मधेपुरा में चौथे चरण के लिए मतगणना जारी:सिंहेश्वर और शंकरपुर के 21 पंचायतों में मतगणना, जिला परिषद चेयरमैन की पुत्र वधु 5690 वोटों से जीतीं
इस दौरान जहां सिंहेश्वर प्रखंड के बैहरी में मुखिया पद से दो चचेरे भाई आमने-सामने हैं, वहीं भवानीपुर से दो बार के लगातार मुखिया प्रमोद मिश्र की प्रतिष्ठा दांव पर है। जबकि जिला परिषद से निवर्तमान जिप अध्यक्ष मंजू देवी की नव पुत्रवधु मुरलीगंज के नगर पंचायत के मुख्य पार्षद श्वेत कमल उर्फ बौआ यादव की पत्नी रूपम राय की राजनीति में पहली इंट्री हो गई है। रूपम राय ने जिला परिषद क्षेत्र संख्या 2 से 5690 वोटों से जीत हासिल की।
मधेपुरा जिला में अब तक तीन ब्लॉक का परिणाम आया है। इसमें 34 पंचायतों में मात्र 4 निवर्तमान मुखिया ही जीत पाए हैं। ऐसे में सभी निवर्तमान मुखिया की सांस अटकी हुई है। डीपीआरओ मनोहर कुमार साहू ने बताया कि पंचायतवार मतों की गिनती होगी। इसके लिए 14-14 टेबल लगाए गए हैं। एक पंचायत की गिनती समाप्त होने के बाद दूसरे पंचायत के मतों की गिनती होगी।
Comments
Post a Comment