Posts

Showing posts from August, 2021

Bihar Panchayat Election: कहां होगी पंचायत चुनाव की मतगणना? आयोग ने दिया जवाब

Image
बिहार  पंचायत चुनाव  2021 की मतगणना इस बार जिला मुख्यालय में होगी। इस आशय का पत्र राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी कर दिया है। आयोग ने सभी जिलाधिकारियों को भेजे पत्र में कहा है कि मतपेटियों को प्रखंड मुख्यालय की बजाय जिला स्तर पर ही संग्रहण केंद्र बनाएं। वहीं पर ईवीएम और बैलेट बॉक्स को रखने की व्यवस्था करें।  आयोग के निर्देश के बाद पटना में मतगणना की तैयारी के लिए अधिकारी चर्चा कर रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि मतगणना के लिए बोरिंग रोड स्थित एएन कालेज परिसर को चयनित किया जाएगा। हालांकि अभी इस पर अंतिम निर्णय जिलाधिकारी के स्तर से की जानी है।  पंचायत चुनाव में पहले प्रखंड स्तर पर ही मतगणना होती थी लेकिन इस बार व्यवस्था बदल दी गई है। मतगणना स्थल पर बनाए जाने वाले संग्रहण केंद्र पर पंचायतवार रीसिविंग काउंटर बनाया जाएगा। दो या तीन पंचायत पर एक काउंटर की व्यवस्था की जाएगी। मुख्य काउंटर के पीछे पदवार ईवीएम एवं मतपेटिका को प्राप्त करने के लिए पांच सब काउंटर भी बनाए जाएंगे। सब काउंटर से पदवार चिन्हित ब्रजगृह में संबंधित पद के लिए ईवीएम एवं आवश्यक प्रपत्र(पीठासीन पदाधिकारी की घोषणा, मतपत्र लेखा ए

मधेपुरा शहर में बोलेरो से पांच बोतल शराब बरामद, चालक वाहन छोड़ कर फरार, वाहन जब्त

Image
मधेपुरा उत्पाद विभाग और सदर थाना पुलिस के सहयोग से सोमवार की रात शहर  के पूर्णिया गोला चौक के पास एक चार चक्के वाहन पर छापेमारी कर पांच बोतल विदेशी शराब बरामद किया. वहीं मौके से वाहन चालक भागने में सफल रहा, उत्पाद अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि एक चार चक्के से शराब कारोबारी अवैध शराब ले जा रहा है. सूचना मिलते ही तत्काल सदर थाना पुलिस को सूचना देते हुए पुलिस बल के साथ शहर के पूर्णिया गौला चौक के पास भगवती ऑटोमोबाइल के सामने खड़ी सफेद रंग की महिन्द्रा बोलेरो गाड़ी बी.आर. 43 ए. 1390 पर शक हुआ तो गाड़ी की तलाशी ली. तलाशी के दौरान गाड़ी मे रॉयलसन गोल्ड व्हिस्की के 750 एम.एल. की पांच बोतल शराब बरामद हुआ लेकिन मौके से गाड़ी चालक भागने में सफल रहा. तत्काल वाहन को जब्त करते हुए वाहन मालिक रविन्द्र कुमार यादव और फरार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.

पटना विश्वविद्यालय में बीपी मंडल की मूर्ति तोड़े जाने का मधेपुरा में विरोध

Image
पटना विश्वविद्यालय में बीपी मंडल की मूर्ति तोड़े जाने का विरोध करने के लिए मधेपुरा में एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया गया. संवाददाता सम्मेलन को मधेपुरा के बीएन मंडल विश्वविद्यालय के प्रो. अरुण कुमार यादव, प्रो. जवाहर पासवान, दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रो. सूरज मंडल, वार्ड पार्षद ध्यानी यादव, राजद नेता तेजनारायण यादव उपस्थित थे. संवाददाता सम्मेलन में डॉ सूरज मंडल ने कहा कि देश में जिन क्रांतिकारी विचार से वर्षों से भोग रहे सत्ता पक्ष को भय लगता है वे ही मूर्ति तोड़ने के कुकृत्य कर उस विचार का अपमान करना चाहते हैं. मंडल जी के विचार से, उनकी रिपोर्ट से देश के बहुसंख्यक पिछड़ा वर्ग एक साथ आने लगे हैं और अपने हक़ और हुक़ुक़ की आवाज़ को बुलंद करने लगे हैं, तो मंडल जी की मूर्ति को तोड़ने का काम किया गया है और वह भी तब जब 25 अगस्त को जिस दिन मंडल जी की जयंती थी. यह कुकृत्य को साजिशन आरएसएस और भाजपा के इशारे पर की गई है. हम इस कुकृत्य की तीव्र भर्त्सना करते हैं और बिहार सरकार से पटना विश्वविद्यालय के प्रशासन के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई करने की माँग करते हैं. संवाददाता सम्मेलन में प्रो. जवाहर पासवान ने

आफत मूलाधार बारिश के कारण शहर में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं.

Image
मधेपुरा:  मौसम में आए बदलाव के बीच मूसलाधार बारिश के कारण शहर में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. मेन रोड सहित गली- मुहल्ले में हर तरफ पानी की पानी नजर आने लगे. सड़कों पर भारी जलजमाव के कारण लोगों के लिए आवाजाही करना मुश्किल हो गया. लोगों पानी के बीच से आवाजाही करने को मजबूर रहे. शहर के मेन रोड पर कई जगह पानी जमा हो गया तो अधिकांश जगहों पर रोड किनारे बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी. मूसलाधार बारिश के बाद शहर की स्थिति यह रही कि पूरानी कचहरी के पास से थाना चौक तक सड़क के दोनों किनारे लगभग एक से दो फीट तक पानी जमा हो गया.   क्लिक कर ऐप डाउनलोड करें फुटपाथी दुकानदार पानी के बीच घंटों बैठे रहे. ग्राहकों को भी सड़क से किसी दुकानों में जाने के लिए पानी पार करने की समस्या उत्पन्न हो गयी. भारी बारिश के बाद जरूरी सामान की खरीदारी के लिए बाजार निकलने वाले लोगों को सड़क और सड़क किनारे जमा पानी के कारण भारी परेशानी हुई. सबसे अधिक समस्या सड़क से अगे बढ़ने वाले लोगों को हुई. सड़क किनारे पानी और सड़कों पर दौड़ती गाडि़यों के बीच पैदल चलने वाले लोगों को पानी और कीचड़ में उतरने को विवश होना पड़ा. शहर के कॉलेज चौक, पूर्णिया

मत्स्यगंधा के पास से युवक का शव बरामद

Image
सहरसा/मधेपुरा/ बड़ी खबर सहरसा से आ रही है जहां मत्स्यगंधा के समीप से एक युवक का लाश बरामद किया गया है।युवक कौन है कैसे यहां आया इस बा की जानकारी अभी सामने नही आई है लेकिन बताया जा रहा है युवक मधेपुरा का रहने वाला है। सड़क पर लगे उसकी गाड़ी से पता चलता है कि उक्त हौंडा बाइक रुकिया देवी के नाम से है जो मधेपुरा परिवहन विभाग में रजिस्टर्ड है।मामले की जानकारी के बाद मौके पर सहरसा पुलिस पहुंच गई है और शव कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। युवक वहां कैसे पहुंचा या किसी ने मार कर फेंक दिया है ये सभी पुलिसिया अनुसंधान के बाद ही पता चल पाएगा।अभी तत्काल युवक के परिजनों का पता लगाया जा रहा है।

BNMU | स्नाकोत्तर प्रथम सेमेस्टर 2020 में नमांकन हेतु अप्लाई के लिए छात्रों को मिला एक मौका

Image
BNMU : स्नाकोत्तर प्रथम सेमेस्टर 2020 में नमांकन हेतु अप्लाई के लिए छात्रों को मिला ऐक मौका …. Madhepura  || विश्वविद्यालय के आदेशानुसार स्नाकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में नमांकन हेतु आवेदन करने कि तिथि दिनांक  26.08.2020 से 27.08.2020  तक बढाया गया । बंता दें कि यह कदम विश्विद्यालय ने छात्र हित को देखते हुए दो दिन के लिए बढाया क्योंकि स्नाकोत्तर में पेंडिंग के बाद हुए रिजल्ट होने वाले छात्रों के साथ अनको छात्रों को मिला । वहीं यह जानकारी बीएन मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. सुधांशु शेखर ने दी । वहीं छात्र/छात्राएं नमांकन के लिए  BNMUUIMS .in पर क्लिक कर अप्लाई कर सकता है ।

राजकीय समारोह के रूप में समाधि स्थल पर मनी बी.पी. मंडल की जयन्ती

Image
आज दिनांक- 25.08.2021 को बी.पी. मंडल चौक, मधेपुरा एवं मधेपुरा जिले के ग्राम मुरहो स्थित बी.पी. मंडल के समाधि स्थल पर जयन्ती राजकीय समारोह के रूप में कोविड-19 के आलोक में स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार एवं गृह विभाग, बिहार सरकार द्वारा जारी किये गए निर्देशों का अनुपालन करते हुए मनाने हेतु सरकार का प्रतिनिधित्व करने हेतु जिला पदाधिकारी मधेपुरा को प्राधिकृत किया गया. उक्त अवसर पर जिलाधिकारी मधेपुरा, पुलिस अधीक्षक मधेपुरा, एवं अन्य पदाधिकारी / गणमान्य व्यक्तियों द्वारा समाहरणालय मधेपुरा के आगे बी.पी. मंडल चौक पर स्थापित प्रतिमा एवं ग्राम मुरहो में बी.पी. मंडल के समाधि स्थल पर माल्यार्पण / पुष्पांजलि अर्पित किया गया. साथ ही सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. उक्त अवसर पर जिला पदाधिकारी मधेपुरा, पुलिस अधीक्षक मधेपुरा के साथ उप विकास आयुक्त मधेपुरा, अपर समाहर्ता, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मधेपुरा, जिला स्तरीय सभी पदाधिकारीगण एवं अन्य प्रतिनिधिगण उपस्थित हुए.

मधेपुरा में पंचायत चुनाव : 10 चरणों में जिले के 2161 केंद्रों पर 11 लाख मतदाता करेंगे मतदान

Image
मधेपुरा /बिहार पंचायत आम निर्वाचन का बिगुल बजते ही जिले में हलचल तेज हो गई है बुधवार को समाहरणालय में जिलाधिकारी श्याम बिहारी मीणा व एसपी योगेंद्र कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता आयोजित की गई. प्रेस वार्ता में जिलाधिकारी श्याम बिहारी मीणा ने बताया कि शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन तैयारी शुरू कर दी है. आज से आचार संहिता भी लागू हो गया है. उन्होंने बताया कि मधेपुरा जिले में 10 चरणों में मतदान संपन्न किया जाएगा जिसमें 4762 पदों के लिए जिले के 2161 मतदान केंद्र पर 11 लाख मतदाता अपने पसंदीदा प्रत्याशी को मतदान करेंगे. उन्होंने बताया कि सभी चुनाव ईवीएम से संपन्न किया जाएगा लेकिन पंच और सरपंच पद के लिए बैलेट पेपर से ही चुनाव कराया जाएगा. इस दौरान उन्होंने सभी भावी प्रत्याशियों से भी आग्रह किया है कि विभागीय दिशा निर्देश का पालन करते हुए शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने में जिला प्रशासन का सहयोग करें ।

ससुर की गन्दी हरकत से तंग आकर युवती पहुंची थाना

Image
समस्तीपुर/  समस्तीपुर जिले के अंगारघाट में एक विवाहिता ने अपने ससुर पर छेड़खानी का आरोप करने एवं प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। मिली जानकारी के अनुसार अंगारघाट थाना क्षेत्र के रहने वाली एक विवाहिता ने अपने ससुर पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए थाने में मामला दर्ज करवाया है। विवाहिता का कहना है कि उसकी पति ने उसके रहते हुए दूसरी शादी कर ली कर ली है। आवेदन में युवती ने बताया है कि उसकी शादी विभूतिपुर थाना क्षेत्र के एक युवक के साथ बीते 2017 में हुई थी। शादी के बाद से ही युवक लगातार युवती को दहेज के लिए प्रताड़ित करता रहता था। इसी दौरान युवती के ससुर उसके साथ लगातार छेड़खानी कर रहे थे। सामाजिक लोक – लाज के कारण युवती ने इस मामले को कई साल तक दबाए रखा। इतना ही नहीं इसके बाद पति ने किसी और महिला से शादी रचा ली एवं युवती को घर से मारपीट कर बाहर निकाल दिया। जिसके बाद न्याय की गुहार लगाते हुए युवती में महिला थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की हैं।

पिता के दाह संस्कार से लौट रहे युवक को पुलिस ने कर लिया था गिरफ्तार, न्यायालय ने फटकार लगाते हुए कहा तुरंत रिहा करें …

Image
क्या पुलिस किसी चलते राहगीर को भी गिरफ्तार कर लेती है ? क्या पुलिस मामले के मुख्य आरोपी के बदले किसी और को भी गिरफ्तार कर लेती है ? क्या पुलिस किसी को फर्जी मुकदमा में भी फंसा देती है ? क्या पुलिस बेदाग लोगों के उपर भी गंभीर मामले दर्ज कर जेल भेजने की करवाई शुरू कर देती है ?तो इसका जबाब आज हाँ में है .जी हाँ आप सही पढ़ रहे है.ऐसा ही एक मामला  बिहार के मधेपुरा से  सामने आया है जहाँ पुलिस को न्यायालय ने फटकार लगाईं है. पुलिस ने चलते राहगीर को उठा लिया था और शराब कारोबार से सम्बन्धित मामले में केस दायर कर न्यायालय से रिमांड की मांग कर लिया था. दरअसल 23 अगस्त को मधेपुरा जिला की गम्हरिया थाना की पुलिस ने दो युवक को शराब रखने के मामले में गिरफ्तार कर लिया जबकि एक के भाग जाने की बात बताई. इस सम्बन्ध में पुलिस ने गम्हरिया थाना में 136/21 मामला भी दर्ज किया. पुलिस ने बताया कि उक्त दोनों युवक शराब के साथ पकड़ा गया है ये इस कारोबार में लिफ्त है जबकि एक भाग गया जिसके धर पकड़ के लिए छापेमारी जारी है . मंगलवार को जब न्यायालय में पुलिस ने उक्त दोनों युवक को पेश करते हुए रिमांड की मांग किया तो न्यायालय न

Bihar Panchayat Chunav: पहले चरण से लेकर अंतिम चरण तक किस जिले के किस प्रखंड में कब होगा मतदान, यहां देखें पूरी लिस्ट

Image
बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर मंगलवार को राज्य निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है। इस बार कुल 11 चरणों में मतदान होगा। पहले चरण का मतदान 24 सितंबर को जबकि 11वें चरण का मतदान 12 दिसंबर को होगा।  बिहार के बाढ़ प्रभावित 28 जिलों में प्रथम चरण में वोटिंग नहीं होगी। इनमें बक्सर, भोजपुर, पटना, नालंदा, सारण, सिवान, गोपालगंज, वैशाली, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, अररिया, लखीसराय, शेखपुरा, बेगूसराय, खगड़िया एवं भागलपुर शामिल हैं।  पहला चरण (24 सितंबर) जिला     प्रखंड  रोहतास :  दावथ व संझौली  कैमूर   :  कुदरा  गया   :   बेलागंज व खिजरसराय  नवादा  :  गोविंदपुर औरंगाबाद : औरंगाबाद  जहानाबाद :  काको  अरवल   :    सोनभद्र-बंशी-सूर्यपुर  मुंगेर    :   तारापुर  जमुई    :   सिकंदरा  बांका   :    धोरैया  दूसरा चरण (29 सितंबर) जिला    प्रखंड  पटना  : पालीगंज  बक्सर : राजपुर  रोहतास : रोहतास व नौहट्टा  नालंदा :  थरथरी व गिरियक  कैमूर   :  दुर्गावती  भोजपुर  :  पीरो  गया  :     टेकारी व गुरारू 

बिजली बिल में गड़बड़ी की शिकायत का अब घर बैठे पाएं निदान

Image
मधेपुरा:  बिजली बिल को लेकर कोई उपभोक्ता को कोई शिकायत है. इसमें कोई सुधार नहीं हो रहा है, तो अब इसका निदान विभाग ने निकाला है. अब आप घर बैठे इसका निदान के लिए बस व्हाट्सएप करें. विद्युत आपूर्ति अंचल सहरसा ने उपभोक्ता के समस्याओं के निदान के लिए व्हाट्सएप नंबर जारी किया है. विद्युत कार्यपालक अभियंता अमित कुमार मधेपुरा ने बताया कि बिजली उपभोक्ता अब गलत बिजली बिल संबंधित शिकायत विभाग की ओर से जारी किए गए इस 6287742471 व्हाट्सएप नंबर पर दर्ज करवा सकते हैं. दर्ज शिकायत को एक निश्चित समय सीमा के अंदर दूर कर उपभोक्ता के उसी नंबर पर जानकारी दे दी जाएगी. उन्होंने बताया कि इसके लिए सभी विभागीय अधिकारियों को सख्त हिदायत दी गई है कि उपभोक्ताओं द्वारा व्हाट्सएप नंबर पर शिकायत की मॉनिटरिंग वे खुद करें और एक निश्चित अवधि में शिकायतों का निपटारा करें. शिकायत किए गए उपभोक्ताओं के आवेदन पर हुई अंतिम कार्रवाई की सूचना भी शिकायत कर्ता को इसी व्हाट्सएप नंबर के माध्यम से दे दी जाएगी.अभियंता ने बताया कि अक्सर बिजली बिल में गड़बड़ी होने पर उपभोक्ताओं को कार्यालय जाना पड़ता है. इससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानि

हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से डरे - सहमे हैं परिजन

Image
मधेपुरा:  जिला मुख्यालय के कॉलेज चौक स्थित माँ गीतांजलि स्टूडियो के प्रोपराइटर की हत्या के आरोपित की गिरफ्तारी नहीं होने से परिवार के लोग डरे सहमे हुए हैं. मृतक अमरेश कुमार की पत्नी पूनम कुमारी ने एसपी, डीजीपी, मुख्यमंत्री, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, गृहमंत्री भारत सरकार, प्रधानमंत्री भारत सरकार, उच्च न्यायालय पटना, सुप्रीम कोर्ट नई दिल्ली तक को आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाई है.  दिए गए आवेदन में उन्होंने कहा कि मधेपुरा थाना कांड संख्या 589/ 21 दर्ज है जिसमें प्रशासन को घटना की विस्तारित जानकारी देकर अवगत कराया गया है और न्याय की गुहार लगाई है. मृतक के एकमात्र पुत्र विवेक कुमार ने बताया कि 22 अगस्त को रक्षा बंधन व रविवार के दिन छुट्टी होते हुए अचानक मधेपुरा सदर के एसडीपीओ अजय कुमार यादव अनुसंधान पर्यवेक्षण के लिए घटनास्थल पर जाँच करने पहुंचे. उन्होंने प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्रवाई पर संदेह व्यक्त करते हुए कहा कि घटनास्थल पर पूर्व से अभियुक्तों से मेलजोल कर केवल उनसे बातचीत कर बिना वीडियो के बचाव पक्ष की ओर से साक्ष्य संकलन करने लगे.पूछताछ के दौरान पीड़ित पक्ष के प्रत्यक्षदर्शी गव

BSEB OFSS 2021: बिहार में बढ़ाई जाए इंटर में एडमिशन की अंतिम तारीख, तेजस्वी यादव ने लिखा शिक्षा मंत्री को पत्र

Image
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी को पत्र लिखकर कहा है कि बिहार बोर्ड के इंटर में एडमिशन को लेकर जारी लास्ट डेट को आगे बढ़ाया जाए. तेजस्वी ने अपने पत्र में कहा है कि बाढ़ की वजह से छात्र स्कूल नहीं जा पा रहे हैं, जिसकी वजह से नामांकन लेने में कठिनाई हो रही है, इसलिए एडमिशन को लेकर अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया जाए.तेजस्वी यादव ने शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी को पत्र लिखकर कहा है कि बिहार में बाढ़ से आम जनजीवन पूरी तरह प्रभावित है. कई जगहों पर स्कूलों में पानी भरा हुआ है, तो कई जगहों पर बाढ़ पीड़ित लोग स्कूलों में शरण ले रखे हैं. वहीं बाढ़ की वजह से कई जगहों पर मार्ग बंद है, जिसके कारण छात्र स्कूल नहीं आ पा रहे हैं. इस सबको ध्यान में रखते हुए नामांकन की तिथि को आगे बढ़ा दी जाए. 3 लाख छात्रों का नाम - बिहार बोर्ड (Bihar Board) की ओर से जारी पहली मेरिट सूची में नामांकन कराने के लिए तीन लाख छात्रों का नाम जारी किया गया है. इन सभी छात्रों का एडमिशन तय कॉलेज में हो सकेगा. वहीं अगर छात्र अपना नामांकन किसी और कॉलेज में लेना चाहते हैं, तो स्लाइड का

पत्नी को ससुराल छोड़ लौट रहे युवक की हुई मौत: अनियंत्रित स्कॉर्पियो ड्रेनेज में घुसी

Image
पत्नी को ससुराल छोड़ स्कॉर्पियो लेकर घर वापस लौट रहे मधेपुरा जिले के पुरैनी थाना क्षेत्र के औराय निवासी युवक की एनएच 106 के किनारे आलमनगर पुरैनी सीमा पर सपरदह हाईस्कूल के पुल के नीचे गहरे पानी में स्कॉर्पियो के घुस जाने से डूबकर मौत हो गई. लोग जब तक स्कॉर्पियो को निकालते तब तक युवक की मौत हो गयी थी.  बताया गया कि थानाक्षेत्र के औराय वार्ड 11 निवासी कमलेश्वरी सिंह के पुत्र प्रवीण कुमार सिंह (32) अपनी पत्नी और बच्चों को लेकर दिन में रक्षाबंधन के अवसर पर अपने ससुराल गया था. पत्नी को ससुराल छोड़ने के बाद करीब 9 बजे प्रवीण अपने स्कॉर्पियो से आलमनगर होते हुए सपरदह हाईस्कूल के पास एनएच 106 से पहले पुल पार करने से पहले संतुलन बिगड़ने के बाद गहरे पानी में चला गया. आसपास के लोग दौड़कर जब तक गाड़ी का सीसा तोड़कर चालक को निकाला कि उसकी मौत हो गयी थी. घटना के बाद लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा.  लोगों ने घटना की सूचना पुरैनी और आलमनगर थाना पुलिस को दिया. दोनों थाना की पुलिस घटनस्थल पर पहुंची. वहीं घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. मृतक अपने पीछे दो पुत्री और एक पुत्र छोड़ गये. घटना की सूचना पाकर मौके

कोरोना के कम असर के बीच जिले में धूमधाम से मनाया गया रक्षा बंधन का त्यौहार

Image
मधेपुरा जिले भर में भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक त्यौहार रक्षा बंधन धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर आज सुबह से बहनों ने अपने भाइयों की कलियों पर राखी/ रक्षा सूत्र बांधकर रक्षा बंधन मनाया और भाइयों ने भी बहन की रक्षा करने का वचन दिया. मधेपुरा जिला मुख्यालय में जहाँ कल और उससे पहले ही राखी की दुकानों पर बड़ी भीड़ देखि जा रही थी, वहीँ कल शाम और आज सुबह मिठाइयों की दुकानों पर भारी भीड़ थी. कोरोना के कम असर के बीच आज जिले भर में सभी बेख़ौफ़ होकर इस त्यौहार को मना रहे थे. छोटे बच्चों में रक्षा बंधन को लेकर आज खासा उत्साह दिख रहा था. रक्षा बंधन का त्यौहार हिन्दू पंचांग के अनुसार हर साल सावन की पूर्णिमा को मनाया जाता है. रक्षा बंधन के सम्बन्ध में कई ऐतिहासिक तथा पौराणिक कहानी की चर्चा की जाती है. भाई-बहन के अटूट प्रेम के इस त्यौहार में पहले बहन भाई को तिलक लगाकर उनकी कलाई पर राखी बांधती है और फिर उन्हें मिठाई खिलाती है. भाईयों के द्वारा सामर्थ्य के अनुसार बहन को उपहार देने की भी परंपरा है.  Posted By: Devashish Dev..

डीएम ने किया चौसा प्रखंड के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का दौरा, हरसंभव मदद का भरोसा

Image
मधेपुरा जिले के चौसा प्रखंड के विभिन्न बाढ़ क्षेत्र का जिला पदाधिकारी श्याम बिहारी मीणा ने आज शुक्रवार को दौरा कर बाढ़ ग्रस्त का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने चौसा प्रखंड के सपनी, करेलिया, झंडापुरवासा, अमनी, बड़ी खाल, फुलौत समेत अन्य जगहों का नाव से भ्रमण कर बाढ़ पीड़ित के दर्द को सुनते हुए उन्हें हर संभव मदद करने का भरोसा दिया। जिलाधिकारी श्याम बिहारी मीणा जब भ्रमण करते  झंडापुर, अमनी, करेलिया, पिहोरा वासा, तियरटोल पहुंचे तो वहाँ मौजूद ग्रामीणों ने जिलाधिकारी के समक्ष अपनी समस्याओं का जिक्र किया। ग्रामीणों ने बाढ़ से प्रभावित होने के बाद सामुदायिक किचन, मवेशियों के लिए चारा,सूखा राशन वितरण तथा प्लास्टिक वितरण कराने का माँग की। ग्रामीणों की समस्या से अवगत होते ही जिला पदाधिकारी ने कहा कि बाढ़ की स्थिति अभी सामान्य है लेकिन पशुपालकों को चारा की परेशानी न हो इसके लिए पहल किया जा रहा है तथा जरूरत पड़ने पर सामुदायिक  किचन तथा सरकार के स्तर से प्राप्त सारी सुविधाएं आपलोगों को प्रदान की जाएगी। उन्होंने अंचल अधिकारी राकेश कुमार सिंह से बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र की विस्तृत जानकारी ली। जिला पदाधिकारी को जान

सड़क दुर्घटना में एक मछली व्यापारी की मौत

Image
मधेपुरा जिले के आलमनगर थाना क्षेत्र के करुणा वासा में आलमनगर सोनामुखी मुख्य मार्ग में सड़क दुर्घटना में एक मछली व्यापारी की मौत हो गई. मौत से आहत ग्रामीण एवं परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर घंटों सड़क जाम करते हुए प्रदर्शन किया. स्थानीय ग्रामीण एवं परिजनों ने बताया कि आलमनगर उत्तरी पंचायत स्थित लदमा गांव निवासी मृतक 55 वर्षीय विजेन्द्र सिंह प्रत्येक दिन बाढ़ प्रभावित क्षेत्र रतवारा, खापुर एवं गंगापुर पंचायत से मछली खरीद कर आलमनगर बाजार में बेचने का काम करता था. शुक्रवार को भी सवेरे मछली लाने के लिए बाढ़ प्रभावित क्षेत्र गया था और दोपहर करीब एक बजे मछली खरीद कर वापस घर आ रहा था. आलमनगर सोनामुखी बाजार मुख्य मार्ग में करुणा वासा के समीप आलमनगर की ओर से आ रहे ट्रेक्टर की चपेट में आ गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मौत की खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फ़ैल गई और देखते ही देखते मृतक के परिजन एवं ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया.  वहीं घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने आलमनगर सोनामुखी बाजार जाने वाली सड़क को बांस बल्ली से जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी रविंद्र राय, शिवजी सि

अनियंत्रित ट्रैक्टर पेड़ से जा टकराई, युवक की मौत

Image
मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र के पकिलपार वार्ड संख्या 1 निवासी अरुण देव यादव के 28 वर्षीय पुत्र विपिन कुमार जो ट्रैक्टर पर काम कर रहा था, सड़क हादसे में मौत हो गई. उनकी मौत की खबर सुनते ही जहां परिजनों में कोहराम मच गया वहीं गांव में मातमी सन्नाटा छा गया.   घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि विपिन कुमार बीते चार-पांच वर्षों से बिहारीगंज के कुस्थन निवासी कन्हैया के ट्रैक्टर पर काम कर रहा था. इसी दौरान शुक्रवार को अहले सुबह उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर के समीप ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई, जहां मौके पर ही विपिन की मौत हो गई. स्थानीय थाना के द्वारा लाश को अपने कब्जे में लेकर मधेपुरा के सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया. जिसके बाद लाश परिजनों को सौंप दिया गया. इधर पकिलपार में विपिन कुमार की लाश पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पत्नी व बच्चे सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. विपिन कुमार अपने पीछे पत्नी, एक बेटा और एक बेटी सहित अपने मां और पिताजी को अकेला छोड़ गए.  सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे सरपंच पंकज यादव सहित स्थानीय लोगों ने शोकाकुल परि

भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार

Image
मुरलीगंज:  शुक्रवार को मुरलीगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. बलुआ नदी के समीप वाहन जाँच के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर मुरलीगंज थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार एवं एएसआई राकेश सिंह, पीसी पासवान समेत पुलिस बल के साथ गंगापुर पंचायत के खुशरोपट्टी मेलवाड़ा टोला के वार्ड नंबर 1 में छापेमारी कर रॉल्सन गोल्ड विश्कि के 1394 बोतल कुल 485.28 लीटर अंग्रेजी शराब को बरामद किया साथ एक महिला तस्कर को भी गिरफ्तार कर मुरलीगंज थाना लाया गया.  जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध मुरलीगंज थाना कांड संख्या 291/21 उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत मधेपुरा भेज दिया गया है. बता दें कि शराब कारोबारियों पर प्रशासन लगातार नकेल कसती नजर आ रही है जिसके चलते पुलिस प्रशासन की बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है. बता दें कि शराबबंदी के बाद अधिक लोग इस धंधे में संलिप्त होकर बड़ा मुनाफा कमा रहे हैं पुलिस की बड़ी कार्रवाई लगातार होती रही है बावजूद इसके मुनाफा खोर इस धंधे से बाज नहीं आ रहे हैं.

राबड़ी आवास पहुंचे तेजप्रताप, तेजस्वी से मुलाकात नहीं होने पर भड़के, कहा- दो भाइयों के बीच आ रहे संजय यादव

Image
गुरुवार को राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के साथ ही अपरोक्ष रूप से नेता विपक्ष तेजस्वी यादव पर तीखे प्रहार के बाद राजद विधायक तेजप्रताप यादव शुक्रवार को दूसरे पहर पूर्व सीएम राबड़ी देवी के सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड पहुंचे, लेकिन वहां से उन्हें निराश होकर लौटना पड़ा। इसके बाद उन्होंने फिर बागी तेवर दिखाए। वहीं, तेजस्वी ने चेताया कि पार्टी में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। तेजस्वी से बात करने से रोकने वाले संजय यादव कौन : तेज प्रताप   दरअसल नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मिलने के लिए राबड़ी आवास पहुंचे राजद विधायक और लालू प्रसाद के बड़े पुत्र तेजप्रताप चंद मिनटों के बाद ही बाहर निकल गए। इस दौरान वे काफी गुस्से में दिखे। पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हम तेजस्वी यादव से बात कर रहे थे तो संजय यादव ने हमें रोक दिया। हमको रोकने वाला वह कौन होता है। पत्रकारों ने जब पूछा कि क्या संजय यादव दोनों भाइयों के बीच विवाद पैदा कर रहे हैं तो तेजप्रताप ने हां में जवाब दिया। तेजप्रताप ने शनिवार को प्रदेश राजद कार्यालय में जनता दरबार लगाने की भी बात कही। इस मसले पर तेजस्वी यादव की राय पूछे जा

BSEB : बिहार बोर्ड इंटर दाखिले की पहली चयन सूची जारी

Image
Bihar Board Inter Admission 2021: राज्यभर में इंटर स्कूल और कॉलेजों में 11वीं में दाखिले के लिए प्रथम चयन सूची शुक्रवार को जारी कर दी गई। तीन लाख से अधिक छात्र-छात्राओं के नाम इस सूची में शामिल हैं। प्रथम चयन सूची में जिन विद्यार्थियों के नाम हैं, वह अब आवंटित कॉलेज या स्कूल में नामांकन ले पायेंगे। बोर्ड द्वारा सभी स्कूल और कॉलेज के अनुसार कट ऑफ भी जारी किया गया है। छात्र ओएफएसएस (ऑनलाइन फैसिलिएशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट्स) वेबसाइट  ofssbihar.in  पर जाकर कॉलेज और स्कूल वार कट ऑफ देख सकते हैं। प्रथम सूची में जिन छात्र और छात्राओं को कॉलेज और स्कूल आवंटित हुआ है, उन्हें 24 अगस्त तक नामांकन ले लेना है। अगर कोई छात्र आवंटित कॉलेज या स्कूल में नामांकन नहीं लेना चाहता है तो उसे स्लाइडअप के लिए आवेदन करना होगा। लेकिन स्लाइडअप करने के पहले उसे आवंटित कॉलेज या स्कूल में नामांकन लेना होगा। इसके बाद ही स्लाइडअप कर पायेंगे। स्लाइडअप करने वाले छात्रों का नाम द्वितीय चयन सूची में बोर्ड द्वारा जारी किया जायेगा। जो छात्र आवंटित कॉलेज या स्कूल में नामांकन नहीं लेंगे उनका आवेदन बोर्ड द्वारा रद्द कर दिया जाय

बिहार पंचायत चुनाव : 11 चरणों में होंगे पंचायत चुनाव, जानिए कब कहां होगी वोटिंग

Image
पटना :  बिहार पंचायत चुनाव 2021 का बिगुल बज चुका है। जानकारी के अनुसार 24 अगस्त को चुनाव का नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। मंगलवार को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुए मंत्रिमंडल की बैठक में भी राज्य निर्वाचन आयोग के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गई है। जानकारी के अनुसार 11 चरणों में बिहार पंचायत चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। 24 सितंबर को पहले चरण के लिए होगी वोटिंग सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार 24 अगस्त को बिहार पंचायत चुनाव 2021 के लिए नोटिफिकेशन जारी होने के बाद, 24 सितंबर को पहले चरण के लिए मतदान कराए जाएंगे। विश्वसनीय सूत्र के अनुसार 11 चरण में होने वाले बिहार पंचायत चुनाव 2021 के लिए मतदान की प्रक्रिया 24 सितंबर से शुरू कर 12 दिसंबर तक कराए जाने हैं। यानी पर्व त्यौहार के बीच भी बिहार पंचायत चुनाव कराए जाएंगे। बताया गया कि कोरोना संक्रमण में कमी की वजह से राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से यह फैसला लिया गया, जिस पर बिहार सरकार ने भी अपनी मुहर लगा दी है। पंचायती राज विभाग द्वारा बताया गया कि 2016 में पंचायत एवं ग्राम कचहरी के आम चुनाव से गठित त्रिस्तरीय पंचायत एवं ग्राम कचहरी की कार्यविधि जून 202

मेरी अर्थी भी राजद झंडे के साथ ही निकलेगी : चंद्रहास चौपाल

Image
मधेपुरा/ सिंहेश्वर विधायक चंद्रहास चौपाल आज मधेपुरा न्यूज टुडे से बात करते हुए कहा कि मैं राजद का सच्चा सिपाही हूँ मेरी राजनितिक यात्रा क्या मेरी अर्थी भी राजद झंडे के साथ ही निकलेगी.आदरणीय लालू प्रसाद जी का मैं एकलव्य शिष्य हूँ और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के कुशल निर्देशन में लगातार पार्टी के विकास और मजबूती के लिए कार्य कर रहा हूँ .                           विज्ञापन फोटो विवाद पर उन्होंने कहा कि मैं वर्ष १९९३ से राजनीती में हूँ और इस बीच कौन मेरे साथ कब तस्वीर खिंचवा लिया ये मेरे ध्यान में नही है.कुछ लोग मेरे बेहतर छवि और बढ़ते राजनीती कद को देखकर बेचैन हो रहे है.वो हमें किसी भी कीमत पर दबाना चाहते है जो संभव है नही. उन्होंने कहा मैं लगातार पार्टी के लिए कार्य कर रहा हूँ और क्षेत्र के विकास के लिए भी लगातार कार्य कर रहा हूँ . खुद को लालू  प्रसाद का एकलव्य शिष्य बताते हुए श्री चौपाल ने कहा मुझे अपने में जोड़ने की बात तो दूर कोई मेरे साथ पास नही फटक सकता है.मैं राजद का सच्चा सिपाही हूँ जीना इसी के साथ है और मरना भी इसी के साथ है.उन्होंने कहा मेरी जब अर्थी उठेगी तो वो भी राजद झंडे के

मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र के सुखासन रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास एक मकान में छापेमारी कर अन्तर्जिला गिरोह के पांच कुख्यात बदमाश को हथियार और गोली के साथ किया गिरफ्तार

Image
 मधेपुरा में कमांडो ने शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना क्षेत्र के सुखासन रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास एक मकान में छापेमारी कर अन्तर्जिला गिरोह के पांच कुख्यात बदमाश को हथियार और गोली के साथ गिरफ्तार कर शहर में कोई बड़ी आपराधिक वारदात को टाल दिया है. पुलिस के लिए ये एक बड़ी सफलता है. एसपी योगेन्द्र कुमार ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कमांडो दस्ता  सहित सदर थाना के पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल को एक बड़ी सफलता मिली. उनकी तत्परता से शहर में बड़ी आपराधिक घटना को समय रहते टाल दिया. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों की सहरसा और सुपौल जिले के रहने वाले के रूप में पहचान हुई है. पुलिस तीनों जिले में अपरिधियों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है. एसपी ने बताया कि कमांडो हेड विपिन को गुप्त सूचना मिली कि सुखासन रोड स्थित के.एन.एम. पेट्रोल पंप के बगल में एक मकान में शहर में कोई आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए अन्तर्जिला बदमाशों का कुछ हथियार के साथ जुटान हो रहा. सूचना मिलते ही कमांडो ने रेकी की और मामला सत्य पाया. एसपी ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक पुलिस टीम का ग