ससुर की गन्दी हरकत से तंग आकर युवती पहुंची थाना
समस्तीपुर/ समस्तीपुर जिले के अंगारघाट में एक विवाहिता ने अपने ससुर पर छेड़खानी का आरोप करने एवं प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। मिली जानकारी के अनुसार अंगारघाट थाना क्षेत्र के रहने वाली एक विवाहिता ने अपने ससुर पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए थाने में मामला दर्ज करवाया है।
विवाहिता का कहना है कि उसकी पति ने उसके रहते हुए दूसरी शादी कर ली कर ली है। आवेदन में युवती ने बताया है कि उसकी शादी विभूतिपुर थाना क्षेत्र के एक युवक के साथ बीते 2017 में हुई थी। शादी के बाद से ही युवक लगातार युवती को दहेज के लिए प्रताड़ित करता रहता था। इसी दौरान युवती के ससुर उसके साथ लगातार छेड़खानी कर रहे थे। सामाजिक लोक – लाज के कारण युवती ने इस मामले को कई साल तक दबाए रखा। इतना ही नहीं इसके बाद पति ने किसी और महिला से शादी रचा ली एवं युवती को घर से मारपीट कर बाहर निकाल दिया। जिसके बाद न्याय की गुहार लगाते हुए युवती में महिला थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की हैं।
Comments
Post a Comment