डकैती की योजना बना रहे तीन युवक को अवैध आग्नेयास्त्र के साथ मधेपुरा पुलिस ने किया गिरफ्तार
पकड़ाये गए व्यक्ति का नाम पता पूछे जाने पर अपना-अपना नाम मुकेश कुमार पिता सुभाष मंडल साकिन झिटकिया कलौतहा. मणिकान्त कुमार पिता फुलो यादव साकिन कडहरा थाना ग्वालपाड़ा (अरार ओ०पी०), गुलशन कुमार उर्फ अनुज कुमार पिता दिलीप यादव साकिन भेलवा गढ़िया वार्ड नं0-08 थाना व जिला मधेपुरा बताया.
विज्ञापनवहीं मधेपुरा पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस बल के द्वारा तलाशी नियमों का पालन करते हुए पकड़ाये व्यक्ति की तलाशी लिये जाने पर मुकेश कुमार के पास से एक लोडेड देशी कट्टा तथा गुलशन कुमार उर्फ अनुज कुमार के पास से एक लोडेड देशी कट्टा एवं मणिकान्त कुमार के पास से एक स्मार्ट फोन बरामद हुआ. इस दौरान अन्य दो अपराधी नीतीश कुमार एवं नीरज कुमार भागने में सफल रहे. इस दौरान बरामद अवैध आग्नेयास्त्र, कारतूस, मोबाईल फोन एवं मोटर साईकिल का जब्ती सूची बनाकर जब्त करते हुए मुरलीगंज थाना में कांड दर्ज करते हुए आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है. पकड़ाये अभियुक्तों के निशानदेही के आधार पर अन्य अन्वेषण एवं विधिक अनुसंधान वर्तमान में प्रक्रियाधीन है.
कांड के अग्रेतर अनुसंधान एवं छापेमारी में अभियुक्त मुकेश कुमार पिता सुभाष मंडल साकिन झिटकिया कलौता, मणिकान्त कुमार पिता फुलो यादव साकिन कडहरा थाना ग्वालपाडा (अरार ओ०पी०), गुलशन कुमार उर्फ अनुज कुमार पिता दिलीप यादव साकिन भेलवा गढ़िया वार्ड नं0-08 थाना व जिला मधेपुरा को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की कार्रवाई की जा रही है और उपरोक्त अपराधकर्मियों का आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है.
छापेमारी दल में शामिल सदस्य पुलिस अवर निरीक्षक रविश रंजन, पुलिस अवर निरीक्षक बबलू कुमार एवं कमांडो दस्ता सशस्त्र बल मौजूद थे.
रिपोर्टर: मुरारी सिंह
Comments
Post a Comment