लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार की शहादत पर CM ने जताया दुख : परिजन से मुलाकात के बाद केन्द्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने पाकिस्तान पर बोला हमला

RISHI KE SAHADAT PER CM NE JATAYA DUKH..GIRIRAJ SINGH NE PAKISTAN PER BOLA HAMLA

वहीं लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार की शहादत के बाद आज परिजनों से मिलने बेगूसराय के सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह उनके आवास मीरगंज मोहल्ले पहुंचे। गिरिराज सिंह ने शहीद के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दिया। गिरिराज सिंह ने कहा कि पाक की यह नापाक हरकत है, हालांकि मोदी सरकार आने के बाद आतंकवादी हमले में कमी जरूर आई है लेकिन शहीद के खून के एक एक कतरे का बदला लिया जाएगा। गिरिराज सिंह ने कहा कि शहीद घर का इकलौता चिराग था ऋषि रंजन उसके पूरे फैमिली में कई लोग सेना में हैं। परिजन और समाज के लिए यह दुख की घड़ी है लेकिन गर्व भी है कि बेगूसराय का लाल देश की रक्षा में अपनी शहादत दी है।

गिरिराज सिंह परिजनों से बातचीत के बाद जम्मू कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर से भी बातचीत की और शहीद ऋषि का पार्थिव शरीर कब और कैसे बेगूसराय पहुंचेगा इसके बारे में विस्तार से बातचीत कर परिजनों को जानकारी दी है। बताया जाता है कि रजौली से पार्थिव शरीर हेलीकॉप्टर से जम्मू आएगा उसके बाद फिर पटना और फिर बेगूसराय पहुंचेगा।

दरअसल 1 साल पूर्व आर्मी में लेफ्टिनेंट पद पर जॉइनिंग करने के बाद ऋषि रंजन सिंह की एक माह पहले जम्मू-कश्मीर में पोस्टिंग हुई थी शनिवार को रजौली सेक्टर में लैंडमाइंस विस्फोट में उनकी शहादत हुई है। वह घर के इकलौते चिराग थे उनके चाचा शशि रंजन एयरफोर्स से सेवानिवृत्त हैं चाचा ने बताया कि घर का इकलौता चिराग जाने से पूरा परिवार दुखी है लेकिन गर्व है कि देश सेवा में उसकी जान चली गई। शहीद के मामा सुदर्शन सिंह ने बताया कि केंद्रीय मंत्री परिजनों से मिलने पहुंचे थे ।

Report By: Saurabh

Comments

Popular posts from this blog

दरोगा भर्ती परीक्षा: एक फर्जी परीक्षार्थी सहित कुल 3 गिरफ्तार

सनकी भाई ने दो भाइयों को मारी गोली, एक की मौत, दूसरा घायल।

समाजसेवी रमण झा के निधन से पुरैनी प्रखंड में शोक व्याप्त