Skip to main content

बीमारी की रोकथाम के लिये संगोष्ठी का किया गया आयोजन


बीमारी की रोकथाम के लिये संगोष्ठी का किया गया आयोजन

दिवाकर कुमार@फारबिसगंज,अररिया

फारबिसगंज प्रखंड अंतर्गत सैफगंज के एक निजी कोचिंग संस्थान में डॉ अजय कुमार के नेतृत्व में एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया।आयोजन का मुख्य उदेश्य बढ रही फलेरिया बीमारी की रोकथाम कैसे की जाय

डाँ अजय कुमार ने फलेरिया को लेकर लोगो के मन मे उत्पन्न होने वाले अनगिनत सवालो का समुचित समाधान बताया गया।साथ ही लोगो के जागरुकता के अभाव मे जिस तरह फलेरिया आज भारत मे अपना पैर पसार रहा है,उससे लोगो को सर्तक होने की बात कही।उन्होंने कहाँ जैसे आज पोलियो के खुराक लेने से पोलियो खत्म हो गयी वैसे ही हमलोगो को भी समय समय फलेरिया की गोली खानी पड़ेगी ।जिससे उत्पन्न होने का वाला फलेरिया का  बैक्टेरिया मर जाएगा।।लागातार छः वर्षों तक फलेरिया की गोली खानी चाहिए।

बच्चों के बीच साफ सफाई को लेकर भी अपनी बात रखी।।अगर समय रहते हमलोग सावधान नही होगें तो एक दिन हाथीपैर लोगो के लिये अभिशाप बन जाएगा।

ढेर सारे फलेरिया मरीज की पहचान हुई।।साथ ही आज के कार्यशाला मे बच्चों का निःशुल्क नेत्र जाँच किया गया।लाईफ सेवियर फाऊंडेशन के  निदेशक मनीष साह  ने स्वास्थ्य के क्षेत्र मे अपनी उपलब्धियों को सामने रखा।

                               विज्ञापन 

इस कार्यशाला मे डाँ जीके सिंह,सी एच ओ रुचि कुमारी,जिला समन्वयक खुश्बु सिंह,चिकित्सक संगीता कुमारी, डाँ रामकुमार,बेबी कुमारी ,अजय देव,नरेश यादव,राघवेंद्र कुमार मिश्रा,कृष्णकान्त मल्लिक, पंकज कुमार,सैयद्द उज्जमा,सुधीर कुमार मेहता,प्रफुल्ल कुमार दास ।मुखिया दिलीप  पासवान,पूर्व सरपंच कृष्णानंद कुँवर,मिथलेश साह,सत्यनाराण यादव,मो०लाल बाबु,सकलदेव मेहता ,इन्तेहाज आलम ,श्याम मेहता,मिणा देवी,पम्मी देवी आदि उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

मधेपुरा में Arya-Go कैब सर्विस की हुई शुरुआत, लोगों को मिलेगी कम कीमत पर कार की सुविधा

सुशील मोदी ने छेड़ा शिगूफा- नीतीश को हटाकर ऐसे तेजस्वी यादव खुद CM और RJD की सरकार बना सकते हैं

मधेपुरा में चौथे चरण के लिए मतगणना जारी:सिंहेश्वर और शंकरपुर के 21 पंचायतों में मतगणना, जिला परिषद चेयरमैन की पुत्र वधु 5690 वोटों से जीतीं