मत्स्यगंधा के पास से युवक का शव बरामद

सहरसा/मधेपुरा/ बड़ी खबर सहरसा से आ रही है जहां मत्स्यगंधा के समीप से एक युवक का लाश बरामद किया गया है।युवक कौन है कैसे यहां आया इस बा की जानकारी अभी सामने नही आई है लेकिन बताया जा रहा है युवक मधेपुरा का रहने वाला है।

सड़क पर लगे उसकी गाड़ी से पता चलता है कि उक्त हौंडा बाइक रुकिया देवी के नाम से है जो मधेपुरा परिवहन विभाग में रजिस्टर्ड है।मामले की जानकारी के बाद मौके पर सहरसा पुलिस पहुंच गई है और शव कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

युवक वहां कैसे पहुंचा या किसी ने मार कर फेंक दिया है ये सभी पुलिसिया अनुसंधान के बाद ही पता चल पाएगा।अभी तत्काल युवक के परिजनों का पता लगाया जा रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

रंगकर्मियों ने नाटक के माध्यम से दिया संदेश

सावन में श्रद्धालुओं के लिए खुल जाएगा सिंहेश्वर धाम?

गम्हरिया प्रखंड के औराही निवासी प्रख्यात समाजसेवी व पूर्व प्रधानाध्यापक बीरेंद्र बाबू नहीं रहे।