डीएम ने किया चौसा प्रखंड के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का दौरा, हरसंभव मदद का भरोसा
- Get link
- X
- Other Apps
जिलाधिकारी श्याम बिहारी मीणा जब भ्रमण करते झंडापुर, अमनी, करेलिया, पिहोरा वासा, तियरटोल पहुंचे तो
वहाँ मौजूद ग्रामीणों ने जिलाधिकारी के समक्ष अपनी समस्याओं का जिक्र किया। ग्रामीणों ने बाढ़ से प्रभावित होने के बाद सामुदायिक किचन, मवेशियों के लिए चारा,सूखा राशन वितरण तथा प्लास्टिक वितरण कराने का माँग की। ग्रामीणों की समस्या से अवगत होते ही जिला पदाधिकारी ने कहा कि बाढ़ की स्थिति अभी सामान्य है लेकिन पशुपालकों को चारा की परेशानी न हो इसके लिए पहल किया जा रहा है तथा जरूरत पड़ने पर सामुदायिक किचन तथा सरकार के स्तर से प्राप्त सारी सुविधाएं आपलोगों को प्रदान की जाएगी। उन्होंने अंचल अधिकारी राकेश कुमार सिंह से बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र की विस्तृत जानकारी ली। जिला पदाधिकारी को जानकारी देते हुए अंचल अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि चौसा के विभिन्न बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में 41 नावों का परिचालन किया जा रहा है। जिसमें 31 निजी नाव , 7 सरकारी, तीन मोटर बोट शामिल है।
मौके पर एडीएम उपेंद्र कुमार, एसडीओ राजीव रंजन कुमार सिंहा, बीडीओ रीना कुमारी, सीओ राकेश सिंह, सीडीपीओ श्वेता कुमारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ज्ञान रंजन कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक अरुण राम,ओपी अध्यक्ष अनिल यादव, जिप सदस्य अनिकेत कुशवाहा,मुखिया बबलू ऋषिदेव,पंकज मेहता,विद्यानन्द पासवान,पंसस मुकेश कुमार,अर्जुन राय, पंसस प्रतिनिधि पप्पू आलम समेत जिला व प्रखण्ड के पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment