जीविका से बनी आत्मनिर्भर:शादी के 12 साल बाद पति के मानसिक संतुलन बिगड़ने पर संभाला परिवार

  • मंडे पॉजिटिव , कुमारखंड प्रखंड अंतर्गत विष्णुपुर कोरलाही गांव की रहने वाली हैं मंजूला देवी

कुमारखंड प्रखंड के विष्णुपुर कोरलाही गांव के निम्न वर्गीय परिवार की रहने वाली मंजुला देवी, पति सत्यनारायण यादव के लिए सबकुछ पहले जैसा नहीं रहा। पति के मानसिक संतुलन खोने के बाद मंजूला देवी ने सामने आई चुनाैतियाें काे अवसर में बदलकर आज समाज के लिए एक मिसाल बनकर उभरी है। मंजूला ने बताया कि उनकी शादी 1992 में हुई थी। पति बाहर जाकर कमाते थे, जिससे परिवार का भरण-पोषण अच्छे से हो रहा था। लेकिन शादी के बारह साल के बाद उनके पति का दिमागी संतुलन बिगड़ गया, जिसके कारण घर चलाने का सारा दारोमदार उनके माथे आ गया। दिनों-दिन स्थिति काफी बिगड़ती चली गई। खाने-पीने के भी लाले पड़ गए। कई बार परिवार को भूखा भी सोना पड़ा। उन्हें खेतों में काम भी करना पड़ा। आर्थिक तंगी के कारण दो बेटी और एक बेटे की पढ़ाई-लिखाई भी प्रभावित हाेने लगी। इसी बीच सतत जीविकोपार्जन योजना के अंतर्गत सूरज जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड के अंतर्गत चांद जीविका महिला ग्राम संगठन की दीदी से मंजूला जुड़ीं। जहां जीविकोपार्जन गतिविधियों से जुड़कर आय के स्रोत बढ़ाने की सलाह दी गई। मंजूला ने बताया कि संगठन के सामने किराना दुकान के लिए सामान उपलब्ध की मांग की गई। जिसके बाद 700 रुपए प्रारंभिक पूंजी ग्राम संगठन के माध्यम से दी गई। मंजूला ने इस राशि से अपने घर पर ही दुकान शुरू की। उसके बाद उन्हें 1000 रुपए आगे के 7 महिनाें तक दिया गया। जीविका के सहयोग और मंजूला की मेहनत से आज दुकान की आमदनी से वे 6 कट्ठा खेत लीज पर लेकर खेती कर रही हैं। व्यवसाय से प्रत्येक माह 4000 से 5000 रुपए तक आमदनी हो रही है। पांच रुपए प्रत्येक दिन बचत भी कर रही हैं। मंजूला ने बताया कि अभी उनके पास 50 हजार रुपए की संपत्ति है, जिसके सहारे परिवार का भरण-पोषण अच्छे से हो पा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक तीन महिने पर बैंक में 300 रुपए जमा भी कर रही हैं।

मंजुला जैसी सैकड़ों महिला जीविका से जुड़कर अपने और परिवार की किस्मत संवार रही हैं। खुद को बेहतर बनाने के लिए मेहनत व आत्मविश्वास जरूरी है।

अनाेज कुमार पाेद्दार, डीपीएम, जीविका

Comments

Popular posts from this blog

दरोगा भर्ती परीक्षा: एक फर्जी परीक्षार्थी सहित कुल 3 गिरफ्तार

सनकी भाई ने दो भाइयों को मारी गोली, एक की मौत, दूसरा घायल।

समाजसेवी रमण झा के निधन से पुरैनी प्रखंड में शोक व्याप्त