Posts

Showing posts from January, 2023

मधेपुरा में विचाराधीन कैदी की मौत:परिजनों ने कहा- जिंदा लौटाओ, मुर्दा नहीं चाहिए

Image
घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल मधेपुरा जिले के सदर अनुमंडल क्षेत्र के मुरलीगंज थाना अंतर्गत जोड़गामा के एक क़ैदी की आज मौत हो गई । 14 जनवरी से मधेपुरा सदर अस्पताल में वो भर्ती थे, उसका इलाज मधेपुरा सदर अस्पताल में चल रहा था इसी बीच आज उसे हायर सेंटर ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सदर अस्पताल में चल रहा था इलाज मृतक कैदी रमेश बासुकी के परिजन ने बताया कि उन्हें रमेश के बीमार होने की किसी भी तरह की सूचना नहीं दी गई थी । जब वह 2 दिन पूर्व जेल गेट पर उनसे मिलने आए तो उन्हें जानकारी मिली कि रमेश बासुकी का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। जब सदर अस्पताल में परिजन पहुंचे तो उसे बताया कि वह कई दिनों से बीमार है और सदर अस्पताल में इलाज करवा रहा है। उसे 3 दिन पूर्व यहां से रेफर कर दिया गया, लेकिन जेल प्रशासन की लापरवाही के कारण उसे हायर सेंटर नहीं ले जाया गया। आज जब स्थिति काफी बिगड़ गई तो आनन-फानन में उसे जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। परिजन ने पोस्टमार्टम हाउस के आगे विरोध दर्ज कराया है और कहा है कि जिंदा पुलिस लाई थी तो उ

परीक्षा नियंत्रक प्रो. आर.पी. राजेश के असामयिक निधन पर शोक सभा आयोजित

Image
मधेपुरा जिले के घैलाढ़ में बीएन मंडल विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. आर.पी. राजेश का आकस्मिक निधन पर आदर्श डिग्री महाविद्यालय जीवछपुर के सभा भवन में महाविद्यालय के सचिव इंजीनियर प्रणव प्रकाश के अध्यक्षता में शोक सभा आयोजित की गई. उक्त शोक सभा में उपस्थित कॉलेज के समस्त शिक्षकेत्तर कर्मी और कई शिक्षकों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और 2 मिनट का मौन रखा तथा लोगों ने मृत आत्मा के शोकाकुल परिवार को दुख सहन करने की प्रार्थना की.                                 विज्ञापन  इस अवसर पर सचिव इंजीनियर प्रणव प्रकाश ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वर्गीय प्रोफ़ेसर आर.पी. राजेश की कार्य कौशलता सराहनीय थी. उन्होंने आगे कहा कि प्रोफेसर आर.पी. राजेश का असामयिक देहांत व्यक्तिगत तौर पर हमारे लिए और कॉलेज परिवार के लिए अपूर्णीय क्षति है. शोक सभा में आदर्श महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. अरुण कुमार, इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. रतन कुमार, डॉ अनंत कुमार, प्रो. रामचंद्र कुमार रमन, प्रो. सुशील कुमार, जय नारायण यादव, गजेंद्र प्रसाद यादव, सदानंद प्रसा

डकैती की योजना बना रहे तीन युवक को अवैध आग्नेयास्त्र के साथ मधेपुरा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Image
मधेपुरा पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है. आए दिन अपराधी को कहीं न कहीं से घटना करने से पहले ही गिरफ्तार कर लेती है. बता दें कि मधेपुरा पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि थानाध्यक्ष मुरलीगंज थाना के नेतृत्व में मुरलीगंज थाना में पदस्थापित कनीय पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के नेतृत्व में गुप्त सूचना मिली कि दो मोटर साईकिल पर सवार 05- अपराधकर्मियों के द्वारा किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं. इस आशय की प्राप्त सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु थानाध्यक्ष मुरलीगंज थाना के नेतृत्व में चामगढ़ चौक एवं पोखराम मोड़ के पास दल-बल सहित पहुंचे. जहाँ से एक मोटर साईकिल पर सवार तीन व्यक्ति पुलिस बल को देखकर भागने का प्रयास किया. जिन्हें पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया.  पकड़ाये गए व्यक्ति का नाम पता पूछे जाने पर अपना-अपना नाम मुकेश कुमार पिता सुभाष मंडल साकिन झिटकिया कलौतहा. मणिकान्त कुमार पिता फुलो यादव साकिन कडहरा थाना ग्वालपाड़ा (अरार ओ०पी०), गुलशन कुमार उर्फ अनुज कुमार पिता दिलीप यादव साकिन भेलवा गढ़िया वार्ड नं0-08 थाना व जिला

1 फरवरी से आयोजित होनेवाले सात दिवसीय श्री श्री108 विष्णु महायज्ञ की तैयारी लगभग पूरी

Image
मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड क्षेत्र के बरदाहा पंचायत के मूंगड़ाहा पोखर पर 1 फरवरी से आयोजित होनेवाले सात दिवसीय श्री श्री108 विष्णु महायज्ञ की तैयारी जोरों पर है.  आयोजन समिति के सदस्य दिन-रात तैयारी में जुटे हैं. यज्ञ मंडप का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है. अब इसे आकर्षक ढंग से सजाने-संवारने का कार्य चल रहा है. यज्ञ मंडप के पास बैरागी बाबा की कुटिया भी बनकर तैयार है. यज्ञ शुभारंभ के पूर्व बाबा कुटिया में कभी भी प्रवेश कर सकते हैं. प्रवचन मंच, देवी-देवताओं का प्रतिमा पंडाल, तोरण द्वार, भंडारा पंडाल का निर्माण कार्य द्रुत गति से चल रहा है.                               विज्ञापन  यज्ञकर्ता चंदेश्वरी पासवान ने बताया कि 1 फरवरी से 7 फरवरी तक विष्णु यज्ञ होगा. 1 फरवरी को प्राप्त 8:00 बजे कलश यात्रा और यज्ञ के प्रत्येक दिन 2:00 बजे से प्रवचन और होम कार्य किए जाएंगे. रात्रि में रामलीला का आयोजन किया गया है. यज्ञस्थल आकर्षक रोशनी से जगमग करेगा, इसकी भी व्यवस्था की गई है. यज्ञ के दौरान सात दिनों तक श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए मेला का आयोजन होगा. मेला की भी तैयार

पिता की पुण्यतिथि पर दिया सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति को 5 स्ट्रीट लाइट दानस्वरूप

Image
मधेपुरा जिला युवा जनता दल यू के मुख्य प्रवक्ता आशीष यादव ने अपने स्वर्गीय पिता विनोद कुमार यादव की 15वीं पुण्यतिथि पर सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति को अपने पिताजी की स्मृति में 5 स्ट्रीट लाइट दानस्वरूप दिया  इस अवसर पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी सह सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति के सचिव नीरज कुमार, विजय कुमार, पुष्पेंद्र कुमार पप्पू, कुणाल कृष्ण मंडल, धर्मेंद्र सिंह, कन्हैया और मंदिर ट्रस्ट के अन्य साथी उपस्थित रहे. Posted By:- Devashish Dev 

उर्वरक व्यवसायी के दूकान में घुसकर हथियार के बल पर लूटपाट, घटना सीसीटीवी में कैद

Image
हथियारबंद अपराधियों ने मधेपुरा जिले के शंकरपुर बाजार के एक उर्वरक व्यवसायी के यहां धावा बोलकर हथियार के बल पर लूटपाट की। सोमवार शाम को घटित यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल भी होने लगा है। इस घटना के बाद शंकरपुर बाजार के दुकानदारों में दहशत का माहौल है। पीड़ित व्यवसायी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है।  घटना को लेकर राधा किसान सेवा केंद्र के प्रोपराइटर सुरेंद्र यादव ने बताया कि सोमवार शाम को 6 बजे एक सफारी गाड़ी से आए दो हथियारबंद अपराधियों ने मेरे दुकान के आगे गाड़ी खड़ी कर दिया। एक अपराधी हथियार लहराते हुए मेरे दुकान में प्रवेश कर गाली गलौज करते हुए एक लाख रुपया रंगदारी की मांग करने लगा। विरोध करने पर मेरे उपर हथियार तानते हुए गाली गलौज करते हुए रंगदारी नहीं देने पर पूरे परिवार को जान से मार देने की धमकी दिया और जेब में रखे 25 हजार नगदी निकाल लिया। साथ ही जाते-जाते कहा कि घटना की सूचना पुलिस को देने पर अंजाम भुगतने होगा। पीड़ित व्यवसायी ने बताया कि अपराधियों में से एक शंकरपुर बाजार निवासी राकेश यादव और दूसरा मधेली बाजार न

मुख्य पार्षद को सौंपा आठ सूत्री ज्ञापन

Image
मधेपुरा: वाम युवा संगठन एआईवाईएफ के जिला अध्यक्ष हर्ष वर्धन सिंह राठौर के नेतृत्व में संगठन के तीन सदस्यीय शिष्टमंडल ने नगर परिषद् की नव निर्वाचित मुख्य पार्षद कविता कुमारी साहा से उनके वेशम में मुलाकात कर बेहतर मधेपुरा के संबंध में आठ सूत्री मांगपत्र सौंपा और मधेपुरा के बेहतरी के लिए योजनाबद्ध पहल की मांग की. लगभग आधे घंटे तक चली वार्ता में मुख्य पार्षद कविता कुमारी साहा ने सभी बिंदुओं पर गम्भीरता से चर्चा करते हुए हर संभव पहल की वचनबद्धता दोहराई. संगठन के जिला अध्यक्ष हर्ष वर्धन सिंह राठौर, जिला सचिव सौरव कुमार, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शम्भु क्रांति ने सौंपे मांगपत्र में शहर में बने महापुरुषों के प्रतिमा स्थल की नियमित साफ सफाई, अस्त व्यस्त कूड़ेदान को व्यवस्थित करने, समय पर कूड़ा उठाव,नए बस स्टेंड को शुरू करने,शहर में मुख्य जगहों पर किराया सूची बोर्ड लगाने, स्वच्छ मधेपुरा के लिए जागरूकता अभियान चलाने, यहां वहां बैनर पोस्टर लगाने के कारण शहर की खूबसूरती को खराब करने जैसे बिंदुओं पर चर्चा की.                            विज्ञापन  शहर में चौक चौराहों पर लगे

फाइनेंस कर्मियों से 1 लाख 10 हजार रूपये की लूट, राहगीरों ने पकड़ा एक अपराधी

Image
लूट के शिकार  भारत फाइनेंस इंफ्लुजन लिमिटेड के फील्ड कलेक्शन कर्मियों के साथ मधेपुरा-पूर्णिया जिले की सीमा मुरलीगंज के पास 1 लाख 10 हजार रूपये की लूट. दो बाइक पर चार हथियार के साथ लैस अपराधियों ने टपरा टोला के पास की लूटपाट. राहगीरों द्वारा बचाव करते हुए एक अपराधी को हथियार के साथ किया मुरलीगंज पुलिस के हवाले. मुरलीगंज में भारत फाइनेंस इंफ्लुजन लिमिटेड के कलेक्शन कर्मियों के साथ मधेपुरा पूर्णिया जिले की सीमा के अंतिम गांव मुरलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र के टपड़ा टोला के पास दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. वहीं राहगीरों ने घटना होते देख एक लुटेरे को हथियार के साथ पकड़ कर मुरलीगंज पुलिस के हवाले कर दिया गया. पकड़ाए  मामले में मुरलीगंज थाने में जानकारी देते हुए भारत फाइनेंस इंक्लूजन लिमिटेड के कलेक्शन स्टाफ के रूप में कार्यरत छोटू कुमार कहलगांव प्रखंड के एकचारी वार्ड नंबर 7 ने जानकारी देते हुए बताया कि आज दिन में वह अपने चार कर्मियों के साथ पूर्णिया जिले के जानकीनगर प्रखंड रामपुर तिलक में मीटिंग एवं कलेक्शन करके मुरलीगंज की ओर लौट रहे थे. इसी क्रम म

2 लोडेड कट्टा व 2 जिंदा कारतूस के साथ पुलिस ने 3 अपराधी को किया गिरफ्तार

Image
मधेपुरा जिले के कुमारखंड थाना क्षेत्र के बैसाढ़ चौक वार्ड 6 स्थित स्कूल के समीप पुलिस ने छापेमारी कर 2 लोडेड देशी कट्ठा व 2 जिंदा कारतूस के साथ 3 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं 2 अपराधी अंधेरे का फ़ायदा उठाकर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. बताया गया कि थाना क्षेत्र के बैसाढ़ डोमराही निवासी एक पक्ष के शिवन मलिक और दूसरे पक्ष के राजेश कुमार के बीच भूमि विवाद चला आ रहा है. दूसरे पक्ष के लोगों ने एक पक्ष के शिवन मलिक की हत्या करने के लिए भाड़े पर अपराधकर्मियों को बुलाया था. अपराध कर्मी शिवन मलिक की हत्या करने का योजना बना रहे थे. थानाध्यक्ष श्रीकांत शर्मा को उक्त सूचना मिलते ही वरीय पुलिस पदाधिकारी को उक्त आशय से अवगत कराया गया. वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर कुमारखंड थानाध्यक्ष श्रीकांत शर्मा, शंकरपुर थानाध्यक्ष सियावर मंडल और श्रीनगर थानाध्यक्ष धनेश्वर मंडल मय पुलिस फोर्स संयुक्त रुप से रात्रि के साढ़े 12 बजे जब थाना क्षेत्र के बैसाढ़ चौक स्थित स्कूल के समीप पहुंचे कि पुलिस गाड़ी को देखकर अपराध कर्मी भागने लगे. भागने के दौरान पुलिस फोर्स ने 3 अपराधी को गिरफ्तार कर लिय

मुरलीगंज के.पी. महाविद्यालय परिसर में शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी द्वारा बीएनएमयू के परीक्षा नियंत्रक आर.पी. राजेश के आकस्मिक निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया.

Image
बीएनएमयू के परीक्षा नियंत्रक आर.पी. राजेश के आकस्मिक निधन पर जहाँ मधेपुरा समेत पूरे इलाके में लोग स्तब्ध और मर्माहत हैं वहीं चारों तरफ शोक की लहर फ़ैल गई है.  मुरलीगंज के.पी. महाविद्यालय परिसर में शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी द्वारा बीएनएमयू के परीक्षा नियंत्रक आर.पी. राजेश के आकस्मिक निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया. आर.पी. राजेश (फ़ाइल फोटो) प्रभारी प्राचार्य प्रो. महेंद्र मंडल ने कहा कि बी.एन. मंडल विश्वविद्यालय ने एक विद्वान मिलनसार और मृदुभाषी शिक्षक को खो दिया. प्राध्यापक होने के साथ-साथ विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक के रूप में कुशलता साथ निर्वहन कर रहे थे. उनके जाने से विश्वविद्यालय को एक अपूरणीय क्षति हुई है. आर.पी राजेश के आकस्मिक निधन पर शोक सभा का आयोजन कर मृत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया.                               विज्ञापन इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य श्री महेंद्र मंडल, प्रतीक कुमार, डॉ अमरेंद्र कुमार, डॉ विजय पटेल, डॉ अमित रंजन, डॉ अशोक कुमार, डॉ संजय कुमार, डॉ एमएस रहमान, डॉ राजेश कुमार, डॉक्टर दीपक कुमार, डॉ शि

जॉब छोड़ पटना में शराब बेच रहा था सिविल इंजीनियर:NIT अगरतला से कर चुका है पढ़ाई, सरगना की तलाश में पुलिस कर रही छापेमारी

Image
बिहार में शराबबंदी के बाद से इसके अवैध धंधे में लोगों को अच्छा खासा मुनाफा दिखने लगा। इसके बाद बिहार में शराब की तस्करी बड़े स्तर पर होने लगी। जो ताजा मामला पटना में सामने आया है, उसने और हैरान कर दिया है। एक सिविल इंजीनियर प्राइवेट जॉब कर रहा था। लेकिन, कम समय में अधिक रुपए कमाने की उसकी मंशा ने उसे शराब तस्करी के धंधे धकेल दिया और फिर पिछले एक साल से वो शातिराना तरीके से उत्तर प्रदेश से ब्रांडेड विदेशी शराब की खेप को पटना लग्जरी गाड़ियों से लाकर जमा करता था। फिर उसे बेचवाया करता था। रविवार को पटना के SSP मानवजीत सिंह ढिल्लों ने इसकी पुष्टि की है। 272 लीटर विदेशी शराब जब्त दरअसल, शनिवार की देर रात कोतवाली थाना की पुलिस ने बोरिंग कैनाल रोड के जगत भवनी अपार्टमेंट के एक फ्लैट में छापेमारी की थी। वहां 25 कार्टन में रखे 272 लीटर विदेशी शराब की खेप को जब्त किया था। इस मामले की जांच करते हुए पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया। इसमें बुद्धा कॉलोनी का रहने वाला अमित, बक्सर का रहने वाला चंदन और बेगूसराय का रहने वाला पुष्कर शामिल है। यूपी के बलिया से शराब की खेप लाने के लिए दो लग्जरी फो

बीमारी की रोकथाम के लिये संगोष्ठी का किया गया आयोजन

Image
By  News Editor   दिवाकर कुमार@फारबिसगंज,अररिया फारबिसगंज प्रखंड अंतर्गत सैफगंज के एक निजी कोचिंग संस्थान में डॉ अजय कुमार के नेतृत्व में एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया।आयोजन का मुख्य उदेश्य बढ रही फलेरिया बीमारी की रोकथाम कैसे की जाय डाँ अजय कुमार ने फलेरिया को लेकर लोगो के मन मे उत्पन्न होने वाले अनगिनत सवालो का समुचित समाधान बताया गया।साथ ही लोगो के जागरुकता के अभाव मे जिस तरह फलेरिया आज भारत मे अपना पैर पसार रहा है,उससे लोगो को सर्तक होने की बात कही।उन्होंने कहाँ जैसे आज पोलियो के खुराक लेने से पोलियो खत्म हो गयी वैसे ही हमलोगो को भी समय समय फलेरिया की गोली खानी पड़ेगी ।जिससे उत्पन्न होने का वाला फलेरिया का  बैक्टेरिया मर जाएगा।।लागातार छः वर्षों तक फलेरिया की गोली खानी चाहिए। बच्चों के बीच साफ सफाई को लेकर भी अपनी बात रखी।।अगर समय रहते हमलोग सावधान नही होगें तो एक दिन हाथीपैर लोगो के लिये अभिशाप बन जाएगा। ढेर सारे फलेरिया मरीज की पहचान हुई।।साथ ही आज के कार्यशाला मे बच्चों का निःशुल्क नेत्र जाँच किया गया।लाईफ सेवियर फाऊंडेशन के  निदेशक मनीष साह  ने स्वास्थ्य के क्षेत्र मे अपन

अनुसंधान के गुणात्मक सुधार के लिए पुलिस पदाधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

Image
उदाकिशुनगंज,मधेपुरा/  किसी भी तरह के अपराध होने पर वैज्ञानिक विधि से अनुसंधान काफी अहम है। अपराधी को सजा दिलाने में कोर्ट में यह ठोस सुबूत के तौर पर माना जाता है। ये बातें रविवार को  उदाकिशुनगंज अनुमंडल कार्यालय सभागार में वैज्ञानिक विधि से अनुसंधान एवं प्रभावी अभियोजन संबंधी विषय पर पुलिस प्रशासन का आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला में एसपी राजेश कुमार ने कहा। उन्होंने बताया कि किसी भी अपराध में घटना स्थल का तत्काल निरीक्षण एवं भौतिक साक्ष्यों का संकलन बेहद आवश्यक है। यही साक्ष्य कोर्ट में ठोस सबूत के रूप में साबित होता है और आरोपित को सजा मिलती है। एसपी राजेश कुमार ने अनुसंधान के गुणवत्ता को ठीक करने का दिशा निर्देश सभी पुलिस पदाधिकारी को दिया। इससे पुर्व प्रशिक्षण सह कार्यशाला का शुभारंभ एसपी राजेश कुमार और उदाकिशुनगंज के एसडीपीओ सतीश कुमार ने की। प्रशिक्षण सह कार्यशाला में अनुमंडल क्षेत्र के सभी थाना व ओपी के पुलिस पदाधिकारियों ने भाग लिए। महत्वपूर्ण कांडों में कैसे अनुसंधान किया जाए कैसे साक्ष्य को संकलित किया जाए ताकी गिरफ्तारी के बाद आरोपियों को सजा दिलाया जा सके इन सब के

स्कॉलरशिप प्रतियोगिता में अक्षरा राज बनी जिला टाॅपर

Image
उदाकिशुनगंज,मधेपुरा/ जिला स्तरीय प्राइड ऑफ मधेपुरा टैलेंट सर्च कम स्कॉलरशिप प्रतियोगिता परीक्षा में मदर्स प्राइड मांटेसरी स्कूल उदाकिशुनगंज कि चौथी क्लास की छात्रा अक्षरा राज ने जिला टॉप कर अपने गुरुजनों, परिजनों, ग्रामीणों सहित पुरे उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्रवासी का नाम रौशन किया है। मधेपुरा कला भवन में बीएनएमयू के परीक्षा नियंत्रक आरपी राजेश ने अक्षरा राज को जिला टॉप करने पर 11 हजार रुपए का चेक, चमचमाती ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । अक्षरा राज मध्य विद्यालय मधुबन में कार्यरत शिक्षिका जूही अंशु की 11 वर्षीय सुपुत्री है। अक्षरा राज के पिता सुनील कुमार पासवान ने बताया कि पूरे जिले में 50 से अधिक सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों के बच्चों ने स्टडी सागर द्वारा आयोजित स्कॉलरशिप प्रतियोगिता परीक्षा में हिस्सा लिया था जिसमें अक्षरा राज ने जिले भर में प्रथम स्थान प्राप्त कर उदाकिशुनगंज अनुमंडलवासियों का नाम रौशन किया है।                              विज्ञापन  इस अवसर पर मदर्स प्राइड मांटेसरी स्कूल के निदेशक चंदन कुमार गुप्ता, प्रधानाध्यापिका पिंकी कुमारी, प्रबंध नि

शपथ ग्रहण के बाद नहीं हुई वार्ड पार्षदों की बैठक, विकास कार्य है ठप्प

Image
उदाकिशुनगंज,मधेपुरा/ नगर परिषद उदाकिशुनगंज के विभिन्न पदों से जीते मुख्य पार्षद उप मुख्य पार्षद के साथ साथ 26 वार्ड पार्षदों के द्वारा लिए गए पद एवं गोपनीयता की शपथ के एक पखवाड़े बाद भी बोर्ड की बैठक नहीं हुई है। इस कारण नगर परिषद क्षेत्र के विकास पर आज भी ग्रहण लगा हुआ है। विदित हो कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिलाधिकारी के द्वारा बीते 13 जनवरी को नगर परिषद के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई थी। नगर के लोगों का कहना है कि 2 वर्ष पूर्व सरकार के द्वारा उदाकिशुनगंज, लक्ष्मीपुर, रहटा फनहन एवं रामपुर खोरा पंचायत को मिलाकर उदाकिशुनगंज को नगर परिषद का दर्जा दिया गया था। 26 दिसंबर 2020 को अधिसूचना जारी कर इसे नगर परिषद बनाया गया था तब से लेकर आज तक यहां विकास कार्य पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है। सरकार व निर्वाचन आयोग के द्वारा नगर का चुनाव की घोषणा के बाद न्यायालय में फंसी पेच के कारण चुनाव 2 महीने तक टल गया था। फिर भी चुनाव कार्य पूरी होने के बाद भी आज तक प्रशासनिक पदाधिकारी के उदासीनता के कारण विकास कार्य लटका हुआ दिखाई दे रहा है।             

BNMU : परीक्षा नियंत्रक प्रो. आरपी राजेश का निधन, शोक की लहर

Image
मधेपुरा / बीएन मंडल विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. आरपी राजेश का निधन रविवार देर रात हो गया। वो करीब 60 वर्ष के थे। अपने पीछे तीन पुत्री एवं एक पुत्र छोड़ गए हैं। रविवार को वे एक पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे। वहां से घर आने के कुछ देर बाद लगभग 9 बजे उन्होंने परिजनों से बेचैनी की बात कही। परिजन उसे लेकर मेडिकल कॉलेज चले गए, जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।                                 विज्ञापन  उनके निधन की खबर सुनते ही उनके आवास पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सोमवार को अंतिम दर्शन के लिए उनके पार्थिव शरीर को विश्वविद्यालय मुख्यालय लाया गया। जहां अधिकारियों व कर्मियों ने माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इसके बाद उनके शव को अंतिम दर्शन के लिए टीपी कॉलेज और बीएनएमवी कॉलेज भी ले जाया गया। बताया गया कि अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत फुलकाहा में किया गया।

हैवानियत:चार दिनों बाद नाबालिग से दुष्कर्म का मामला दर्ज

Image
                     फाइल फोटो  शंकरपुर नाबालिग से दुष्कर्म मामले में महिला थाना मधेपुरा में पीड़िता की मां ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। आवेदन में बताया गया है कि 22 जनवरी की शाम 11 वर्षीय किशोरी अपने खेत में पटवन हेतु पाइप बिछा रही थी। पाइप घटने के कारण उसकी मां बेटी को भीसी नहर पर बैठाकर घर चली गई। किशोरी को अकेला पाकर गांव के ही 32 वर्षीय चन्द्रकिशोर यादव ने हथियार का भय दिखाकर दुष्कर्म किया। उसके बाद जान मारने की काेशिश भी की गई। किसी तरह छूटकर पुत्री की आवाज़ सुना तथा उसके चंगुल से निकाला। चार दिन तक मामले को ग्रामीण स्तर पर रफा-दफा करने के लिए पंचायत किया गया और नाबालिग का इलाज ग्रामीण चिकित्सकों से कराया गया। जब मामला पंचायत में नहीं सुलझा तो शुक्रवार को महिला थाना में आवेदन दिया गया। महिला पुलिस ने डीएच में जांच करवाकर किशोरी को परिजनों को सौंप दिया।                           विज्ञापन  Posted By: Devashish Dev 

जीविका से बनी आत्मनिर्भर:शादी के 12 साल बाद पति के मानसिक संतुलन बिगड़ने पर संभाला परिवार

मंडे पॉजिटिव , कुमारखंड प्रखंड अंतर्गत विष्णुपुर कोरलाही गांव की रहने वाली हैं मंजूला देवी कुमारखंड प्रखंड के विष्णुपुर कोरलाही गांव के निम्न वर्गीय परिवार की रहने वाली मंजुला देवी, पति सत्यनारायण यादव के लिए सबकुछ पहले जैसा नहीं रहा। पति के मानसिक संतुलन खोने के बाद मंजूला देवी ने सामने आई चुनाैतियाें काे अवसर में बदलकर आज समाज के लिए एक मिसाल बनकर उभरी है। मंजूला ने बताया कि उनकी शादी 1992 में हुई थी। पति बाहर जाकर कमाते थे, जिससे परिवार का भरण-पोषण अच्छे से हो रहा था। लेकिन शादी के बारह साल के बाद उनके पति का दिमागी संतुलन बिगड़ गया, जिसके कारण घर चलाने का सारा दारोमदार उनके माथे आ गया। दिनों-दिन स्थिति काफी बिगड़ती चली गई। खाने-पीने के भी लाले पड़ गए। कई बार परिवार को भूखा भी सोना पड़ा। उन्हें खेतों में काम भी करना पड़ा। आर्थिक तंगी के कारण दो बेटी और एक बेटे की पढ़ाई-लिखाई भी प्रभावित हाेने लगी। इसी बीच सतत जीविकोपार्जन योजना के अंतर्गत सूरज जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड के अंतर्गत चांद जीविका महिला ग्राम संगठन की दीदी से मंजूला जुड़ीं। जहां जीविकोपार्जन गतिविधियों