आफत मूलाधार बारिश के कारण शहर में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं.

24BGP_24AUGUST_MAD2_1598307866_1598307866_copy_1600x900
मधेपुरा: मौसम में आए बदलाव के बीच मूसलाधार बारिश के कारण शहर में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. मेन रोड सहित गली- मुहल्ले में हर तरफ पानी की पानी नजर आने लगे. सड़कों पर भारी जलजमाव के कारण लोगों के लिए आवाजाही करना मुश्किल हो गया. लोगों पानी के बीच से आवाजाही करने को मजबूर रहे. शहर के मेन रोड पर कई जगह पानी जमा हो गया तो अधिकांश जगहों पर रोड किनारे बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी. मूसलाधार बारिश के बाद शहर की स्थिति यह रही कि पूरानी कचहरी के पास से थाना चौक तक सड़क के दोनों किनारे लगभग एक से दो फीट तक पानी जमा हो गया.

IMG-20210827-WA0010
 क्लिक कर ऐप डाउनलोड करें
फुटपाथी दुकानदार पानी के बीच घंटों बैठे रहे. ग्राहकों को भी सड़क से किसी दुकानों में जाने के लिए पानी पार करने की समस्या उत्पन्न हो गयी. भारी बारिश के बाद जरूरी सामान की खरीदारी के लिए बाजार निकलने वाले लोगों को सड़क और सड़क किनारे जमा पानी के कारण भारी परेशानी हुई. सबसे अधिक समस्या सड़क से अगे बढ़ने वाले लोगों को हुई. सड़क किनारे पानी और सड़कों पर दौड़ती गाडि़यों के बीच पैदल चलने वाले लोगों को पानी और कीचड़ में उतरने को विवश होना पड़ा. शहर के कॉलेज चौक, पूर्णिया गोला एवं कर्पूरी चौक के पास स्थिति नारकीय बनी हुई है.बारिश के बाद नाला का पानी भी ओवर फ्लो कर सड़क पर ही जमा हो गया. पैदल गुजरने वाले लोगों को नाला के पानी की बदबू और गंदे पानी को पार करने की मजबूरी के बीच जद्दोदहत करना पड़ा. बारिश के कारण शहर के अधिकांश मुहल्लों में भी जल-जमाव से लोगों को परेशान होना पड़ा. वाहन चालकों को आवाजाही करने में काफी परेशानी उठानी पड़ी. पैदल आवाजाही करने वाले लोगों को ज्याद परेशानियों का सामना करना पड़ा. शहर की अन्य सड़कों पर भी भारी जलजमाव की समस्या बनी रही. 

Comments

Popular posts from this blog

दरोगा भर्ती परीक्षा: एक फर्जी परीक्षार्थी सहित कुल 3 गिरफ्तार

सनकी भाई ने दो भाइयों को मारी गोली, एक की मौत, दूसरा घायल।

समाजसेवी रमण झा के निधन से पुरैनी प्रखंड में शोक व्याप्त