Bihar Panchayat Election: कहां होगी पंचायत चुनाव की मतगणना? आयोग ने दिया जवाब
बिहार पंचायत चुनाव 2021 की मतगणना इस बार जिला मुख्यालय में होगी। इस आशय का पत्र राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी कर दिया है। आयोग ने सभी जिलाधिकारियों को भेजे पत्र में कहा है कि मतपेटियों को प्रखंड मुख्यालय की बजाय जिला स्तर पर ही संग्रहण केंद्र बनाएं। वहीं पर ईवीएम और बैलेट बॉक्स को रखने की व्यवस्था करें।
आयोग के निर्देश के बाद पटना में मतगणना की तैयारी के लिए अधिकारी चर्चा कर रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि मतगणना के लिए बोरिंग रोड स्थित एएन कालेज परिसर को चयनित किया जाएगा। हालांकि अभी इस पर अंतिम निर्णय जिलाधिकारी के स्तर से की जानी है।
पंचायत चुनाव में पहले प्रखंड स्तर पर ही मतगणना होती थी लेकिन इस बार व्यवस्था बदल दी गई है। मतगणना स्थल पर बनाए जाने वाले संग्रहण केंद्र पर पंचायतवार रीसिविंग काउंटर बनाया जाएगा। दो या तीन पंचायत पर एक काउंटर की व्यवस्था की जाएगी। मुख्य काउंटर के पीछे पदवार ईवीएम एवं मतपेटिका को प्राप्त करने के लिए पांच सब काउंटर भी बनाए जाएंगे। सब काउंटर से पदवार चिन्हित ब्रजगृह में संबंधित पद के लिए ईवीएम एवं आवश्यक प्रपत्र(पीठासीन पदाधिकारी की घोषणा, मतपत्र लेखा एवं पेपरसिल लेखा) को पदवार चिन्हित वज्रगृह में रखा जाएगा।
मतगणना स्थल पर प्रत्येक पंचायत के लिए पांच व्रजगृह बनाए जाएंगे, जिसमें अलग-अलग पद के लिए जैसे ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य तथा जिला परिषद सदस्य के लिए होगा। पंच और सरपंच पद के लिए अलग से एक अतिरिक्त कक्ष बनाया जाएगा। ईवीएम कोषांग के प्रभारी विनायक मिश्रा ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद पटना शहर में कहां मतगणना कराई जाए। इस पर जिलाधिकारी के साथ बैठक कर अंतिम निर्णय लिया जाएगा लेकिन उन्होंने बताया कि चूंकि हर बार पटना में बोरिंग रोड स्थित एएन कालेज में मतगणना होती रही है। इसीलिए अधिक संभावना है कि कालेज परिसर के एक हिस्से को मतगणना के लिए चयनित किया जाए।
Comments
Post a Comment