मधेपुरा में पंचायत चुनाव : 10 चरणों में जिले के 2161 केंद्रों पर 11 लाख मतदाता करेंगे मतदान
मधेपुरा/बिहार पंचायत आम निर्वाचन का बिगुल बजते ही जिले में हलचल तेज हो गई है बुधवार को समाहरणालय में जिलाधिकारी श्याम बिहारी मीणा व एसपी योगेंद्र कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता आयोजित की गई.
प्रेस वार्ता में जिलाधिकारी श्याम बिहारी मीणा ने बताया कि शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन तैयारी शुरू कर दी है. आज से आचार संहिता भी लागू हो गया है. उन्होंने बताया कि मधेपुरा जिले में 10 चरणों में मतदान संपन्न किया जाएगा जिसमें 4762 पदों के लिए जिले के 2161 मतदान केंद्र पर 11 लाख मतदाता अपने पसंदीदा प्रत्याशी को मतदान करेंगे. उन्होंने बताया कि सभी चुनाव ईवीएम से संपन्न किया जाएगा लेकिन पंच और सरपंच पद के लिए बैलेट पेपर से ही चुनाव कराया जाएगा. इस दौरान उन्होंने सभी भावी प्रत्याशियों से भी आग्रह किया है कि विभागीय दिशा निर्देश का पालन करते हुए शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने में जिला प्रशासन का सहयोग करें ।
Comments
Post a Comment