Posts

Showing posts from December, 2022

नये वर्ष में आरओबी निर्माण का काम होगा शुरू, रेलवे ढाला पर जाम से मिलेगा निजात: सांसद

Image
नये वर्ष में कर्पूरी चौक से आगे भीरखी जाने वाली सड़क में आरओबी निर्माण का काम शुरू हो जायेगा । आरओबी निर्माण से रेलवे ढाला पर नियमित रूप से लगने वाले जाम से निजात मिलेगा। यह बातें मधुपुरा लोकसभा क्षेत्र के सांसद दिनेशचंद्र यादव ने भीरखी में नगर परिषद क पूर्व उपमुख्य पार्षद रामकृष्ण यादव के आवास पर पत्रकार सम्मलन में कही। उन्होंने कहा कि आरओबी निर्माण को लेकर जल्द ही प्रशासनिक स्वीकृति भी मिल जायगी। सांसद ने कहा कि 37 करोड़ की राशि रेलवे देगी और शेष राशि बिहार सरकार की ओर से दी जायगी।  उन्होंने कहा कि सुखासन, पतरघट, धबोली, ग्वालपाड़ा, बिहारीगंज सहित अन्य जगहों पर जाने वाले लोगों को भीरखी रेलवे ढाला पर जाम की समस्याओं से लगातार जूझना पड़ता है। इतना ही नहीं आवश्यक काम से जाने वाले लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि सहरसा में रेलवे का एक वाशिंग पिट कार्यरत है। उसी तरह मधेपुरा में भी रेलवे का एक वाशिंग पिट के निर्माण के लिए भी रेल मंत्रालय से प्रयास किया जा रहा है। सांसद ने कहा कि ट्रेनों की संख्या बढ़ाने के लिए भी प्रयास किया जा रहा है।  सांसद ने खोपैती गांव जाकर

मोटरसाइकिल और ऑटो की टक्कर में दो घायल

Image
मुरलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र मैं ऑटो चालक ने मोटरसाइकिल वाले को मारी ठोकर, दो घायल कुमारखंड के चंडी स्थान से मुरलीगंज बाजार आ रहे मोटरसाइकिल सवार की एनएच 107 पर बाजार से वापस जा रहे ओटो के सामने आमने-सामने की टक्कर हो गई. जिसमें  मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में लोगों ने उठाकर मोटरसाइकिल सवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरलीगंज लाया. मौके पर मौजूद डॉक्टर लाल बहादुर ने बताया कि मो जब्बार उम्र 52 वर्ष पिता मोहम्मद अकरम के दाहिने कंधे की हड्डी  फ्रैक्चर है. दूसरे कैलु यादव उम्र 34 वर्ष पिता  मतनारायण यादव पैर की उंगलियां फ्रैक्चर हुई है. दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए अनुमंडलीय अस्पताल मधेपुरा भेज दिया गया है.

आयकर विभाग की छापेमारी के बाद हीरो शो रूम के प्रोप्राइटर अशफाक आलम ने दी जानकारी

Image
गत 28 और 29 दिसंबर को मधेपुरा के हीरो शो रूम यूनिक हीरो, सुपौल के अनस हीरो समेत शो रूम के प्रोप्राइटर अशफाक आलम के आवास पर आयकर विभाग की छापेमारी के दौरान मधेपुरा में लोगों को इसके बारे में जानने की खासी दिलचस्पी देखी गई, परन्तु छापेमारी के दौरान या इसके बाद भी आयकर अधिकारियों की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आने से बहुत कुछ स्पष्ट नहीं हो रहा था. आयकर विभाग की जांच के बाद आज हीरो शो रूम के प्रोप्राइटर अशफाक आलम ने मामले की पूरी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आयकर विभाग द्वारा सर्वे के दौरान मेरे प्रतिष्ठान के एकाउंटिंग एवं सभी वित्तीय लेनदेन की पारदर्शिता सामने आई है. दो दिन तक विभाग द्वारा सभी बिंदुओं पर व्यापक जांच की गई. अब मेरे मकान व प्रतिष्ठान पर आयकर विभाग की जांच खत्म हो गई है. आयकर विभाग की ऐसी कार्रवाई से देश की अर्थ व्यवस्था मजबूत होती है और हम जैसे व्यापारियों को इमानदारी से काम करने का हौसला मिलता है. आगे उन्होंने बताया कि कोसी प्रमंडल में मेरा प्रतिष्ठान आयकर एवं जीएसटी टैक्स भरने में प्रथम स्थान पर है. टैक्स चोरी हम लोगों ने कभी नहीं की है. यही कारण है कि इस पूरे प्रक्रि

मद्यनिषेध विभाग के छापामारी अभियान में कई गिरफ्तार, अवैध चुलाई शराब बरामद

Image
मद्यनिषेध मधेपुरा द्वारा मद्यनिषेध सहरसा व सुपौल के साथ संयुक्त छापामारी अभियान के तहत मधेपुरा  थाना क्षेत्र के गोसाई टोला, वार्ड नं 04  में छापामारी कर 0.400 लीटर अवैध कफ सीरप बरामद कर नन्दन कुमार को  गिरफ्तार किया.  महेशुआ, वार्ड नं 11 में छापामारी कर 4.500 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद कर सदानन्द ऋषिदेव को  गिरफ्तार किया, सहुगढ मोरकाही, वार्ड नं 05 में छापामारी कर 4.500 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद कर ओम प्रकाश यादव को  गिरफ्तार किया, बुधमा, वार्ड नं 10 में छापामारी कर 14.000 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद कर अनारवती देवी को गिरफ्तार किया, आजाद टोला, वार्ड नं 07 में छापामारी कर 3.750 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद कर मो० असलम को  गिरफ्तार किया. मानिकपुर, वार्ड नं 01 में छापामारी कर 2.000 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद कर लंकेश कुमार को  गिरफ्तार किया.  सिंघेश्वर थाना क्षेत्र के सुखासन, वार्ड नं 07  में छापामारी कर 6.000 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद कर संजय पासवान को गिरफ्तार किया,  गोरिपुर, वार्ड नं 14 में छापामारी कर 3.000 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद कर दीपक मंडल को गिरफ्तार किया, मुरलीगंज थाना क्षेत्

बिजली के शार्ट सर्किट से घर में आग लगने से 8 वर्षीया बच्ची की जलने से मौत

Image
मधेपुरा जिले के कुमारखंड थाना क्षेत्र के इसराइन कला पंचायत स्थित जोरावरगंज में देर रात बिजली के शार्ट सर्किट से लगी भीषण आगजनी की घटना में 8 वर्षीया लड़की का जलने से मौत गई। आग लगने की घटना में  4 परिवारों के चार घर, घर में रखे लाखों रुपए की संपत्ति एवं 6 बकरी भी जलकर राख हो गए । एक दमकल और स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।  शनिवार रात में हुई इस घटना में जोराबरगंज गांव निवासी मोहम्मद रफीक का एक आवासीय घर, घर में रखे बर्तन, फर्नीचर का सामान समेत हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गया। जबकि निजाम का एक  घर ,बर्तन कपड़ा, फर्नीचर का सामान जलकर राख हो गया। वहीं सहाना खातून का एक घर, घर में रखकर फर्नीचर का सामान 20 हज़ार नकद समेत जेवरात जलकर राख हो गया। जबकि नजराना खातून का एक  घर सहित हज़ारों की संपत्ति जलकर राख हो गई। नजराना खातुन के  घर में सो रही उनकी नतिनी तजरीना परवीन ( 8 वर्ष) आग की चपेट में आने से पूरी तरह से जल गई। जलने  की वजह से तजरीना खातून की मौत हो गई।  स्थानीय ग्रामीणों ने आगजनी की सूचना दमकल और कुमारखंड पुलिस को दी। दमकल घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय ग्रामीणों के स

जिससे वार्ड के चुनाव में हार गई थी आज उसको हराकर बन गई मुख्य पार्षद, मुरलीगंज नगर पंचायत से सर्जना सिद्धि निर्वाचित

Image
मधेपुरा /   जिले का सबसे मजबूत और बड़ा राजनीतिक घराने की बहू सृजना सिद्धि मुरलीगंज नगर पंचायत से मुख्य पार्षद पद के लिए निर्वाचित हुई है जबकि दूसरे स्थान पर बबिता देवी रही । पिछले नगर निकाय चुनाव में सृजना सिद्धि चेयरमैन रहते पार्षद पद के लिए बबिता देवी से हार गई थी। समर्थकों का ऐसा मानना है कि पुनः सर्जना सिद्धि ने मुख्य पार्षद से निर्वाचित होकर हार का बदला ले लिया है । घोषित किए गए परिणाम के अनुसार मुरलीगंज नगर पंचायत के मुख्य पार्षद पद के लिए सर्जना सिद्धि को 4198 मत प्राप्त हुए जबकि निकटतम प्रतिद्वंदी रही बबिता देवी को 3951 मत प्राप्त हुआ और तीसरे स्थान पर रहे प्रत्याशी दिनेश मिश्रा को 3062 मत प्राप्त हुआ । गौरतलब हो कि सर्जना सिद्धि मधेपुरा जिले की सबसे मजबूत और बड़े राजनीतिक घराने मधेपुरा जिला परिषद अध्यक्ष मंजू देवी की बहू और बड़ी तेजी से युवाओं में अपनी पैठ बनाने में सफल हो रहे युवा नेता मुरलीगंज नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन श्वेत कमल उर्फ बौआ यादव की भाभी है । आपको बता दें कि मधेपुरा जिला परिषद अध्यक्ष मंजू देवी के परिवार में उनके पति प्रकाश नारायण यादव बिहारीगंज जि

कंपकपाती ठंड ने लोगों की समस्या बढ़ाया, अगले चार दिन तक खराब मौसम रहने का है अनुमान

Image
मधेपुरा/ जिले में बढ़ती ठंड ने लोगों की समस्या बढ़ा दी है खासकर बुजुर्गों को बेहद ही ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। शुक्रवार को घना कोहरा और कंपकपाती ठंड ने लोगों को घर में दुबक ने के लिए मजबूर कर दिया सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा जबकि आसपास अलाव जलते दिखे। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो आने वाले चार- पांच दिनों तक यह स्थिति बनी रहेगी. ऐसे में पछिया हवा और कोहरे के साथ कड़ाके की हाड़ कंपाने वाली ठंड से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. लोग ठंड से जान बचाने के लिए घर में दुबकने की मजबूर हो गए हैं लगातार धूप नहीं निकलने से शुक्रवार को भी दिनभर कुहासा छाया रहा. बाजार में गर्म चीजों की बढ़नी लगी मांग: ठंड की वजह से अब बाजारों में गर्म कपड़े और वस्तुओ की मांग बढ़ने लगी है.हीटर,गीजर जैसे सामानों की डिमांड बढ़ गई है. मौसम के बदले मिजाज से बाजार में रजाई व कंबल की मांग भी जोर पकड़ने लगी है ।मौसम के करवट बदलते ही लोगों ने बाजार में रजाई व कंबल की खरीदारी करनी शुरू कर दी है.

जमीन के अन्दर 7 फीट नीचे छुपा कर रखा था ट्रैक्टर, बाप-बेटे सहित 5 गिरफ्तार

Image
मधेपुरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है जहाँ पुलिस ने मधेपुरा शहर में चोरी हुए एक ट्रैक्टर ट्रेलर बरामद करते हुए इस घटना में शामिल पांच बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया है। इस बावत जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ अजय नारायण यादव ने बताया कि बीते 25 दिसंबर के मध्य रात्रि में मधेपुरा शहर अन्तर्गत भिरखी वार्ड नं .-25 स्थित संजय कुमार यादव के दरवाजे पर लगी ट्रेक्टर ट्रेलर सहित अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लिये जाने की घटना हुई थी। जिस सन्दर्भ में मधेपुरा थाना में मामला दर्ज करते हुये त्वरित गति से अनुसंधान प्रारंभ किया गया।  इस कांड के सफल उदभेदन हेतु पुलिस अधीक्षक मधेपुरा के निर्देशानुसार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर मधेपुरा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था, जिसमें मधेपुरा थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष पु०अ०नि० देवेन्द्र ठाकुर, स०अ०नि० लक्ष्मण राम एवं थाना रिजर्व गार्ड, पु०अ०नि० सियावर मंडल, थानाध्यक्ष शंकरपुर एवं उनकी टीम, टेकनिकल सेल के सदस्य एवं कमांडो दस्ता शामिल थे।  इस टीम के द्वारा त्वरित गति से अनुसंधान प्रारंभ कर शंकरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम - सिरसिया, वार्ड नं.- 0

प्रधानमंत्री की मां के निधन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि

Image
मधेपुरा:  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां का निधन होने पर भाजपा कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी की मां की फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि ऐसी माता को बार- बार नमन करते है. जिन्होंने एक ऐसे पुत्र को जन्म दिया है जो भारत देश का नेतृत्व कर रहें है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता 100 साल की थी. उनका निधन सुबह 3:30 बजे अहमदाबाद के अस्पताल में हो गया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री की मां के निधन पर दुख जताया.  उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के लिए यह दिन काफी तकलीफ भरा है. सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने 2 मिनट का मौन धारण कर प्रधानमंत्री की मां को श्रद्धांजलि अर्पित की. मौके पर  जिलाध्यक्ष स्वदेश कुमार,  पूर्व जिलाध्यक्ष महादेव चौधरी, जिलाध्यक्ष महामंत्री जटाशंकर कुमार, जिलाध्यक्ष उपाध्यक्ष गुलज़ार कुमार बंटी, दिलीप सिंह, जिला संयोजक आई. टी. सेल अभिषेक कुमार साह, कार्यालय मंत्री राजीव यादव, चुनाव आयोग प्रकोष्ठ जिला संयोजक मणीन्द्र दास, मंडल अध्यक्ष मधेपुरा ग्रामीण पश्चिमी द

शांतिपूर्वक संपन्न हुआ सिंहेश्वर नगर पंचायत चुनाव, सुरक्षा की रही पुख्ता व्यवस्था

Image
सिंहेश्वर नगर पंचायत क्षेत्र में मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद एवं वार्ड पार्षद का चुनाव जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के चुस्त-दुरुस्त रवैये के कारण शांतिपूर्ण संपन्न हुआ.  सिंहेश्वर नगर पंचायत के 12 वार्डों में वार्ड पार्षद पद के लिए 93 प्रत्याशी, मुख्य पार्षद पद के लिए 12 प्रत्याशी एवं उप मुख्य पार्षद पद के लिए 17 प्रत्याशियों का मतदाताओं ने किस्मत ईवीएम के अंदर बंद कर दिया. इन 122 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतदाताओं ने कर दिया है, जिसका परिणाम शुक्रवार को सुनाया जायेगा .  चुनाव के दौरान सर्द पछुवा हवा के बीच सिंहेश्वर नगर पंचायत की सरगर्मी देखते ही बन रहा था. सभी पूरे दिन मतदान का प्रतिशत जानने को उत्सुक दिखे तथा किस प्रत्याशी के पक्ष में अधिक वोट डाला जा रहा है, यह भी जानकारी लेते रहे. नवगठित नगर निकाय क्षेत्र में मतदाताओं में दिखा अधिक उत्साह पुराने नगर निकाय की तुलना में नवगठित नगर निकाय में मतदाताओं का उत्साह मतदान के प्रति अधिक रहा. सुबह नौ बजे तक 14.53%  11 बजे 27.87 प्रतिशत, एक बजे 42.61प्रतिशत वहीं तीन बजे 59.18 प्रतिशत मताधिकार का प्रयोग हो गया था जिसमें तीन बजे तक कु

मुरलीगंज नगर पंचायत चुनाव: कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण माहौल में मतदान हुआ संपन्न

Image
मुरलीगंज नगर पंचायत से 11 मुख्य पार्षद पद के लिए, आठ प्रत्याशी उप मुख्य पार्षद और 64 प्रत्याशी वार्ड सदस्य पद के लिए अपना भाग्य आजमा रहे थे.  मुरलीगंज मे नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न हो गया। आज सुबह 7:00 बजे से मतदान के लिए मुरलीगंज नगर पंचायत में 30 मतदान केंद्र बनाए गए।  कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण माहौल में मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया सुबह 7:00 बजे से मतदान कार्य प्रारंभ हुआ शीतलहर के बावजूद भी मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिला । चुनाव में किसी भी प्रकार का कोई व्यवधान उत्पन्न ना हो इसके लिए दिनभर मुरलीगंज में एसडीएम नीरज कुमार एसडीपीओ अजय नारायण यादव डीडीसी नितिन कुमार सिंह सहित अन्य आला अधिकारियों के द्वारा दल बल के साथ सभी बूथों का निरीक्षण किया जा रहा था.  नगर पंचायत चुनाव में मुरलीगंज नगर पंचायत से 11 मुख्य पार्षद पद के लिए, आठ प्रत्याशी उप मुख्य पार्षद और 64 प्रत्याशी वार्ड सदस्य पद के लिए अपना भाग्य आजमा रहे थे जिन के भाग्य का फैसला आज ईवीएम में बंद हो गया. शांतिपूर्ण मतदान के लिए थी चौकस व्य

मधेपुरा के जाने-माने कारोबारी हीरो शोरुम के मालिक असफाक आलम के घर और शोरुम पर इनकम टैक्स का छापा

Image
मधेपुरा । हीरो मोटर साईकिल के मधेपुरा सहरसा और सुपौल के डीलर और यूनिक हीरो के मालिक अशफाक आलम के मधेपुरा सहरसा और सुपौल के विभिन्न ठिकानों पर इनकम टेक्स डिपार्टमेंट की छापेमारी आज सुबह से शुरू हो गई है।   मधेपुरा मस्जिद चौक स्थित उनके घर, बायपास रोड स्थित उनके शोरुम और एफसीआई गौदाम के निकट उनके वर्कशॉप पर आज सुबह करीब 9 बजे से छापेमारी की जा रही है। बताया जाता है कि करीब 9 बजे 10 की संख्या में इनोवा, तवेरा जैसी गाड़ी से 40 से 50 की संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंचे इनकम टेक्स के अधिकारी एक साथ मधेपुरा में अशफाक आलम के तीन ठिकानों घर , शोरुम और वर्क शॉप पर छापेमारी शुरू कर दी।  इस दौरान जो भी कर्मी आते गए उन्हें अन्दर में ही रखा जाने लगा। जो ग्राहक बाइक लेने या सर्विसिंग के लिए आए उन्हें अगले दो दिन बाद आने की बात अधिकारीयों द्वारा कही गई। आईटी के अधिकारी इस दौरान मीडिया से किसी तरह कि बात करने से बचाते दिखे। लोगों ने बताया कि आईटी की यह छापेमारी अशफाक आलम के सहरसा और सुपौल हीरो शोरुम पर भी चल रही है। आईटी रेड की सूचना के बाद अशफाक आलम के घर और शोरुम के बाहर लोगों की भीड़ भी देखि जा रही ह

सिंहेश्वर में मुख्य पार्षद की एक प्रत्याशी पर गोली चलने की चर्चा

Image
सिंहेश्वर नगर निकाय चुनाव में मंगलवार को वोटर से मिलने के दौरान मुख्य पार्षद के प्रत्याशी कोमल कुमारी पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा गोली चलाने की बात कही। जिसके कारण प्रत्याशी कोमल कुमारी बेहोश हो गई। जिसे आनन फानन में सीएचसी सिंहेश्वर ले जाया गया। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद जेएनकेटी मेडिकल कालेज भेज दिया गया।  इस बावत थानाध्यक्ष अरूण कुमार ने बताया की सूचना मिली है। अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है। मामले की जांच कर दोषी व्यक्ति पर कारवाई की जायेगी।  इस घटना से नगर पंचायत में चुनावी हलचल तेज हो गई है। कोई इसे मधेपुरा के चुनाव जोड़ कर सहानभूति वोट अर्जित करने की बात कह रहा है। फिलहाल चौक चौराहों पर इस मामले को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है।

सेंट्रल बैंक में चोरी का किया प्रयास, शटर काटने में विफल चोर खिड़की तोड़ अंदर घुसे

Image
बैंक का शटर काटने में विफल हुए चोर खिड़की तोड़ अंदर घुसे लेकिन नहीं तोड़ पाए लॉकर. पुरैनी मुख्यालय बाजार स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में बीते रात अज्ञात चोरों ने पहले बैंक के मुख्य शटर को कटर मशीन से काटने की कोशिश की जिसमें विफल होने के बाद चोरों द्वारा बैंक की खिड़की को तोड़कर अंदर प्रवेश कर बैंक में चोरी की कोशिश की गई जिसमें वे विफल रहे. इस बावत जानकारी देते हुए सहायक शाखा प्रबंधक नीरज कुमार ने बताया कि सफाई कर्मी जब सुबह बैंक की सफाई के लिए आए तो देखा कि मुख्य दरवाजे पर एक गैस सिलेंडर और कटर मशीन रखी हुई है. जिसकी सूचना मिलने पर पुरैनी पुलिस को सूचित किया गया और जब पुरैनी पुलिस की मौजूदगी में बैंक का शटर खोला गया तो देखा की चोरों द्वारा पश्चिम दिशा की खिड़की को तोड़कर अंदर प्रवेश किया गया था और जब सीसीटीवी खंगाला गया तो पाया के एक चोर खिड़की के अंदर प्रवेश करता है और उसके हाथ में लोहे का एक रॉड है और वह करीब 20 मिनट तक कैश काउंटर और इधर उधर अलमीरा खंगलाता है और लॉकर को भी छूता है लेकिन लॉकर को तोड़ने में विफल रहता है और भाग जाता है. वहीं थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने ब

BSSC पेपर लीक: बिहार में दारोगा का बेटा मोबाइल लेकर कैसे घुस गया सेंटर ? धराने में मददगार बनी नयी तकनीक !

Image
बिहार के BSSC पेपर लीक मामले का खुलासा आर्थिक अपराध इकाई ने एक ही दिन में कर दिया. इसमें कोडिंग की नयी व्यवस्था बेहद कारगर साबित हुई. लेकिन बड़ा सवाल ये है कि आखिर इतनी आसानी से आरोपित मोबाइल लेकर... Bihar paper leak: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) की तृतीय स्नातक स्तरीय परीक्षा के पेपर लीक मामले (Bihar SSC Paper Leak) में कार्रवाई जारी है. पेपर लीक करने के आरोप में एक दारोगा के बेटे को गिरफ्तार किया गया है. पेपर लीक मामले के तार प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल कराने वाले गिरोह से भी जुड़ सकते हैं. इस बीच ये बड़ा सवाल सामने उठा है कि आखिर इतनी आसानी से युवक मोबाइल लेकर कैसे अंदर प्रवेश कर गया. दारोगा का पुत्र गिरफ्तार बीएसएससी पेपर लीक मामले में बेतिया में तैनात दारोगा का पुत्र गिरफ्तार किया. पेपर लीक करने वाले अजय के पिता बेतिया थाने में दारोगा के पद पर तैनात हैं. उनकी ड्यूटी भी बेतिया के एक परीक्षा केंद्र पर थी. लेकिन वो इस बात से अंजान थे कि उसी समय उनका बेटा एक कलंक कथा लिखने की तैयारी में है. अजय कुमार सॉल्वर गैंग का सदस्य है और इससे पहले भी वो कई अभ्यर्थियों को डिवाइस

गरीबों के बीच किया कंबल का वितरण

Image
मधेपुरा:  ठंड एवं शीतलहर को देखते हुए गरीबों, बुजुर्गों और असहाय लोगों के बीच जिला प्रशासन की ओर से नेतृत्व डीडीसी नील नितिन सिंह में सामाजिक सुरक्षा के तहत जिला मुख्यालय क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर गरीब व असहायों के बीच कंबल का वितरण किए. इस दौरान डीडीसी ने कहा कि सर्दी का प्रकोप इनदिनों लोगों को झेलना पड़ रहा है. दिन में भी बादल छाए रहने से ठंड बढ़ गई है. जबकि रात में हालात और भी ज्यादा खराब हो रही है. ऐसे में लोगों को सर्दी से बचाव को कंबल का वितरण किया गया.  उन्होंने कहा कि गरीब के चेहरे में खुशी देख कर आत्म संतुष्टि होती है. कंबल पाकर गरीबों के चेहरे पर खुशी के भाव स्पष्ट देखे जा सकते थे. वहीं डीडीसी ने शहर के कई स्थानों पर जाकर सर्दी से ठिठुरते लोगों को कंबल ओढ़ाकर राहत प्रदान किया. कंबल पाने वालों में बड़ी संख्या में महिलाएं भी थी. मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी, डीपीओ, आईसीडीएस, सहायक निदेशक जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग यस्शवी, बुनियाद कर्मी विक्रम सोनी, प्रमोद कुमार, अजय कुमार, सामाजिक सुरक्षा के कर्मिगण प्रधान लिपीक सत्येन्द्र ठाकुर, राजीव कुमार, रबी कुमार आदि मौजू

ऑटो और मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल

Image
ऑटो और मोटरसाइकिल के आमने-सामने की टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से हुए घायल. जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है इलाज. एक को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया  मिली जानकारी के अनुसार जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज से दवा लेकर ऑटो से अपने घर लौटने के दौरान मधेपुरा-सिंहेश्वर मुख्य मार्ग में एनएच 106 सबैला स्कूल के समीप एक सिंहेश्वर की ओर से आ रही बाईक सवार ने ऑटो को सामने से टक्कर मार दिया. जिसमें बाईक सवार और ऑटो पर सवार 2 व्यक्ति घायल हो गया. ऑटो पर सवार झिटकिया वार्ड नंबर 4 निवासी अब्दुल खालिद का इलाज जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. वहीं बाईक सवार भवानीपुर वार्ड नंबर 4 निवासी मंतोष रजक के सर में चोट लगने से उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है. जिसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.  इलाजरत 15 वर्षीय घायल अब्दुल खालिद ने बताया कि वह मेडिकल कॉलेज अस्पताल से दवाई लेकर अपने घर झिटकिया ऑटो से जा रहे थे. उसी क्रम में सबैला स्कूल के समीप सामने से आ रही एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने ऑटो में ठोकर मार दिया. जिसमें वह ऑटो से गिर कर घायल हो गया.

मधेपुरा में उत्पाद विभाग का एक्शन:3 महिला सहित 14 शराब कारोबारियों को किया गिरफ्तार, 70 लीटर शराब बरामद

Image
उत्पाद विभाग चला रहा है छापेमारी अभियान मधेपुरा में मध निषेध एवं उत्पाद विभाग के द्वारा शराब कारोबारियों के खिलाफ लगातार विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौर में विशेष छापेमारी अभियान चलाते हुए उत्पाद विभाग ने जिले के अलग अलग क्षेत्रों से तीन महिलाओं समेत 11 पुरुष यानी कुल 14 शराब कारोबारियों को 70 लीटर देशी व विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है। उत्पाद अधीक्षक सुरेंद्र प्रसाद ने दी जानकारी इस बाबत जानकारी देते हुए मधेपुरा उत्पाद अधीक्षक सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग द्वारा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र अंतर्गत लगातार विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। जहां इस दौरान उत्पाद विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है।उन्होंने बताया कि इस छापेमारी के दौरान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र अंतर्गत छापेमारी कर तीन महिलाओं समेत 11 पुरुष यानी कुल 14 शराब कारोबारियों को 70 लीटर देशी व विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा शराब बेचने के आरोप में पकड़ाए गए सभी कारोबारियों को न्यायालय के समक्ष पेश करते हुए सभी को जेल भेजा जाएगा। उत्पाद अधीक्षक ने

कलाकारों को प्रमाण-पत्र के साथ टीएडीए देने की मांग

Image
मधेपुरा:  जिला युवा महोत्सव में संगत कलाकारों को प्रमाण-पत्र व टीए, डीए नहीं मिलने को लेकर युवा गायक सुनीत साना ने डीएम को पत्र लिखा है. उन्होंने लिखे पत्र में कहा है कि 9 व 10 दिसंबर को कला भवन में जिला युवा महोत्सव का आयोजन हुआ. जिसमें संगत कलाकारों को प्रमाण पत्र व टीए, डीए नहीं दिया गया. इस संबंध में कलाकारों ने शिकायत भी की, लेकिन कोई संज्ञान नहीं लिया गया. संगत कलाकार को प्रमाण पत्र व टीए, डीए नहीं देने के संबंध में कोई चर्चा व निर्णय नहीं लिया गया था.  युवा महोत्सव से जुड़े जिला, राज्य व राष्ट्रीय युवा महोत्सव के नियमावली में साफ है कि सफल ही नहीं बल्कि भाग लेने वाले सभी कलाकारों को सहभागिता या प्रतिभाग प्रमाण पत्र सहित टीए व डीए संगत कलाकारों को दिया जाता है. मधेपुरा में भी पूर्व के वर्षों में महोत्सवों के आयोजन में सभी को प्रमाण पत्र व टीए, डीए, लंच बॉक्स सम्मानपूर्वक दिया जाता रहा है. बिना बैठक के निर्णय अथवा केंद्र व राज्य सरकार के निर्देश के यह घटना निंदनीय है.  इससे कलाकारों का मनोबल ही नहीं घटेगा, बल्कि युवा महोत्सव के प्रति युवा प्रतिभाओं का आकर्षण भी घटेगा. वैसे भी बैठक