तेजस्वी पर कन्हैया ने साधा निशाना तो भड़के तेज प्रताप, याद दिलाई 'हैसियत', कहा- लालू यादव नहीं होते तो...


कन्हैया ने कहा था, " हमारा कोई इतिहास नहीं है. साधारण परिवार का बच्चा हूं और कांग्रेस में आया हूं. जिसके पास थाती है, उन सब ने उसे अपनी छाती में समा लिया है. कोई दूसरे को मौका देने को तैयार नहीं है."
तेजस्वी पर कन्हैया ने साधा निशाना तो भड़के तेज प्रताप, याद दिलाई 'हैसियत', कहा- लालू यादव नहीं होते तो...

तेज प्रताप यादव और कन्हैया कुमार (फाइल फोटो)

पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव (Lalu Yadav) के बड़े लाल तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) को अक्सर ये कहते सुना जाता है कि छोटे भाई तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) उनके अर्जुन और वो उनके कृष्ण हैं. जब भी तेजस्वी पर कोई मुसीबत आएगी तो उसे तेज प्रताप का सामना करना पड़ेगा. बता दें कि तेज प्रताप ये कहते ही नहीं करते हैं. जब भी तेजस्वी पर वार होता तो तो तेज प्रताप पलटवार करते हैं. इसी क्रम में शनिवार को उन्होंने कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) को घेरा है. दरअसल, कन्हैया ने पटना आने के बाद इशारों में तेजस्वी पर निशाना साधा था. इस बात से नाराज तेज प्रताप ने कन्हैया को उनकी हैसियत याद दिलाई है. 

Postedd By: Devashish Dev

Comments

Popular posts from this blog

दरोगा भर्ती परीक्षा: एक फर्जी परीक्षार्थी सहित कुल 3 गिरफ्तार

सनकी भाई ने दो भाइयों को मारी गोली, एक की मौत, दूसरा घायल।

समाजसेवी रमण झा के निधन से पुरैनी प्रखंड में शोक व्याप्त