मधेपुरा में चौथे चरण के लिए मतगणना जारी:सिंहेश्वर और शंकरपुर के 21 पंचायतों में मतगणना, जिला परिषद चेयरमैन की पुत्र वधु 5690 वोटों से जीतीं

सिंहेश्वर और शंकरपुर के 21 पंचायतों में मतगणना, जिला परिषद चेयरमैन की पुत्र वधु 5690 वोटों से जीतीं|मधेपुरा,Madhepura - Dainik Bhaskar
मतगणना केंद्र के बाहर लगी लोगों की भीड़।
मधेपुरा जिले के शंकरपुर व सिंहेश्वर प्रखंड में हुई 566 पदों पर चुनाव प्रक्रिया के बाद आज जिला मुख्यालय स्थित टीपी कॉलेज परिसर में मतगणना जारी है। शंकरपुर के छह पंचायत की गिनती में चार मुखिया हारे, दो को दोबारा मौका मिला। मतगणना को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है। दोनों प्रखंडों के 566 पदों पर उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। मतगणना को लेकर सभी उमीदवार के एजेंट मतगणना केंद्र में प्रवेश कर रहे हैं।

इस दौरान जहां सिंहेश्वर प्रखंड के बैहरी में मुखिया पद से दो चचेरे भाई आमने-सामने हैं, वहीं भवानीपुर से दो बार के लगातार मुखिया प्रमोद मिश्र की प्रतिष्ठा दांव पर है। जबकि जिला परिषद से निवर्तमान जिप अध्यक्ष मंजू देवी की नव पुत्रवधु मुरलीगंज के नगर पंचायत के मुख्य पार्षद श्वेत कमल उर्फ बौआ यादव की पत्नी रूपम राय की राजनीति में पहली इंट्री हो गई है। रूपम राय ने जिला परिषद क्षेत्र संख्या 2 से 5690 वोटों से जीत हासिल की।

रूपम राय ने 5690 वोटों से जीत हासिल की। (फाइल फोटो) - Dainik Bhaskar
रूपम राय ने 5690 वोटों से जीत हासिल की। (फाइल फोटो)

मधेपुरा जिला में अब तक तीन ब्लॉक का परिणाम आया है। इसमें 34 पंचायतों में मात्र 4 निवर्तमान मुखिया ही जीत पाए हैं। ऐसे में सभी निवर्तमान मुखिया की सांस अटकी हुई है। डीपीआरओ मनोहर कुमार साहू ने बताया कि पंचायतवार मतों की गिनती होगी। इसके लिए 14-14 टेबल लगाए गए हैं। एक पंचायत की गिनती समाप्त होने के बाद दूसरे पंचायत के मतों की गिनती होगी।

Comments

Popular posts from this blog

दरोगा भर्ती परीक्षा: एक फर्जी परीक्षार्थी सहित कुल 3 गिरफ्तार

सनकी भाई ने दो भाइयों को मारी गोली, एक की मौत, दूसरा घायल।

समाजसेवी रमण झा के निधन से पुरैनी प्रखंड में शोक व्याप्त