परीक्षा नियंत्रक प्रो. आर.पी. राजेश के असामयिक निधन पर शोक सभा आयोजित
उक्त शोक सभा में उपस्थित कॉलेज के समस्त शिक्षकेत्तर कर्मी और कई शिक्षकों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और 2 मिनट का मौन रखा तथा लोगों ने मृत आत्मा के शोकाकुल परिवार को दुख सहन करने की प्रार्थना की.
विज्ञापनइस अवसर पर सचिव इंजीनियर प्रणव प्रकाश ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वर्गीय प्रोफ़ेसर आर.पी. राजेश की कार्य कौशलता सराहनीय थी. उन्होंने आगे कहा कि प्रोफेसर आर.पी. राजेश का असामयिक देहांत व्यक्तिगत तौर पर हमारे लिए और कॉलेज परिवार के लिए अपूर्णीय क्षति है. शोक सभा में आदर्श महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. अरुण कुमार, इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. रतन कुमार, डॉ अनंत कुमार, प्रो. रामचंद्र कुमार रमन, प्रो. सुशील कुमार, जय नारायण यादव, गजेंद्र प्रसाद यादव, सदानंद प्रसाद यादव, अरुण कुमार, बृजेश कुमार, सुरेंद्र प्रसाद यादव, अवधेश कुमार, उमेश कुमार, उमेश शर्मा, पृथ्वी लाल मंडल, विजय कुमार, रुपेश कुमार, मनोज कुमार, राम कुमार यादव, चंद्र कुमार, राजकिशोर मालाकार, सुशील कुमार, अशोक कुमार, सत्येंद्र प्रसाद यादव, देवेंद्र कुमार, विश्वनाथ चौधरी, धर्म लाल मंडल, कपिल देव कुमार, अमरेंद्र कुमार, गजेंद्र यादव, शत्रुघन यादव, प्रमोद चौधरी आदि उपस्थित थे.
Comments
Post a Comment