शपथ ग्रहण के बाद नहीं हुई वार्ड पार्षदों की बैठक, विकास कार्य है ठप्प
उदाकिशुनगंज,मधेपुरा/नगर परिषद उदाकिशुनगंज के विभिन्न पदों से जीते मुख्य पार्षद उप मुख्य पार्षद के साथ साथ 26 वार्ड पार्षदों के द्वारा लिए गए पद एवं गोपनीयता की शपथ के एक पखवाड़े बाद भी बोर्ड की बैठक नहीं हुई है। इस कारण नगर परिषद क्षेत्र के विकास पर आज भी ग्रहण लगा हुआ है। विदित हो कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिलाधिकारी के द्वारा बीते 13 जनवरी को नगर परिषद के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई थी।
नगर के लोगों का कहना है कि 2 वर्ष पूर्व सरकार के द्वारा उदाकिशुनगंज, लक्ष्मीपुर, रहटा फनहन एवं रामपुर खोरा पंचायत को मिलाकर उदाकिशुनगंज को नगर परिषद का दर्जा दिया गया था। 26 दिसंबर 2020 को अधिसूचना जारी कर इसे नगर परिषद बनाया गया था तब से लेकर आज तक यहां विकास कार्य पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है। सरकार व निर्वाचन आयोग के द्वारा नगर का चुनाव की घोषणा के बाद न्यायालय में फंसी पेच के कारण चुनाव 2 महीने तक टल गया था। फिर भी चुनाव कार्य पूरी होने के बाद भी आज तक प्रशासनिक पदाधिकारी के उदासीनता के कारण विकास कार्य लटका हुआ दिखाई दे रहा है।
विज्ञापन
नगर के लोगों का मानना है कि ईओ सुजित कुमार के व्यस्तता के कारण इस तरह की बात हो रही है। क्योंकि वो मुरलीगंज पंचायत में पदस्थापित है जबकि बिहारीगंज नगर पंचायत और उदाकिशुनगंज नगर परिषद का भी प्रभार उन्हीं को मिला हुआ है। इस बाबत इओ सुजीत कुमार ने बताया कि सशक्त स्थाई समिति की गठन कर ली गई है पर उसका शपथ ग्रहण नहीं हो पाया है ।बोर्ड की बैठक की तिथि तय कर दी गई है बोर्ड की बैठक 31 जनवरी को किया जाएगा।
रिपोर्टर: प्रशांत कुमार
Comments
Post a Comment