Skip to main content

स्कॉलरशिप प्रतियोगिता में अक्षरा राज बनी जिला टाॅपर


स्कॉलरशिप प्रतियोगिता में अक्षरा राज बनी जिला टाॅपर

उदाकिशुनगंज,मधेपुरा/जिला स्तरीय प्राइड ऑफ मधेपुरा टैलेंट सर्च कम स्कॉलरशिप प्रतियोगिता परीक्षा में मदर्स प्राइड मांटेसरी स्कूल उदाकिशुनगंज कि चौथी क्लास की छात्रा अक्षरा राज ने जिला टॉप कर अपने गुरुजनों, परिजनों, ग्रामीणों सहित पुरे उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्रवासी का नाम रौशन किया है।

मधेपुरा कला भवन में बीएनएमयू के परीक्षा नियंत्रक आरपी राजेश ने अक्षरा राज को जिला टॉप करने पर 11 हजार रुपए का चेक, चमचमाती ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । अक्षरा राज मध्य विद्यालय मधुबन में कार्यरत शिक्षिका जूही अंशु की 11 वर्षीय सुपुत्री है। अक्षरा राज के पिता सुनील कुमार पासवान ने बताया कि पूरे जिले में 50 से अधिक सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों के बच्चों ने स्टडी सागर द्वारा आयोजित स्कॉलरशिप प्रतियोगिता परीक्षा में हिस्सा लिया था जिसमें अक्षरा राज ने जिले भर में प्रथम स्थान प्राप्त कर उदाकिशुनगंज अनुमंडलवासियों का नाम रौशन किया है।

                             विज्ञापन 

इस अवसर पर मदर्स प्राइड मांटेसरी स्कूल के निदेशक चंदन कुमार गुप्ता, प्रधानाध्यापिका पिंकी कुमारी, प्रबंध निदेशक निकिता कुमारी, अवकाश प्राप्त शिक्षक मेदनी पासवान, एनटीपीसी कहलगांव के इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर दिलीप कुमार, शिक्षिका सुलेखा कुमारी, एचएम रीता कुमारी, शिक्षक कुणाल किशोर, सनोज कुमार, निर्मल कुमार आदि ने अक्षरा राज को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।


By:Prashant Kumar 

    Comments

    Popular posts from this blog

    दरोगा भर्ती परीक्षा: एक फर्जी परीक्षार्थी सहित कुल 3 गिरफ्तार

    सनकी भाई ने दो भाइयों को मारी गोली, एक की मौत, दूसरा घायल।

    समाजसेवी रमण झा के निधन से पुरैनी प्रखंड में शोक व्याप्त