मुख्य पार्षद को सौंपा आठ सूत्री ज्ञापन

IMG_20230130_084417
मधेपुरा: वाम युवा संगठन एआईवाईएफ के जिला अध्यक्ष हर्ष वर्धन सिंह राठौर के नेतृत्व में संगठन के तीन सदस्यीय शिष्टमंडल ने नगर परिषद् की नव निर्वाचित मुख्य पार्षद कविता कुमारी साहा से उनके वेशम में मुलाकात कर बेहतर मधेपुरा के संबंध में आठ सूत्री मांगपत्र सौंपा और मधेपुरा के बेहतरी के लिए योजनाबद्ध पहल की मांग की. लगभग आधे घंटे तक चली वार्ता में मुख्य पार्षद कविता कुमारी साहा ने सभी बिंदुओं पर गम्भीरता से चर्चा करते हुए हर संभव पहल की वचनबद्धता दोहराई. संगठन के जिला अध्यक्ष हर्ष वर्धन सिंह राठौर, जिला सचिव सौरव कुमार, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शम्भु क्रांति ने सौंपे मांगपत्र में शहर में बने महापुरुषों के प्रतिमा स्थल की नियमित साफ सफाई, अस्त व्यस्त कूड़ेदान को व्यवस्थित करने, समय पर कूड़ा उठाव,नए बस स्टेंड को शुरू करने,शहर में मुख्य जगहों पर किराया सूची बोर्ड लगाने, स्वच्छ मधेपुरा के लिए जागरूकता अभियान चलाने, यहां वहां बैनर पोस्टर लगाने के कारण शहर की खूबसूरती को खराब करने जैसे बिंदुओं पर चर्चा की. 
                          विज्ञापन 


शहर में चौक चौराहों पर लगे महापुरुषों के प्रतिमा की अब होगी नियमित साफ सफाई


वार्ता के दौरान जिला अध्यक्ष हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने कहा कि बाजार में हर रोज साफ सफाई और कूड़े का उठाव होता है लेकिन विभिन्न चौक चौराहों पर स्थित महापुरुषों के प्रतिमा स्थल की साफ सफाई उनकी जयंती व पुण्यतिथि को छोड़ अन्य दिन बिल्कुल भी नहीं होती जिसके कारण प्रतिमा स्थल पर गंदगी का अंबार लगा रहता है. इस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए मुख्य पार्षद ने संबंधित कर्मी को तत्काल इस पर पहल का आदेश देते हुए कहा कि प्रतिमा स्थल की साफ सफाई लगातार होनी चाहिए वहीं उन्होंने कहा कि शहर को सुंदर व स्वच्छ बनाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से पहल कूड़ेदान को व्यवस्थित करने व कूड़ा उठाव नगर परिषद् की प्राथमिकता में हैं. 


नए बस स्टेंड को जल्द किया जाएगा शुरू


वार्ता में संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शम्भु क्रांति ने कहा कि पश्चिमी बायपास में करोड़ों की लागत से बना बस स्टेंड बहुत पहले पूरी तरह बन कर तैयार है लेकिन शुरू नहीं होने के कारण उसका कोई उपयोग नहीं हो पा रहा. इस मुख्य पार्षद ने जेई को बुला वस्तुस्थिति की जानकारी ली तो पता चला की टेंडर प्रक्रिया में कोई तकनीकी दिक्कत है. जिसपर उन्होंने अविलंब उसे दूर करते हुए शुरु करने का निर्देश दिया. उन्होंने संगठन को आश्वस्त किया कि हर सुविधाओं से लैस बस स्टेंड जल्द ही पूरी तैयारी के साथ शुरू होगा. संगठन की मांग पर उन्होंने आश्वस्त किया कि शहर में मुख्य स्थानों पर किराया सूची का बोर्ड तांगा जायेगा. 


मुख्य जगहों पर बनेंगे सुलभ शौचालय


मुख्य पार्षद के साथ वार्ता में जिला सचिव सौरव कुमार ने कहा कि मंधेपुरा एक तरफ विद्युत रेलवे इंजन कारखाना, मेडिकल कॉलेज, विश्वविद्यालय आदि के चलते राष्ट्रीय, अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना रहा लेकिन दूसरी तरफ शहर में आमजन के सुविधाओं का टोटा लगा है. सुलभ शौचालय का घोर अभाव है इसको लेकर लगातार मांग उठती रही लेकिन नगर परिषद् इसका समाधान देने में सफल नहीं रहा. इस पर मुख्य पार्षद ने इसे अत्यावश्यक बताते हुए संबंधित पदाधिकारी से मामले की जानकारी ली और संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर निर्देशित किया कि इस पर जल्द पहल हो।उपस्थित पदाधिकारियों व संगठन के सदस्यों के बीच विमर्श कर यह तय किया गया कि नगर परिषद् मुख्य रूप से कर्पूरी चौक, कॉलेज चौक, बस स्टेंड, भिरखी व मुख्य बाजार के मध्य में प्राथमिकता के आधार पर शौचालय निर्माण की रूपरेखा को अंजाम देगा यह शहर के लिए बहुत जरूरी हैै. 


वार्ता के क्रम में संगठन ने प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी किस्त में विलंब, व विभिन्न मुहल्लों में सड़क की खस्ता हालत में सुधार की मांग की जिसपर मुख्य पार्षद कविता कुमारी साहा ने कहा इन मुद्दों पर नगर परिषद् गंभीर है फरवरी महीने के प्रथम सप्ताह में पूर्व निर्धारित बैठक में इस पर कारगर निर्णय लिया जाएगा. मुख्य पार्षद के साथ वार्ता में संगठन ने मधेपुरा को सुंदर और स्वच्छ बनाने को लेकर अन्य कई बिंदुओं पर गम्भीरता से चर्चा करते हुए संगठन की ओर से हर संभव सहयोग का भी भरोसा दिलाया और नव निर्वाचित मुख्य पार्षद को बधाई देते हुए बदलाव की उम्मीद जताई.

(रिपोर्ट:- ईमेल)

Comments

Popular posts from this blog

दरोगा भर्ती परीक्षा: एक फर्जी परीक्षार्थी सहित कुल 3 गिरफ्तार

सनकी भाई ने दो भाइयों को मारी गोली, एक की मौत, दूसरा घायल।

समाजसेवी रमण झा के निधन से पुरैनी प्रखंड में शोक व्याप्त