपूत की शहादत पर उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद लेफ्टिनेंट का राज्य सरकार की ओर से पुलिस सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा वहीं लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार की शहादत के बाद आज परिजनों से मिलने बेगूसराय के सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह उनके आवास मीरगंज मोहल्ले पहुंचे। गिरिराज सिंह ने शहीद के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दिया। गिरिराज सिंह ने कहा कि पाक की यह नापाक हरकत है, हालांकि मोदी सरकार आने के बाद आतंकवादी हमले में कमी जरूर आई है लेकिन शह

मधेपुरा में हुआ को-ऑपरेटिव बैंक का उद्घाटन, किसानों को मिलेगी मदद

Image
                (सभी फोटो: विकास समीर) मधेपुरा जिला मुख्यालय में बुधवार को बिहार राज्य को-ऑपरेटिव बैंक का उद्घाटन ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव, बिहार राज्य कोऑपरेटिव विभाग के सचिव वंदना प्रेयसी, चेयरमैन रमेश चन्द्र चौबे, मैनेजिंग डायरेक्टर अखिलेश कुमार के द्वारा वर्चुअल माध्यम से किया गया।  वहीं बिहार राज्य कोऑपरेटिव बैंक के मधेपुरा शाखा के उद्घाटन समारोह में जिलाधिकारी श्याम बिहारी मीणा,  डीडीसी नितिन कुमार सिंह, डीजीएम मनोज कुमार, डीसीओ अरविंद कुमार पासवान के द्वारा विधिवत फीता काट एवं दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। मधेपुरा शाखा जिला मुख्यालय के साइन प्लाजा में अवस्थित है. इस मौके पर डीएम, डीडीसी, डीजीएम को शॉल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान डीएम श्याम बिहारी मीणा ने कहा कि जिले में सहकारिता बैंक खुलने से जिले के किसानों को काफी फायदा होगा। उन्होंने कहा कि पहले मधेपुरा में कोऑपरेटिव बैंक था जो तकनीकी कारणों के कारण बंद हो गया। जिसके बाद मधेपुरा को एक कोऑपेरेटिव बैंक की आवश्यकता थी। यहां ज्यादातर लोग कृषि से जुड़े है जिससे यहां के किसान को काफी मदद मिलेगी। उन्हो

Aryan Khan Drugs Case: जेल में राम और सीता से जुड़ी पुस्तक पढ़ रहे हैं आर्यन खान

Image
आर्यन खान (फाइल फोटो) Aryan Khan drugs case:  क्रूज़ ड्रग्स मामले में आरोपी आर्यन खान फिलहाल मुंबई के आर्थर रोड जेल में बंद हैं, और दिन में अपने बैरक में राम और सीता से जुड़ी किताब पढ़ते हैं. आर्यन की ज़मानत याचिका पर मंगलवार को हाई कोर्ट में सुनवाई होनी है. जेल सूत्रों ने बताया कि जेल में बंद क़ैदी जेल में पुस्तक पढ़ सकता है और वो पुस्तक पढ़ने के लिए जेल में बनी लाइब्रेरी से इसे मांग सकता है. सूत्रों ने बताया कि आर्यन खान ने जेल में पढ़ने के लिए गोल्डन लायन और राम और सीता से जुड़ी किताबों की मांग की, जिसे वो अपने बैरक में पढ़ते हैं. आपको बता दें कि जेल की लाइब्रेरी में सैकड़ों पुस्तकें है जिसे जेल अथॉरिटी ने मंगाकर रखी है. इसके अलावा इस लाइब्रेरी में वो पुस्तकें भी है जिसे दूसरे क़ैदी पढ़ने के लिए अपने परिजनों से मंगाए थे पर जेल से निकलने के बाद उसे जेल में ही छोड़ दिया था. सूत्रों ने बताया कि बैरक में एक ही टीवी है जिस पर सभी क़ैदी न्यूज़, क्रिकेट या फ़िल्में देखते हैं और वीकेंड पर लोग फ़ुटबॉल या दूसरा खेल खेलते हैं, पर आर्यन की सुरक्षा को देखते हुए उसे दूसरे क़ैदियों के सम्पर्क में

तेजस्वी पर कन्हैया ने साधा निशाना तो भड़के तेज प्रताप, याद दिलाई 'हैसियत', कहा- लालू यादव नहीं होते तो...

Image
कन्हैया ने कहा था, " हमारा कोई इतिहास नहीं है. साधारण परिवार का बच्चा हूं और कांग्रेस में आया हूं. जिसके पास थाती है, उन सब ने उसे अपनी छाती में समा लिया है. कोई दूसरे को मौका देने को तैयार नहीं है." तेज प्रताप यादव और कन्हैया कुमार (फाइल फोटो) पटना:  बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव (Lalu Yadav) के बड़े लाल तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) को अक्सर ये कहते सुना जाता है कि छोटे भाई तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) उनके अर्जुन और वो उनके कृष्ण हैं. जब भी तेजस्वी पर कोई मुसीबत आएगी तो उसे तेज प्रताप का सामना करना पड़ेगा. बता दें कि तेज प्रताप ये कहते ही नहीं करते हैं. जब भी तेजस्वी पर वार होता तो तो तेज प्रताप पलटवार करते हैं. इसी क्रम में शनिवार को उन्होंने कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) को घेरा है. दरअसल, कन्हैया ने पटना आने के बाद इशारों में तेजस्वी पर निशाना साधा था. इस बात से नाराज तेज प्रताप ने कन्हैया को उनकी हैसियत याद दिलाई है.  Postedd By: Devashish Dev

होने वाले ससुर के कहने पर लड़ा चुनाव, जीती

Image
लखीसराय | दिनकर कुमार गैर राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखने वाली स्नातक पार्ट थर्ड की छात्रा खुशबू कुमारी ने रामगढ़ चौक प्रखंड से जिला परिषद का चुनाव जीतकर सबको चौंका दिया है। बड़े-बड़े राजनीतिक चेहरे के बीच एक अनजान एवं बिना राजनीति का कोई बड़ा चेहरा रहे खुशबू ने एकतरफा मुकाबले में निर्वतमान जिला पार्षद को 11 हजार 435 मतों से पराजित कर दिया। खुशबू के पिता सुभाष रजक रामगढ़ चौक प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय तेतरहट में शिक्षक के पद पर कार्य कर रहे हैं। वहीं खुशबू की जहां शादी तय है वहां भी राजनीति से कोई ताल्लुक नहीं रखते है। खुशबू ने बताया कि दिसंबर महीने में उसकी शादी तय है, होने वाले ससुर बैंक प्रबंधक के पद से रिटायर हुए हैं। ससुर के इच्छा पर ही खुशबू जिला परिषद का चुनाव लड़ी और सीट पर कब्जा जमाई। खुशबु जमुई जिले के लोहण्डा स्थित श्रीएसके कॉलेज में बीए पार्ट थर्ड वर्ष की विद्यार्थी है। उसने जीत बाद एसडीएम संजय कुमार से प्रमाण पत्र लेने के बाद बोली कि मैं बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को सार्थक बनाने के लिए सभी आवश्यक कार्य करूंगी। मेरा मकसद बेटियों को सशक्त बनाने के कार्य को करना है। कहा कि उसकी

मधेपुरा में चौथे चरण के लिए मतगणना जारी:सिंहेश्वर और शंकरपुर के 21 पंचायतों में मतगणना, जिला परिषद चेयरमैन की पुत्र वधु 5690 वोटों से जीतीं

Image
मतगणना केंद्र के बाहर लगी लोगों की भीड़। मधेपुरा जिले के शंकरपुर व सिंहेश्वर प्रखंड में हुई 566 पदों पर चुनाव प्रक्रिया के बाद आज जिला मुख्यालय स्थित टीपी कॉलेज परिसर में मतगणना जारी है। शंकरपुर के छह पंचायत की गिनती में चार मुखिया हारे, दो को दोबारा मौका मिला। मतगणना को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है। दोनों प्रखंडों के 566 पदों पर उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। मतगणना को लेकर सभी उमीदवार के एजेंट मतगणना केंद्र में प्रवेश कर रहे हैं। इस दौरान जहां सिंहेश्वर प्रखंड के बैहरी में मुखिया पद से दो चचेरे भाई आमने-सामने हैं, वहीं भवानीपुर से दो बार के लगातार मुखिया प्रमोद मिश्र की प्रतिष्ठा दांव पर है। जबकि जिला परिषद से निवर्तमान जिप अध्यक्ष मंजू देवी की नव पुत्रवधु मुरलीगंज के नगर पंचायत के मुख्य पार्षद श्वेत कमल उर्फ बौआ यादव की पत्नी रूपम राय की राजनीति में पहली इंट्री हो गई है। रूपम राय ने जिला परिषद क्षेत्र संख्या 2 से 5690 वोटों से जीत हासिल की। रूपम राय ने 5690 वोटों से जीत हासिल की। (फाइल फोटो) मधेपुरा जिला में अब तक तीन ब्लॉक का परिणाम आया है। इसमें 34 पंचायत

मधेपुरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चोरी की मोटरसायकिल एवं अवैध हथियार के साथ अपराधियों को किया गिरफ्तार.

Image
मधेपुरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चोरी की मोटरसायकिल एवं अवैध हथियार के साथ अपराधियों को किया गिरफ्तार. दिनांक- 18.10.2021 की रात्रि में पु.नि. जयप्रकाश चौधरी, थानाध्यक्ष उदाकिशुनगंज थाना एवं पु.अ.नि. अरुण कुमार थानाध्यक्ष बिहारीगंज थाना के नेतृत्व में बिहारीगंज थाना कांड संख्या- 241/2021 दिनांक- 18.10.2021 धारा- 411, 413, 414, 419, 420, 467, 34 भा.द.वि. में गिरफ्तार प्राथमिकी अभियुक्त 01 पमपम उर्फ पप्पू कुमार पिता- सुरेन्द्र राय 02 रोहित कुमार पिता- राजू राय दोनों सा०- कदुवा वासा, थाना- भवानीपुर, जिला- पूर्णिया, को चोरी के ग्लैमर मोटरसायकिल के साथ पकड़ा गया तथा पूछताछ के क्रम में आये तथ्यों के आधार पर उदाकिशुनगंज थाना के पु.स.अ.नि. सुरेन्द्र कुमार एवं दल बल के सहयोग से ग्राम मधुवन तीनटेंगा के धर्मेन्द्र कुमार पिता- हीरालाल मंडल सा०- मधुवन तीनटेंगा थाना उदाकिशुनगंज जिला मधेपुरा के घर पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया तथा उनकर कमरे से चोरी की दो मोटरसायकिल एवं उसके बिछावन के नीचे से एक लोडेड मास्केट, एक लोडेड देशी कट्टा एवं एक कपड़ा का बिन्डोलिया, जिसमें आठ जिन्दा गोली बरामद किया गया. इस सन्द

मधेपुरा का मेडिकल कॉलेज अस्पताल हो रहा है सफेद हाथी साबित, उद्धारक की तलाश

Image
बिहार के खासकर कोसी तथा सीमांचल क्षेत्र के लिए बना मधेपुरा का जन नायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भी आज सफ़ेद हाथी साबित हो रहा है.  दरअसल 800 करोड़ की लागत से बना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सुविधा के नाम पर मरीजों को कुछ भी नहीं मिल रहा है और स्थिति यह है कि सरकार और प्रशासन के लाख दावे के बाबजूद भी यहाँ लोगों को सही समय  पर इलाज की सुविधा मयस्सर नहीं है. जाहिर है जितना इससे लोगों को लाभ नहीं है उससे अधिक खर्च इसके रखरखाव पर खर्च हो जाते होंगे. अस्पताल में मरीज अपने निर्धारित समय से पहुँच तो  जाते हैं लेकिन चिकित्सकों के इंतजार में कई घंटे मजबूरन उन्हें आराम की मुद्रा में घंटों रहना पड़ता है. लोगों का कहना है कि अस्पताल प्रबंधन के जवाबदेह अधिकारी हीं लेट होते हैं तो चिकित्सक भी क्यों न इस वक्त का लाभ उठावें.   इस इलाके के लोगों की उम्मीदों को उस दिन पंख लग गए थे जब 07 मार्च 2020 को इस बहुचर्चित जन नायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल का उद्घाटन बिहार के सीएम नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने संयुक्त रूप से किया था. उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री की ख़ुशी उनके संबोधन में

दो मोटरसायकिल की आमने-सामने टक्कर में चार घायल, रेफर

Image
मधेपुरा- पतरघट रोड में सुखासन आरा मिल के समीप दो बाइक की आमने सामने की टक्कर में चार लोग बुरी तरह घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।  मिली जानकारी अनुसार मंगलवार को साढ़े बारह बजे सुखासन मैदान स्थित आरा मील के समीप तेज गति से आवाजाही कर रहे दो बाइक की आमने सामने टक्कर हो गई। दोनों स्प्लेंडर बाईक पर दो-दो लोग सवार थे। जिसमें बाइक सवारों मदनपुर निवासी राजेश कुमार और संतोष कुमार और दूसरे बाइक सवार कुमारखंड के जदिया पट्टी निवासी अब्दुल और इफ़रान बुरी तरह घायल हो गए। टक्कर की आवाज सुनकर लोग घटना स्थल पर पहुंचे।  बेहोश पड़े चारो घायलों को लोगों ने आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने सभी घायलों का इलाज शुरू किया। गंभीर रूप से घायल बाइक सवार राजेश, अब्दुल और इफ़रान को बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही घायलों के परिजन भी सदर अस्पताल पहुंचे। इस दौरान अस्पताल में लोगों की काफी भीड़ लग गई। दिलखुश कुमार

खुर्दा मेला में सलमान अली ने लोगों को खूब झुमाया

Image
कुमारखंड प्रखंड के खुर्दा मेला में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन सुपौल लोकसभा के पूर्व सांसद कांग्रेस नेत्री श्रीमती रंजीत रंजन ने किया । उन्होंने दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा मेला समाज मे होने वाले कुरीतिया को खत्म कर सभी को एक जगह लेकर मिलजुल कर रहने और संगीत के माध्यम से आपसी भाईचारगी बना रहे इस लिए मेला का आयोजन किया जाता है। उन्हने कहा आप का बेटा पप्पू यादव आप के सामने मौजूद हैं फिर भी मंच पर आप के सामने नही आना बेटा आप से नाराज है घर से हिम्मत मिले तो वह बड़ी ताकत है। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगज सलमान अली ने अपनी सुरीली आज से पहला गीत भक्ति वंदना से किया गाने का बोल-देवा श्री गणेश से किया. तेरे नाम से जी लूं …तेरे नाम से मर जाऊं …तूने क्या कर डाला, ऐसे लहरा के तू रूबरू आ गई…. धड़कन ए बेतहाशा तड़पने लगी तीर ऐसा लगा दर्द ऐसा दिया आदि गीत गाकर लोगों को खूब झुमाया सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा ले रही मुंबई से आए गायिका सुश्री कृति सिंह ने एक से बढ़कर एक हिंदी, मैथिली गाने पेश किए, जबकि कोलकाता के मशहूर गायिका सुश्री सुमन जी ने भी अपनी सुरीली आवाज से खुर्दा मेला में दर्श

लापता लापता, गुमशुदा की तालाश!!

Image
!!आवश्यक  सूचना !! गुमशुदा की तालाश नाम:  सिंटू गुप्ता पिता: जवाहर प्रसाद गुप्ता उम्र 46 घर: शाहपुर थाना: राजा सोनबरसा जिला: सहरसा जो 16/10/2021  दिन शनिवार को 11 बजे दिन से लापता हैं । जो हाफ टी शर्ट & हाफ पैंट पहने हुए है। जिनका गुमशुदा का रिपोर्ट राजा सोनवर्षा थाना में दर्ज है ! यदि किसी को इनके बारे मे कोई जानकारी प्राप्त हो तो कृपया इस नo 6204741274 पर सूचित करे                        !! धन्यवाद!!

'पत्नी के साथ सम्बन्ध बनी हत्या का कारण': राहुल हत्या कांड मामले में बड़ा खुलासा

Image
 24 घंटे बाद राहुल के हत्या में शामिल आरोपी नितीश को किया गिरफ्तार, गिरफ्तार आरोपी के पास से बरामद किया गया हत्या में शामिल धारदार दबिया व मोबाइल फोन. दरअसल मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र के भर्राही सहायक थाना क्षेत्र स्थित मधुवन गाँव में नितीश कुमार ने की अपने ही दोस्त राहुल की धारदार दबिया से गला काट कर हत्या. मामला दोस्त की पत्नी से मृतक दोस्त का जुड़ा था प्रेम प्रसंग का तार.  बता दें कि 15 अक्तूबर की देर रात मेला देख कर घर लौट रहे राहुल कुमार नामक युवक की खुद उसके दोस्त ने ही हत्या कर शव को भर्राही और मधुवन के बीच सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गया था. हालाँकि इस मामले को लेकर आरोपी के विरुद्ध भर्राही सहायक थाना में मामला दर्ज करने के उपरांत पुलिस आरोपी की धर-पकड़ हेतु लगातार छापेमारी कर रही थी लेकिन आज पुलिस के हत्थे चढ़े मृतक के दोस्त नितीश ने अपना गुनाह खुद कबुल कर लिया.  वहीं इस मामले को लेकर एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि आरोपी के धर-पकड़ हेतु एसडीपीओ अजय नारायण के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम का गठन किया गया था और आरोपी नितीश को गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया कि अनुसंधान में ये बात आई है कि

'बेलो चामगढ़ गोलीकांड में FIR दर्ज, अपराधियों की हो चुकी पहचान, जल्द होंगे गिरफ्तार' एसपी

Image
मधेपुरा सदर अनुमंडल के मुरलीगंज थाना अंतर्गत बेलो चामगढ़ में बीते देर शाम उप मुखिया पति और उसके समर्थकों पर हुए अंधाधुंध फायरिंग मामले में एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि पीड़ितों के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है.  उन्होंने कहा कि घटना में शामिल अपराधियों की पहचान भी हो चुकी है और जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. साथ हीं उन्होंने कहा कि आगे चुनाव भी है और ऐसे में लोगों में विश्वास और डर के माहौल को खत्म करने के लिए में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.   बता दें कि बीती रात बाइक सवार अपराधियों ने चामगढ़ चौक पर एक दरवाजे पर बैठे उप मुखिया पति और उसके समर्थकों पर ताबड़तोड़ गोली बरसा दी थी जिसमें उप मुखिया और उसके समर्थक गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि उसके एक समर्थक के सर में गोली लगने के कारण उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई है. बहरहाल गंभीर रूप से घायल उप-मुखिया और इनके समर्थक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है फिलहाल खतरे से बाहर है दोनों लोग. 

6 Bad News: दुर्गा पूजा के दौरान मधेपुरा में कहीं चली गोली तो कहीं हुई दुर्घटना, तीन गिरफ्तार

Image
मधेपुरा में दुर्गापूजा की चहल-पहल कल से आज तक विभिन्न जगह बने प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ ही भले ही कम हो गई हो, पर इस दौरान कहीं भक्ति का माहौल रहा तो कहीं दबंगई में शक्ति दिखाने का माहौल.  दुर्गा पूजा के दौरान सदर थाना क्षेत्र में कहीं गोली चली तो कहीं चोर ने चोरी की घटना अंजान देने की कोशिश तो कही  सड़क दुर्घटना में  लोग घायल हुए. सदर थाना पुलिस ने घटना को लेकर गोली चलाने वाले युवक तीनों को गिरफ्तार करते जेल भेज दिया. पहली घटना: थानाध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार की शाम थाना क्षेत्र के खौपैती गाँव में आयोजित दुर्गा पूजा पंडाल में गोली चलाने की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस गई. स्थानीय ग्रामीण को पूछताछ की गयी लेकिन स्पष्ट जानकारी नहीं मिली. गोलीबारी में किसी के हताहत की खबर नहीं है. पुलिस ने अपने स्तर पर से उपजे रंजिश को लेकर दबंगई दिखाने के लिए की गयी. फिलहाल  पुलिस गोली फायर करने वाले युवक की तलाश शुरू कर दी. वैसे ग्रामीण तो पहले गोली चलाने वाले युवक का नाम बताने से इंकार किये थे लेकिन अब पुलिस  को घटना को अंजाम देने वाले युवक  के खिलाफ आवेदन देने की बात कही है। दूसरी

दोषी को कदापि बख्शा नहीं जाएगा': अंधाधुंध गोलीबारी में हुई मौत पर बोले एसपी

Image
मधेपुरा के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत चामगढ़ चौक वार्ड नंबर 8 मुस्लिम टोला  में अज्ञात अपराधियों ने अंधाधुंध चलाई गोली, मौके वारदात पर एक 60 वर्षीय रहमान की मौत, दो अन्य घायल. घायलों में जीतापुर पंचायत के उप-मुखिया गौतम यादव की हालत नाजुक है.  दोनों घायल को आनन फानन में स्थानीय लोगों ने सदर  अस्पताल मधेपुरा भेजा  । बता दें कि गोली चलाने की वजह का फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है. बहरहाल घटना स्थल पर पहुंची पुलिस कर रही है मामले की तफ्तीश. मामले में एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि मौके वारदात पर पुलिस पहुंच कर मामले की तफ्तीश में जुट गई है हालांकि घटना क्यों और कैसे घटी है इन बिन्दुओं का तत्काल खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस हर एंगल को खंगाल रही है. फिलहाल एक सख्स की मौत हो चुकी है दो अन्य गम्भीर रूप से घायल हैं. घायल में जीतापुर पंचायत के उप-मुखिया गौतम कुमार यादव भी शामिल है जिसे सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां इलाज चल रहा है । प्रथम द्रष्टया पंचायत चुनाव को लेकर रंजिश में घटना को अंजाम देना बताया जा रहा है. वैसे पुलिस हर पहलू पर अनुसंधान कर रही है, जांच के बाद दोषी को कदापि बख्

शान्तिपूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम में असामाजिक तत्व और मनचलों की नहीं चली

Image
                सभी फोटो: दिलखुश मधेपुरा में दुर्गा पूजा हर्ष, उल्लासपूर्ण और शान्तिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो गया. शहर  में चार जगहों पर मां दुर्गा की प्रतिभा स्थापित की गई थी. क्रमश: बड़ी दुर्गा मंदिर, बंगला दुर्गा मंदिर, गोशाला मंदिर परिसर रेलवे दुर्गा मंदिर में. वैसे सप्तमी के बाद से पूजा पंडालों में श्रध्दालुओं  की भीड़ का सिलसिला शुरू हो गया लेकिन नवमी और दशमी पूजा के मौके पर पूजा पंडालों मे श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ ने पूरा माहौल भक्तिमय बना दिया.  सड़क से पूजा पंडाल में श्रध्दालुओं की भीड़ के कारण पांव रखना मुश्किल हो गया. बंगला पूजा समिति के द्वारा  गरबा और डांडिया में भारी संख्या में महिला-पुरूष श्रद्धालु ने शिरकत की. वहीं रेलवे पूजा समिति ने राम लीला का आयोजन किया गया वहीँ बड़ी दुर्गा मंदिर में कार्यक्रम आयोजित किया गया. शहर में दुर्गा पूजा को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा को व्यापक बन्दोबस्त किया था । पूजा के दौरान स्वयं डीएम एसपी सुरक्षा व्यवस्था का लगातार जायजा लेते दिखे । सुरक्षा को लेकर एसपी ने फ्लैग मार्च से असामाजिक तत्वों में भारी खौफ दिखा. जिला प्रशासन ने पूज

मेला देखकर लौट रहे 16 वर्षीय युवक की कर दी हत्या

Image
मधेपुरा में बीते देर रात मेला देख कर घर लौट रहे एक युवक की अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी है. हत्या करने के बाद शव को भर्राही और मधुवन के बीच सड़क किनारे फेक कर हत्यारे फरार हो गए. मामला भर्राही सहायक थाना क्षेत्र के मधुवन गाँव का है. मामले की गहन जांच में जुटी पुलिस ने युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया है. बता दें कि ग्रामीणों के मुताबिक मधुबन वार्ड संख्या-2 निवासी दुर्गी मंडल का 16 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार बीते देर रात मेला देख कर घर लौट रहा था. इसी दौरान मधुबन और भर्राही के बीच अपराधियों ने उसकी हत्या कर लाश को सड़क किनारे फेंक दिया. बताया गया कि मृतक के शरीर पर जख्म के कई निशान हैं. उधर जब राहुल अपने घर नहीं लौटा तो परिजन पता लगाने निकले और फिर सुबह सड़क किनारे क्षत-विक्षत हालत में युवक का शव मिला. हालाँकि स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस पहुँच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.                                                           मनोज कुमार (ग्रामीण) इस मामले को लेकर म

सड़क हादसे में मोटरसाइकिल चालक की मौत, पसरा मातमी सन्नाटा

Image
मधेपुरा जिले भर में विजयादशमी का उत्सवी माहौल है और ऐसे ही माहौल के बीच एक बेहद दर्दनाक दुर्घटना की खबर है. जिले के चौसा फुलौत मुख्य मार्ग के चंदा यादव टोला के पास सड़क दुर्घटना में एक मोटर साइकिल चालक की मौत हो गई. मृतक  फुलौत पुर्वी वार्ड नंबर 3 निवासी कुलो साह का पुत्र रिंकू कुमार (30 वर्ष) बताया जा रहा है.  घटना के संबंध में बताया जाता है कि  चौसा प्रखंड के फुलौत पुर्वी पंचायत वार्ड संख्या 3 निवासी कुलो साह के पुत्र रिंकू कुमार अपने मोटरसाइकिल से चौसा की ओर से चलकर अपने घर फुलौत जा रहे थे. इसी बीच चंदा यादव टोला के पास विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही एक चार पहिया वाहन मोटरसाइकिल को जोरदार धक्का मारकर भाग गई. धक्का लगते ही मोटरसाइकिल चालक रिंकू कुमार बीच सड़क पर जा गिरे जहाँ उनकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई. बताया गया कि रिंकू कुमार फुलौत बाजार में फल की दुकान किया करते थे. मृतक तीन भाई व एक बहन थे। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के घर मातमी सन्नाटा पसर गया है. मृतक की पत्नी विमल देवी का रोते रोते हाल बुरा है. वहीं मृतक के तीन पुत्र क्रमशः सात वर्षीय शिवम कुमार, पांच वर्षीय मिठ्ठू कुमार, त

मधेपुरा में हुआ अत्याधुनिक 'आनंद आँख अस्पताल' का उद्घाटन

Image
मधेपुरा के बेहतरीन नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित आनंद के नए अत्याधुनिक आँख के अस्पताल का उद्घाटन आज किया गया. मधेपुरा जिला मुख्यालय के पश्चिमी बाय रोड में न्यू बस स्टैंड के पास बने इस बड़े आँख के अस्पताल में आँखों की हर बीमारी का इलाज किया जाएगा. उद्घाटन डॉ. अमित आनंद की माता द्रौपदी देवी के हाथों फीता काटकर किया गया. हम बताते चलें कि मधेपुरा डॉ. अमित आनंद पिछले कई वर्षो से जिला मुख्यालय में अपनी बेहतरीन सेवा दे रहे हैं और नेत्र रोग से सम्बंधित मरीजों की इससे पूर्व इनके आजाद नगर स्थित क्लिनिक पर भीड़ लगी रहती थी. चूंकि अब एक बड़े और अत्याधुनिक आँख के अस्पताल की आवश्यकता मधेपुरा महसूस कर रहा था.  डॉ. अमित आनंद ने आज उद्घाटन के मौके पर मधेपुरा टाइम्स को बताया कि अब इलाके के किसी प्रकार के आँख की बीमारी के इलाज के लिए लोगों को बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी. आज विजयादशमी के दिन पश्चिमी बायपास में अत्याधुनिक 'आनंद आँख अस्पताल' का उदघाटन इलाके के लोगों के लिए एक बड़ा तोहफा है.

मधेपुरा : दुर्गापूजा के मद्देनजर एसपी ने किया शहर का भ्रमण, कहा असामाजिक तत्वों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर

Image
मधेपुरा / दुर्गापूजा के मद्देनजर बुधवार को मधेपुरा पुलिस कप्तान योगेन्द्र कुमार ने पुरे शहर का भ्रमण किया और विभिन्न पूजा पंडालों तक खुद से पहुँच स्थिति का जायजा लिया .इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार, सदर एसडीपीओ अजय नारायण यादव सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान मौजूद थे. एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि आगामी मेला को लेकर शहर का भ्रमण किया हूँ जिससे लोग शन्ति और चिंतामुक्त होकर माता के दरबार तक पहुँच दर्शन कर सके.उन्होंने कहा सभी जगह घूम घूम कर सभी मेला समिति से भी बात कर लिया गया है .सभी समिति के लोगों से कहा गया है कि पंडाल में सीसीटीवी अवश्य लगवाए और शांति वातावरण में पूजा करे और भक्तों को दर्शन करने दे. सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर उन्होंने कहा मधेपुरा पुलिस ने पुरे जिले में विभिन्न जगहों पर लगने वाले मेला के लिए पूरी तयारी कर ली है.हर जगह दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल के जवान को तैनात कर दिया गया है. असामाजिक तत्वों पर पुलिस की कड़ी निगरानी होगी जो भी अपराध या कुछ भी गलत करते पकड़े गये पुलिस उससे सख्ती से निपटेगी.उन्होंने सम्पूर्ण जिलेवासियों से अपील किया है कि सभी लोग शांति

दुर्गा पूजा उत्सव को लेकर बाजार में उमड़ी लोगों की भीड़

Image
दुर्गा पूजा को लेकर जिले भर में जोर-शोर से तैयारी में लोग जूट गए है. बाजार में कपड़ा, जूता, कॉसोमटिक की दुकानों में भीड़ लगी हुई है. जिला मुख्यालय के सभी दुकानों में ग्राहकों की होड़ लगी हुई है. शहर के कर्पूरी चौक से लेकर सुभाष चौक तक सभी कपड़ों की दुकानों में ग्राहक कपड़ा खरीदारी करने में जुटे हैं. शहर के तीन से चार बड़े-बड़े मॉल में भी लोग फेंसी डिजाइन के कपड़ों की खरीदारी करने में जुट गया है. त्यौहार को देखते हुए लोग पहले से ही तैयारी में जुट गए है. बच्चे से लेकर बुड़े बुजुर्ग तक अपने-अपने मनपसंद कपड़ों की खरीदारी में लगे हुए हैं. कपड़ा दुकान के अलावे जूता-चप्पल के दुकानों में भी ग्राहक नये-नये डिजाइन के जूता-चप्पल खरीदारी कर रहे हैं. कॉस्मेटिक्स की दुकानों में महिलाएं साज-सज्जा के लिए विभिन्न तरह के सामानों की खरीदारी कर रही है. महिला फेंसी साड़ी, कुर्ती, लहंगा, लॉग ड्रेस के अलावे अन्य कपड़ों की खरीदारी कर रहे हैं, तो वहीं युवा वर्ग भी जिन्स, टी-शर्ट, शर्ट, पजामा-कुर्ता की खरीदारी कर रहे हैं. वहीं बाजार में अधिक भीड़ होने के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है. शहर के फल व सब्जी वि

अद्भुत रहा डांडिया गरबा नृत्य, प्रांगण रंगमंच के कलाकारों ने बांधा शमां

Image
नवरात्र के पावन अवसर पर प्रांगण रंगमंच द्वारा  सार्वजनिक दुर्गा मंदिर परिसर सिंहेश्वर में   डांडिया-गरबा का आयोजन किया गया। प्रांगण रंगमंच की लड़कियों को टीम द्वारा देवी गीतों पर थिरकीं। डांडिया नृत्य ने तो समां बांध दिया। नृत्य के माध्यम से मां दुर्गा की आराधना ने कार्यक्रम का आकर्षण बढ़ाया। इस अवसर पर पूरा मंदिर परिसर भक्तिमय माहौल में आलोकित होता नजर आ रहा था। डांडिया-गरबा नृत्य में महिलाएं सहित नवयुवतियों ने पूर्ण उत्साह के साथ माता के गीत के धून में थिरकते रहे व  उनके चेहरे में एक गजब का उत्साह का माहौल बना रहा। कार्यक्रम संयोजक शिवानी आग्रवाल व शिवांगी गुप्ता ने कहा कि डांडिया-गरबा में युवतियों ने नृत्य के माध्यम से मां दुर्गा की आराधना भी की। उन्होंने कहा कि नौ दिन में मां को प्रसन्न करने के उपायों में से नृत्य भी एक माध्यम है। नृत्य को भी साधना का मार्ग बताया गया  है। गरबा नृत्य के माध्यम से मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए देश भर में इसका आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि जब देश भर में मां को प्रसन्न करने के लिए डांडिया रास का आयोजन होता है तो फिर हम सखियां क्यू पीछे रहें।

बुरे फंस गये नेताजी : भैसा पर सवार होकर गये थे नामांकन देने ,अब हो गयी FIR

Image
मधेपुरा / जिले में एक मुखिया प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करने के लिए भैंस पर सवार होकर पहुंचे थे । जिले में पंचायत चुनाव के छठे चरण के लिए कुमारखंड में नामांकन चल रहा था। कई प्रत्याशी महंगी-महंगी गाड़ियों से सैकड़ों समर्थकों के साथ पर्चा दाखिल करने पहुंचे। एक प्रत्याशी भैंस पर नॉमिनेशन करने चला आया। अनुमंडल पदाधिकारी के आदेश पर प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी ने प्रत्याशी पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कुमारखंड थाने में मामला दर्ज कराया है। ये है पूरा मामला? 6 अक्टूबर को कुमारखंड प्रखंड अंतर्गत इसराइन बेला पंचायत से मुखिया प्रत्याशी अशोक कुमार मेहता भैंस पर सवार होकर अपने समर्थकों के साथ प्रखंड निर्वाचन कार्यालय पहुंचे। उनका भैंस पर सवार होना आकर्षण का केंद्र बन गया। मीडिया ने भी इस खबर को प्रमुखता से चलाया जिसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार ने खबर पर संज्ञान लेते हुए उन पर पशु क्रूरता अधिनियम -1960 की धारा 11 के तहत FIR करने का आदेश दे दिया है  क्या हैं कानून पशु क्रूमरता निवारण अधिनियम (पीसीए), 1960 को इस उद्देश्य से बनाया गया कि जानवरों को अनावश्यक कष्ट से न गुजरना पड़े। इसकी धारा 11 स्

खुर्दा मेला में सजेगी इस बार भी फिल्मी सितारों की महफिल

Image
मधेपुरा जिले के कुमारखंड में पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव व पूर्व सांसद रंजीत रंजन के द्वारा संयुक्त रूप से कुमारखंड के खुर्दा में आयोजित दशहरा मेला में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेला में शिरकत करने वाले लोगों के मनोरंजन के लिए फिल्मी सितारों की महफिल सजेगी. जिसमें सुर, लय व ताल की त्रिवेणी बहेगी. वहीं गीत, संगीत एवं नृत्य का भी मेला में शिरकत करने वाले दर्शक लुफ्त उठाएंगे.  सार्वजनिक दुर्गा पूजा मेला समिति के सचिव सह संयोजक विनोद कुमार यादव और युवा शक्ति के प्रखंड अध्यक्ष राहुल कुमार ने संयुक्त रूप से उक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया कि मेला का शुभारंभ 13 अक्टूबर को होगा. वहीं 14 और 15 अक्टूबर को महिला-पुरुष कुश्ती दंगल का आयोजन होगा. कुश्ती दंगल में दिल्ली टीम, हरियाणा टीम, बनारस टू गाजीपुर टीम, मुगलसराय टीम, चंदौली, दानापुर आर्मी, बिहार पुलिस, लखनऊ और गोरखपुर टीम के महिला पुरुष दो-दो हाथ जोर अजामाईश कर अपना-अपना दांव पेंच का प्रदर्शन करेंगे. वहीं हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेला में  शिरकत करने वाले लोगों के मनोरंजन के लिए 2 रात फिल्मी सितारों की महफिल सजेगी. जिसमें सु

जारी है नशे का कारोबार: 600 बोतल कोडिन युक्त कफ सिरप बरामद

Image
मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के पटोरी पंचायत में नशे के तस्करो के खिलाफ सिंहेश्वर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली। जिसमें पटोरी में 600 बोतल कोडिन युक्त कफ सिरप बरामद किया।  तस्कर फरार होने में कामयाब रहा। इस बावत थानाध्यक्ष सियावर मंडल ने बताया कि एक्साइज कंट्रोल पटना के द्वारा मिली सुचना मिली की पटोरी वार्ड नंबर 2 में सोनु सिंह पिता संतोष कुमार सिंह बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी कर रहा है।  सूचना के आधार पर पटोरी वार्ड नंबर 2 में संतोष सिंह के घर पर सिंहेश्वर पुलिस ने छापामारी की। पुलिस को देखते ही तस्कर फरार हो गया। वहीँ घर की तलाशी लिया गया तो घर में शराब तो नहीं मिला लेकिन उसके घर से 600 बोतल कोडिन युक्त कफ सिरप के तस्करी करने की बात कही। सोनु सिंह को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी भी की गई।

व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम डाउन, दुनियाभर में यूजर्स को आ रही दिक्कत

Image
इंस्टैंट मेसेजिंग ऐप वॉट्सऐप (WhatsApp), फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) दुनिया के कई हिस्सों में डाउन हो गए हैं। कई यूजर्स ट्विटर पर शिकायत कर रहे हैं कि वह अपने वॉट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट्स तक पहुंच नहीं बना पा रहे हैं। वॉट्सऐप यूजर्स, टेक्स्ट मेसेज भेज या रिसीव नहीं कर पा रहे हैं। साथ ही, वॉइस और विडियो कॉल्स में भी प्रॉब्लम आ रही है। फेसबुक वेबसाइट पर मेसेज, गड़बड़ी दूर करने पर चल रहा काम वहीं, फेसबुक वेबसाइट पर मेसेज आ रहा है, 'सॉरी, कुछ गड़बड़ी है। हम उस पर काम कर रहे हैं और हम इसे जल्द ही फिक्स कर देंगे।' DownDetector के मुताबिक, 46397 से ज्यादा वॉट्सऐप यूजर्स ने WhatsApp डाउन होने के मामले को रिपोर्ट किया है। 43 फीसदी यूजर्स का कहना है कि उन्हें WhatApp एक्सेस करने में दिक्कत हो रही है। वहीं, 27 फीसदी का का कहना है कि वह मेसेज नहीं भेज पा रहे हैं।  सर्विसेज डाउन होने को लेकर वॉट्सऐप ने किया ट्वीट वॉट्सऐप (WhatsApp) ने ट्वीट किया है, 'हमें इस बात की जानकारी है कि मौजूदा समय में कुछ यूजर्स को वॉट्सऐप में दिक्कत आ रही है। हम गड़बड़ी

बड़ी खबर: 32 साल पुराने अपहरण के मामले में पप्पू यादव रिहा

Image
मधेपुरा व्यवहार न्यायालय के विशेष अदालत ने 32 साल पुराने अपहरण के एक मामले में जाप सुप्रीमो सह पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव को रिहा करने के आदेश दे दिए हैं. आज अंतिम फैसला सुनाते हुए अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह विशेष अदालत (MP/MLA cases) मधेपुरा निशिकांत ठाकुर ने श्री यादव को साक्ष्य के अभाव में रिहा करने के आदेश दिए हैं. बता दें कि 32 साल पुराने अपहरण के एक मामले में 11 मई को पटना से गिरफ्तार किए गए थे जाप सुप्रीमो सह मधेपुरा के पूर्व सांसद पप्पू यादव. आज इस मामले को लेकर जन प्रतिनिधियों के मुकदमें से संबंधित मामलों की सुनवाई देख रहे मधेपुरा के विशेष अदालत सह एडीजे-3 की कोर्ट में पप्पू यादव ने उपस्थित हुए. गत 30 सितम्बर को बहस के बाद आज वाद निर्णय हेतु निर्धारित था. 11 मई को पटना में जाप सुप्रीमो सह पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उन्हें उसी दिन देर रात मधेपुरा में एसीजेएम के न्यायालय में प्रस्तुत किया था जहाँ से कोर्ट ने उन्हें रिमांड कर बीरपुर उप कारा भेज दिया था. उनकी मांग पर मधेपुरा न्यायालय ने उन्हें आवश्यक चिकित्सीय सुविधा प्र

मुरोह पंचायत में पुनः चुनाव करवाने को लेकर सड़क पर उतरे ग्रामीण

Image
मधेपुरा:  प्रखंड अंतर्गत मुरहो पंचायत में पुनः मुखिया पद पर चुनाव करवाने को लेकर ग्रामीणों ने सड़क पर उतर कर नारेबाजी की. 29 सितंबर को दूसरे चरण के पंचायत चुनाव में विभिन्न पदों के लिए मुरहो पंचायत में भी चुनाव संपन्न हुआ था. जिसके बाद 1 सितंबर को ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय परिसर में मतगणन संपन्न हुआ. जहां मुरहो पंचायत के सभी पदों का परिणाम घोषित कर दिया गया था लेकिन मुखिया पद का परिणाम घोषित नहीं किया गया था.  बता दें कि मुरहो पंचायत वार्ड नंबर 5 स्थित बूथ संख्या 212 के इलेक्ट्रॉनिक्स वोटिंग मशीन (EVM) में खराबी आने के कारण मुरहो पंचायत में हुए मुखिया पद का डाटा डिलीट हो गया था. जिसके बाद जिला पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी ने चुनाव आयोग को उक्त बूथ संख्या पर मुखिया पद के लिए चुनाव करवाने को लेकर पत्र लिखकर पुनः चुनाव करवाने की मांग की. चुनाव आयोग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बूथ संख्या 212 पर 4 अक्टूबर 2021 को पुनः केवल मुखिया पद के लिए मतदान करवाने को लेकर आदेश दिया.  इस फैसले से नाराज होकर ग्रामीणों ने सड़क पर उतर कर जिला प्रशासन सहित चुनाव आयोग के खिलाफ नारेबाजी की. ग्रामीणों का

मधेपुरा : पंचायत चुनाव में हार से बौखलाए प्रत्याशी ने किया ताबड़तोड़ फायरिंग

Image
चुनाव हारने पर प्रत्याशी के परिजनों ने मारपीट कर चलाई गोलियाँ, दो को लगी गोलियाँ मधेपुरा सदर प्रखंड के साहूगढ़ पंचायत के जानकी टोला में वार्ड सदस्य का चुनाव हारने पर प्रत्याशी के परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मारपीट की है. साथ ही 20 से 30 राउंड गोली भी फायर किया है. बताया जा रहा है कि प्रत्याशी के बेटे और पति के साथ-साथ परिवार के अन्य सदस्यों का अपराधिक इतिहास रहा है. घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि चुनाव में हारने के  बाद वार्ड संख्या 3 की वार्ड सदस्य प्रत्याशी सोनी देवी के परिवार वालों ने बस्ती वालों का रास्ता बांस-बल्ला जाफड़ी लगा कर घेर दिया था. दोपहर को जब इसकी जानकारी पुलिस को दी गयी तो सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुँच कर रास्ता को खुलवा जरुर दिया .लेकिन शाम होते ही फिर से मारपीट शुरू हो गई. इस मारपीट के दौरान प्रत्याशी के पति और पुत्र के द्वारा करीब 30 राउंड गोली चलाया गया जिसमें से एक व्यक्ति को हाथ में तो एक को पैर में गोली लगी है. कई लोगों पर गोली के बारूद भी परे है. वहीँ लाठी-डंडे से भी कई लोगों को चोट आई है. बताया जाता है कि आरोपी राजेंद्र साह और उसके पुत्र सहित परिवार के