Skip to main content

Aryan Khan Drugs Case: जेल में राम और सीता से जुड़ी पुस्तक पढ़ रहे हैं आर्यन खान

Mumbai Drug Case: Aryan Khan is reading books related to Ram and Sita in jail ANN
आर्यन खान (फाइल फोटो)

Aryan Khan drugs case: क्रूज़ ड्रग्स मामले में आरोपी आर्यन खान फिलहाल मुंबई के आर्थर रोड जेल में बंद हैं, और दिन में अपने बैरक में राम और सीता से जुड़ी किताब पढ़ते हैं. आर्यन की ज़मानत याचिका पर मंगलवार को हाई कोर्ट में सुनवाई होनी है. जेल सूत्रों ने बताया कि जेल में बंद क़ैदी जेल में पुस्तक पढ़ सकता है और वो पुस्तक पढ़ने के लिए जेल में बनी लाइब्रेरी से इसे मांग सकता है. सूत्रों ने बताया कि आर्यन खान ने जेल में पढ़ने के लिए गोल्डन लायन और राम और सीता से जुड़ी किताबों की मांग की, जिसे वो अपने बैरक में पढ़ते हैं.


आपको बता दें कि जेल की लाइब्रेरी में सैकड़ों पुस्तकें है जिसे जेल अथॉरिटी ने मंगाकर रखी है. इसके अलावा इस लाइब्रेरी में वो पुस्तकें भी है जिसे दूसरे क़ैदी पढ़ने के लिए अपने परिजनों से मंगाए थे पर जेल से निकलने के बाद उसे जेल में ही छोड़ दिया था.

सूत्रों ने बताया कि बैरक में एक ही टीवी है जिस पर सभी क़ैदी न्यूज़, क्रिकेट या फ़िल्में देखते हैं और वीकेंड पर लोग फ़ुटबॉल या दूसरा खेल खेलते हैं, पर आर्यन की सुरक्षा को देखते हुए उसे दूसरे क़ैदियों के सम्पर्क में आने नहीं दिया जा रहा है.

एनसीबी के सूत्रों ने बताया कि हाईकोर्ट से भी आर्यन खान को ज़मानत ना मिले इसके लिए एनसीबी पूरी कोशिश करने वाली है. बता दें कि दो दिन पहले जेल में बंद आर्यन खान से मिलने उनके पिता शाहरुख़ खान पहुंचे थे, जेल के भीतर मुलाकात के लिए बने कमरे में शाहरुख़ खान पहुंचे थे जहां उनके बेटा आर्यन खान भी आया लेकिन दोनों के बीच शीशे की दीवार थी जहां दोनों एक दूसरे को देख पा रहे थे पर बात करने के लिए और एक दूसरे की आवाज़ सुनने के लिए उन्हें इंटरकॉम का इस्तेमाल करना पड़ा.

Comments

Popular posts from this blog

दरोगा भर्ती परीक्षा: एक फर्जी परीक्षार्थी सहित कुल 3 गिरफ्तार

सनकी भाई ने दो भाइयों को मारी गोली, एक की मौत, दूसरा घायल।

समाजसेवी रमण झा के निधन से पुरैनी प्रखंड में शोक व्याप्त